
♐️♐️♐️♐️♐️♐️♐️
➡️ मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के नए PM- सूत्र
अर्थशास्त्री और नोबल प्राइज विजेता हैं मोहम्मद यूनुस
➡️ बांग्लादेश से बहुत बड़ी खबर !
बांग्लादेश में अब सेना का राज!बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद हुआ तख्तापलट।शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा।आर्मी चीफ ने शेख हसीना को दिया था इस्तीफे का अल्टीमेटम।
बहन के साथ देश छोड़कर भागीं प्रधानमंत्री शेख हसीना।ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारी।बांगलादेश में भारी हिंसा, सड़क पर उतरे 5 लाख लोग, 300 से ज्यादा लोगों की मौत।
➡️ दिल्ली: सांसद बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल से इस्तीफा मांगा
‘कोर्ट की सुनवाई के बाद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए”केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने की जिद छोड़नी चाहिए’
➡️ बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द की गईं
भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा रोकी गई
➡️ पश्चिम बंगाल।’मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे’- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
➡️ शेख़ हसीना की 15 साल की सत्ता 15 मिनट में चली गई!ढाका में प्रधानमंत्री आवास के शयनकक्ष में प्रदर्शनकारी,शेख हसीना के पिता की मूर्ति भी तोड़ी गई ।
➡️ आज 11वें दिन भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने इतिहास रचा। महिला टीम स्पर्धा में पहली बार भाग ले रहे भारत ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
मनिका बत्रा ने अपने दोनों सिंगल्स मैच जीते।
➡️ ‘बांग्लादेश में जो घटना घट रही है वो बहुत दुखःद है. आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा पूरा देश सुरक्षित है, इसिलए शेख हसीना भारत में आईं. हमें गर्व महसूस होता है कि देश सुरक्षित हैं इसलिए इस परिस्थिति में शेख हसीना भारत आईं’- BJP सांसद लांकेट चटर्जी
➡️ बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना बांग्लादेश वायु सेना सी-130जे हरक्यूलिस में थोड़ी देर में नई दिल्ली में उतरेंगी।
भारत का विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।
➡️ बुलंदशहर ।ममेरी बहन के साथ किया रेप.. डिलीवरी हुई तो खुला राज.. पुलिस ने भाई को किया अरेस्ट ।UP के बुलंदशहर से पुलिस ने 21 साल के दीपक कुमार को अरेस्ट किया है। दीपक मार्च-2024 में एक शादी में बुलंदशहर से गाजियाबाद आया था। रात में रिश्ते के मामा के घर रुका। उनकी 14 साल की बेटी यानि अपनी ममेरी बहन से रेप किया। इसके बाद वो गर्भवती हो गई। 11 जुलाई को उसने मृत बच्चा जन्मा। सरकारी अस्पताल में बच्ची के जन्म के बाद लड़की ने भागने का प्रयास किया तो केस खुल गया। लड़की ने पुलिस को बयान दिया और रेप की बात बताई। आरोपी दीपक अरेस्ट हो गया है।
Https://www.shekharnews.com
शेख हसीना के सरकारी आवास का हाल ख़राब है आंदोलनकारी पीएम हाउस में घुस कर भयानक तोड़फोड़ कर रहे हैं समान लूटा जा रहा है। वहां ताजा बना खाना रखा था जिस पर भीड़ टूट पड़ी शेख हसीना के बेडरूम के समान उठाया जा रहा है