
➡लखनऊ-यूपी में पर्यटन सेक्टर को 5 गुना बढ़ाएगी योगी सरकार, 80 करोड़ से अधिक पर्यटकों को यूपी लाने का प्रयास, पर्यटन स्थलों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं बढ़ाने पर जोर, गेस्टहाउस और राही बंगलों का कायाकल्प करने की तैयारी, कमरों की संख्या में बढ़ाने, होम स्टे की संख्या में वृद्धि
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने प्रदेश में NEP को लेकर समीक्षा की , क्रियान्वयन,भावी योजनाओं,कार्यक्रमों की समीक्षा की, प्रमुख सचिव ने अपने-अपने विभागों की प्रगति बताई, अपने विभागों की प्रगति से सीएम को अवगत कराया, अपने विभागों की प्रगति से सीएम को अवगत कराया,बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश, आगामी 10 वर्षों में 50% तक बढ़ाएं ग्रॉस एनरोलमेन्ट रेशियो, बड़े बदलाव का वाहक बनेंगे अटल आवासीय विद्यालय.
➡लखनऊ- बैठक से निकले प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान, उपचुनाव बीएसपी मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी- विश्वनाथ, सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जीतेंगे- विश्वनाथ पाल, फूलपुर,मिर्जापुर में प्रभारी तय कर दिए गए हैं- विश्वनाथ, संगठन लगातार मजबूत हो रहा है- विश्वनाथ पाल, इंडिया,NDA गठबंधन ने आरक्षण को लेकर धोका दिया, ‘ज़िला पंचायत सीट पर चुनाव हुआ था उसमें बीएसपी जीती है’, लोकसभा चुनाव में जो धोखा हुआ था जनता समझ गई-पाल, उपचुनाव में बसपा अच्छा प्रदर्शन करेगी- विश्वनाथ पाल, अकेली बहन जी हैं जो आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रही हैं-पाल, बहन जी एससी-एसटी,ओबीसी के लिए लड़ाई लड़ रहीं हैं-पाल.
➡लखनऊ-दिनदहाड़े महिला से लूट का असफल प्रयास, फोन लूटकर भाग रहे लुटेरों को कार चालक ने मारी टक्कर, वेव सिनेमा के पास महिला से किया फोन लूट का प्रयास, थार चालक ने पीछाकर लुटेरों की बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे को राहगीरों ने दबोचकर धुना, 2 अन्य साथी बाइक लेकर भागने में हुए कामयाब, पकड़ा गया लुटेरा वेव चौकी पर किया गया सुपुर्द, विभूतिखंड स्थित ओम दृष्टि ऑप्टिकल्स का मामला
➡शाहजहांपुर- हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में हादसा, ट्रेन के कोच में अचानक में मची भगदड़, रेलवे पुल से नीचे कूदे डेढ़ दर्जन यात्री, हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, कोच में आग लगने की फैली थी अफवाह, आग बुझाने वाले यंत्र से निकला था धुआं, बरेली शाहजहांपुर सीमा पर चलती ट्रेन में हादसा.
➡चित्रकूट-सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव भेजे गए बांदा जेल, धोखाधड़ी के पुराने केस में शिवशंकर सिंह यादव गए जेल, धारा 120b,467 और 468 के आरोप में भेजे गए बांदा जेल, शिवशंकर सिंह यादव पर दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का केस, कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायालय ने भेजा था वारंट
➡सीतापुर – नहर के ऊपर बने पुल से नहर में कूदते दिखे बच्चे, नहर में छलांग लगाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, आधा दर्जन बच्चे नहर के ऊपर बने पुल से कूदते दिखे, मानपुर थाना क्षेत्र के शारदा केनाल नहर का वायरल वीडियो
➡कानपुर देहात – हरिओम बाबा का ठगी करने का कारनामा आया सामने, कैंसर ठीक करने के नाम पर ठगी करने का आरोप, आस्था की आड़ में कैंसर ठीक करने के नाम पर ठगी , सिपाही के बेटे का कैंसर ठीक करने के नाम पर ठगी, बेटे की मौत के बाद बाबा के ढोंग का हुआ खुलासा, पानी, लौंग से ठीक करने का दावा करता है बाबा, बाबा के दावे के चलते युवक आर्यन की हुई मौत, अपने रुपये मांगने पर बाबा ने सिपाही को धमकी दी, फर्जी मुकदमों एव नौकरी से बर्खास्त कराने की दी धमकी, थाना देवराहट क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में चल रहा आश्रम, बोतल वाले बाबा के नाम से मशहूर है हरिओम बाबा.
➡बदायूं – 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्ति निरीक्षकों का विरोध प्रदर्शन , काली पट्टी बांधकर जिले के पूर्ति निरीक्षकों ने किया विरोध, 2 पूर्ति निरीक्षकों पर हुई FIR, उत्पीड़न को लेकर विरोध किया, वेतन विसंगति, भत्तों आदि में कोई सुनवाई न होने पर विरोध , जिला मुख्यालय कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया.
➡जालौन- होटल के सुरक्षा गार्ड ने बीच सड़क पर मारपीट की, अपने ससुराल पक्ष के युवक के साथ की जमकर मारपीट, सरेराह बीच सड़क पर युवक की मारपीट से अफरा-तफरी,पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर ससुराल गया था गार्ड,. गार्ड के द्वारा युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला
➡बहराइच – बहराइच में खेत में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने गांव के लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, थाना हरदी इलाके के चूड़ामणि गांव का मामला
➡कानपुर – तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर ,हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बिठूर थाना क्षेत्र के नानकारी के जीटी रोड का मामला
➡अलीगढ़- गंग नहर कटने से कई गांव के खेतों में कटान, जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया भ्रमण, नहर की कटी हुई पटरी को भरने का काम जारी , नहर के पास से गुजर रहा रास्ता कटा, रास्ता काटकर पानी गांव के खेतों में जा घुसा , नहर कटने से कई गांव के खेत हो चुके हैं प्रभावित, गांव के किसानों की हर सम्भव की जाएगी मदद, खैर के गांव एंचना से कटी थी गंग नहर की पटरी.
➡सुल्तानपुर- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला , पहले से विवाहित दंपतियों को योजना का लाभ, दंपतियों को लाभार्थी बनाकर करा दिया गया विवाह, विवाह के बाद खाते में आए पैसों में की बंदरबांट, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला भी शामिल, 12 जुलाई को संपन्न हुआ था वैवाहिक समारोह, बल्दीराय ब्लॉक के रहने वाले हैं सभी लाभार्थी, कुड़वार,बल्दीराय ब्लॉक परिसर में आयोजन.
➡चमोली- शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं का हंगामा, कर्णप्रयाग-ग्वालदम एनएच लोलटी के पास कर रहीं विरोध, यहां पर शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए- महिलाएं, महिलाओं की जनप्रतिनिधि, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी