➡लखनऊ-अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कसा तंज, अयोध्या में लाइट चोरी मामले में अखिलेश यादव की पोस्ट, अयोध्या में चोरों ने कानून-व्यवस्था की बत्ती गुल की-अखिलेश, ‘जनता पहले ही कह रही थी,बिन बिजली के खड़ा है खंभा’, भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार-अखिलेश, अयोध्या कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा- अखिलेश यादव
➡लखनऊ-महानायकों को नमन करते हुए रेलवे ने की अनूठी पहल, रेल इंजनों पर देश के शूरवीरों के नाम अंकित किया गया, डीजल शेड आलमबाग़ में 21 लोकोमोटिव इंजनों का नामकरण
➡लखनऊ-यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल को वरीयता देने का प्रयास, वेब बेस्ड ई-मोबिलिटी डैशबोर्ड एप कराया जाएगा विकसित, यूपी सिस्टम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा जिम्मा, इंपैनल्ड एजेंसियों को डैशबोर्ड-एप डेवलपमेंट का काम मिलेगा, दोनों कार्यों को पूरा करने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया, कार्यावंटन के बाद 90 दिनों में परियोजना होगी पूरी, एनहांस्ड डाटा विजिबिलिटी, इंप्रूव्ड मॉनिटरिंग की सुविधा, एफेक्टिव मैनेजमेंट, ट्रांसपेरेंसी जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे
➡लखनऊ-मंत्री राकेश सचान ने शिल्पकारों को बांटे निःशुल्क टूल किट्स, कुम्हार समाज के युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिली नई राह, सीएम माटीकला रोजगार योजना से शिल्पकार बने आत्मनिर्भर, 215 शिल्पकारों को विद्युत चालित चाक प्रमाण पत्र मिला, दोना-पत्तल मशीन और चाक से शिल्पकारों का भविष्य सशक्त, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं शिल्पकार, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वावलंबन के लिए विशेष कार्यक्रम
➡वाराणसी-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे वाराणसी, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल, आर्य महिला डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन, नवाब सिंह मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सपा गुंडई और अराजकता को बढ़ावा देती है- ब्रजेश पाठक, सपा बहू बेटियों की इज्जत को लूटने वालों को प्रमोट करती-ब्रजेश, अयोध्या में डीएनए टेस्ट का राग अलाप रहे थे-ब्रजेश पाठक, कन्नौज में नार्को टेस्ट कराने की बात कह रहे हैं-ब्रजेश पाठक, जमीनों, मकानों पर कब्जा करने का काम सपा करती रही-ब्रजेश, समाजवादी पार्टी का अपराध से गहरा नाता है- ब्रजेश पाठक
➡बांदा-सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने निकाली तिरंगा यात्रा, यात्रा की शुरुआत विधायक के गांव खुरहंड से हुई, पूर्व सांसद आरके पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी रहे मौजूद, शहर के हर चौराहे पर लोगों ने किया भव्य स्वागत, तिरंगा यात्रा का बीजेपी कार्यालय में हुआ समापन
➡अमेठी -बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी पहुंचे अमेठी, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राकेश त्रिपाठी के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषिका देश का काला दिवस अध्याय था- राकेश त्रिपाठी, ‘14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखकर रंक्तरंजित कर दी गई थी’, भारत के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता है- राकेश , हर भारतीय को इस दिन को याद रखना चाहिए- राकेश त्रिपाठी
➡उन्नाव-जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस ने 3 दिन में देश का बंटवारा किया था-स्वतंत्रदेव, देश का बंटवारा कांग्रेस,मुस्लिम लीग ने किया था-स्वतंत्रदेव, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की बात नहीं मानी गई थी-स्वतंत्रदेव, इन लोगों ने लाशों से समझौता किया था- स्वतंत्रदेव, देश के बंटवारे के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता-स्वतंत्रदेव, विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री स्वतंत्र देव
➡लखनऊ-सपा ने सेवानिवृत्त सेना अफसरों को सम्मानित किया, राष्ट्रीय महिला सभा समाजवादी पार्टी ने किया सम्मानित, सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं, सेना को उनके संघर्ष और देश निर्माण के लिए धन्यवाद दिया, महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह, MLC जासमीन अंसारी मौजूद
➡मेरठ-दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही पुलिस, CO कोतवाली पर बयान दर्ज नहीं करने के आरोप, परिजन बयान दर्ज कराने के लिए ऑफिस के काट रहे चक्कर, गाड़ी,पैसों की डिमांड पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप, खुले घुम रहे आरोपी समझौते का दबाव बना दे रहे धमकी, शादी के डेढ़ साल बाद हुई थी विवाहिता की हत्या, मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र का मामला
➡आगरा-आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे, सूर सदन प्रेक्षागृह में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर बरसे, देश को तोड़ने का काम कर रही देश विरोधी ताकतें-केशव, देश विरोधी ताकतों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे-डिप्टी सीएम, बंगलादेश में घटना पर विपक्ष का कोई नेता नहीं बोला-केशव, आतंकवाद मुक्त भारत को बनाने का काम सेना कर रही-केशव
➡नोएडा -नोएडा पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेन्टर का खुलासा, NAYKAA, MYNTRA, कई ई कॉमर्स साइट के नाम पर ठगी, फर्ज़ी सर्टिफिकेट तैयार कर कस्टमर के साथ करते थे ठगी, पुलिस ने 16 लड़के और 5 लड़कियों को किया गिरफ्तार , 12 डेस्कटॉप, 12 लैपटॉप, 28 मोबाइल बरामद, सेक्टर 63 थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡दिल्ली-गुरु रविदास मार्ग का PWD मंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण, अब गुरु रविदास मार्ग वर्ल्ड क्लास बनने जा रहा है- आतिशी, फुटपाथ और सर्विस रोड को मिलेगा मॉडर्न लुक-मंत्री आतिशी, शानदार पौधों से बढ़ाई जाएगी रोड स्ट्रेच की ख़ूबसूरती-आतिशी, लोगों की सुविधाओं को देखते हुए पार्किंग का इंतज़ाम-आतिशी
➡दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, ‘कोलकाता में रेप,मर्डर की घटना से देश स्तब्ध है’‘क्रूर और अमानवीय कृत्य की परतें सामने आ रही है’, ‘डॉक्टर्स कम्युनिटी,महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है’, ‘अस्पताल और प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है’, ‘कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोकने में असफल क्यों हैं?’ , मैं असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ हूं-राहुल