
परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर भौरीगंज मोड़ स्थित मोबाइल फोन विक्रेता शिवनन्दन पाण्डेय को पेट्रोल डालकर दुकान जलाने की धमकी मिली है। लगातार दो बार आई इस धमकी के बाद शिवनन्दन और उनके परिवार में दहशत फैल गई है।
शिवनन्दन पाण्डेय, जो ‘ओम एजेन्सीज’ नामक दुकान चलाते हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें 3 अगस्त 2024 की रात करीब 8 बजे मोबाइल नंबर 8922880884 से जान से मारने और दुकान को जलाने की धमकी दी गई। शिवनन्दन ने इस धमकी भरे कॉल की वॉइस रिकॉर्डिंग भी सहेज कर रखी है।
उन्होंने इस घटना की शिकायत थानाध्यक्ष परसपुर दिनेश सिंह और जिले के उच्चाधिकारियों से की है। शिवनन्दन ने बताया कि धमकी के बाद से वे और उनका परिवार मानसिक तनाव में हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में शिवनन्दन के पड़ोस में स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद से परसपुर बाजार में पहले से ही डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना ने उनके डर को और बढ़ा दिया है।
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी