उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….* 16.08.2024

➡लखनऊ- यूपी उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों का एलान जल्द, बसपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है, मझवा सीट पर दीपू तिवारी को बना सकते हैं प्रत्याशी, सार्वजनिक मंच से उनके नाम का ऐलान हो सकता है, आज से विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम तय किये गये हैं, मंडल के पदाधिकारी प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे, 18 अगस्त को फूलपुर में कार्यक्रम आयोजित होगा.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकॉर्ड, लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक सीएम बनने का रिकॉर्ड , सीएम से अखिलेश, मुलायम और मायावती हुईं पीछे, योगी यूपी में लंबे समय तक कार्यकाल वाले सीएम बने, योगी के नेतृत्व में पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी, नोएडा न जाने का भ्रम भी सीएम योगी ने तोड़ा था , नोएडा जाने से कुर्सी चली जाने का मिथक तोड़ा था.

➡मेरठ – बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मेरठ बंद, बीजेपी नेताओं, व्यापार संघ,हिंदूवादी संगठनों का आह्वान, शहर के कई छोटे-बड़े स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी की गई, बुढ़ाना गेट से कमिश्नरी चौराहे तक निकला जाएगा शांतिमार्च, कई हजार लोगों की भीड़ शांतिमार्च में शामिल होने आएगी, बुढ़ानागेट मंगलपांडे मूर्ति पर 10 बजे से जुटना शुरू होगे लोग़, IMA, बार एसोशिएसन समेत कई वर्गों का मार्च को समर्थन, शहर के पेट्रोल पंप, अस्पताल, क्लीनिक को भी बंद किया गया, शांतिमार्च के मद्देनजर शहर में चाक-चौबंद की गई सुरक्षा.

➡नोएडा – कल महिला पत्रकार से अभद्र बात करने का मामला, नोएडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार , कल कैब का इंतजार कर रही महिला से ‘रेट’ पूछा था, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा, मुजफ्फरनगर निवासी अश्वत पाल और विपिन सिंह अरेस्ट, कल से ये मामला इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा था, अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके ये मामला उठाया था, नोएडा पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है

➡एटा – झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक और महिला की जान, परिजनों ने महिला को डिलीवरी के लिए कराया था भर्ती, परिजनों ने महिला को राधे-राधे हॉस्पिटल में किया था भर्ती, मृतका के भाई ने झोलाछाप डॉक्टर पर लगाया आरोप, गलत दवा और खराब खून चढ़ाने का लगाया आरोप, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, महिला की मौत के बाद डॉक्टर आस्पताल बंद कर फरार, थाना कोतवाली नगर के गांव उद्देतपुर की घटना

➡कन्नौज – नवाब सिंह यादव पर किशोरी से रेप का मामला , आरोपी की अंतरिम बेल की मांग पर सुनवाई आज , कन्नौज जिला कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई, पुलिस किशोरी की बुआ को नहीं कर पाई गिरफ्तार, मुकदमें में उसका नाम भी शामिल किया गया था, किशोरी के परिजनों की तहरीर के बाद दर्ज हुआ था केस, SOG, सर्विलांस समेत पुलिस की 6 टीमें कर रहीं तलाश

➡हरदोई- अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड से जुड़ी खबर, हत्याकांड का सातवां अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट , प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या, सातवें अभियुक्त राजवीर महावत की पुलिस से मुठभेड़, हत्या कराने की सुपारी लेने वाले की तलाश जारी, अभियुक्त रामू महावत की पुलिस कर रही तलाश, हरदोई बार एसोसिएशन की 15 दिनों से हड़ताल, अधिवक्ता के परिजनों को मुआवजा देने की मांग.

➡फर्रुखाबाद – ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में मारी जोरादर टक्कर, टक्कर से बिजली के 2 पोल टूटकर सड़क पर गिरे , पोल गिरने से सड़क पर खड़े रहागीर बाल-बाल बचे, एक युवक गंभीर घायल, युवक में अस्पताल में भर्ती, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व चालक को पुलिस के हवाले किया , थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के सिंरोली जसमई मार्ग की घटना.

➡बागपत- जन्मदिन पर अक्षय को गोली मारने का मामला, पुलिस ने आरोपी विक्की को किया गिरफ्तार, आरोपी विक्की के पास से तमंचा किया बरामद, विक्की और आयुष ने मारी थी अक्षय को गोली, गोलीकांड में आरोपी आयुष फरार, तलाश जारी, जन्मदिन पार्टी में शराब पीने के दौरान विवाद, बड़ौत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की.

➡अम्बेडकरनगर- स्कूली छात्र और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल , पहले स्कूल के बाहर छात्र ने टीचर को जमकर पीटा , गुस्से में टीचरों ने बंद कमरे में छात्र को पीटा, स्कूल के बाहर और अंदर मारपीट, CCTV फुटेज वायरल, दोनों तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के डॉ.एके पब्लिक स्कूल का मामला.

➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग में 2 कार सवार 4 बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश शादाब-शहजाद घायल, दो बदमाश मुकीम व रिजवान ने किया सरेंडर, बदमाशों से दो कार, दो तमंचे, कारतूस बरामद, चारों बदमाशों पर लूट-चोरी के 32 मुकदमे दर्ज, सिविल लाइन के सिंधावली अंडरपास का मामला.

➡संभल – कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा पर ठगी का आरोप, युवक ने लगाया साढ़े पांच लाख की ठगी का आरोप, एक महिला सहित विजय शर्मा पर ठगी का आरोप, रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का आरोप, पीड़ित की तहरीर पर महिला,विजय शर्मा पर केस दर्ज, संभल कोतवाली का मामला.

➡बस्ती- सरयू के जलस्तर घटने के दौरान कटान शुरू, पिछले वर्ष नदी की धारा गांव से 200 मीटर थी दूर, अब नदी की धारा गांव से मजह 50 मीटर के करीब दूर, ग्रामीणों में सरयू का कहर देखकर दहशत में ग्रामीण, अभी तक गांव की सुध लेने नहीं पहुंचे कोई भी जिम्मेदार, कुदरहा ब्लॉक के मद्रहवा बैडारी आहेतमली गांव का मामला.

➡गोंडा – गोंडा-लखनऊ रोड पर दो बसों में टक्कर , चीनी मिल और स्कूली बस में टक्कर, दो बसों की टक्कर में 1 बच्चा गंभीर घायल, सूचना पर मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावक, परिवहन विभाग के अधिकारी भी चौकी पहुंचे, शहर के एम्स स्कूल की बताई जा रही एक बस, जबकि मैजापुर चीनी मिल की एक प्राइवेट बस, गोंडा के बालपुर चौकी क्षेत्र का मामला.

➡ललितपुर- स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर , छत से टपकते पानी के बीच संचालित हो रही कक्षाएं, ग्राम पंचायत निधि,कायाकल्प योजना बजट का बंदरबाट, स्कूल निर्माण में भ्रष्टाचार, प्रधानाचार्य ने की अनदेखी, जखौरा अंतर्गत प्राथमिक स्कूल पुनियाखेरा का मामला.

➡लखीमपुर- लखीमपुर में 10 दिन में 12 लोगों की मौत , बुखार से सभी मौतें होना बताया जा रहा, 10 दिन में 12 लोगों की मौत से हड़कंप, गांव में 200 से ज्यादा लोग बुखार से परेशान, सूचना पर कैंप लगाकर लोगों की जांच हो रही, गांव में महीनों से सफाई न होने से लोग परेशान, सफाई न होने के चलते बीमारियां परेशान कर रही, मितौली तहसील के मदारीपुर गांव में फैला बुखार.

➡बिजनौर- कांवड़ियों का जत्था हुआ हादसे का शिकार, कई कांवड़िये डीसीएम से जा रहे थे हरिद्वार, कांवड़ियों की डीसीएम डिवाइडर से टकराई, हादसे में 11 कांवड़िये घायल, 5 गंभीर घायल, 5 कांवड़िये मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर किए गए, बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र की घटना.

➡दिल्ली- आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का एलान आज, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे तारीखों का एलान करेगा, 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव, चुनाव आयोग की टीम ने हाल ही में किया था दौरा, EC ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का किया था दौरा, हरियाणा विधानसभा के भी चुनाव का एलान आज.

➡दिल्ली- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, कल पीएम द्वारा बाबा साहब पर दिये गए बयान पर बोलीं , संवैधानिक व्यवस्था को कम्युनल कहना क्या उचित-?, सरकार संविधान की मंशा के हिसाब से सेक्युलरिज्म का पालन करे, यही सच्ची देशभक्ति व राजधर्म-मायावती, समस्याओं पर लोगों में उम्मीद की कोई किरण नहीं, गरीबी,महंगाई की समस्याओं पर उम्मीद की कोई किरण नहीं, लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे

Related Articles

Back to top button