उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….* 05.08.2024

➡लखनऊ -DGP ने त्योहारों,कानून व्यवस्था को लेकर की वीसी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ADG एलओ अमिताभ यश रहे मौजूद, ADG,CP, IG, डीआईजी के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , रक्षाबंधन,नाग पंचमी, कानून व्यवस्था को लेकर वीसी, जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर दिए दिशा निर्देश, पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर की समीक्षा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों को दिए दिशा निर्देश, वीसी में सभी जिलों के SSP और SP भी रहे शामिल.

➡लखनऊ-बिजली दरों को लेकर राज्य सलाहकार समिति की बैठक आज , सुबह 11.30 पर विद्युत नियामक आयोग में होगी बैठक, पावर कॉरपोरेशन ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का दिया प्रस्ताव, विद्युत उपभोक्ता परिषद दरों में कमी को लेकर रख रहा पक्ष, उपभोक्ता परिषद का बिजली कंपनियां पर फिजूल खर्ची का आरोप.

➡लखनऊ-यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बाराबंकी दौरा आज , ‘पंचायत आंगन की’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, आज सुबह 9.30 बजे ग्राम किन्हौली बिन्दौरा में कार्यक्रम.

➡अयोध्या-3 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या, हत्यारे ने मासूम बच्ची के शव को नाली में छिपाया, पुलिस ने नाली से शव को किया बरामद, मासूम बच्ची अपनी मां के साथ छत पर सो रही थी , नशे की हालत में पड़ोसी ने बच्ची की हत्या कर दी, पुलिस ने पड़ोसी हत्यारे को किया गिरफ्तार, थाना मवई क्षेत्र का मामला.

➡प्रयागराज -सरकारी नौकरी में नक़ल कराने वाले आरोपी की जमानत ख़ारिज, हाईकोर्ट से आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, तल्ख़ टिप्पणी की, ऐसे कृत्यों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए- हाईकोर्ट, इसका प्रभाव किसी व्यक्ति तक सीमित नहीं है- हाईकोर्ट, इसका प्रभाव पूरे समाज को प्रभावित करता हैं-हाईकोर्ट.

➡बरेली-झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे बरेली, राज्यपाल संतोष का जगह जगह हुआ स्वागत, संतोष गंगवार ने विकास भवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस , ‘पीएम मोदी, भारत सरकार ने मुझे जिम्मेदारी दी है’, इससे बरेली की प्रतिष्ठा बढ़ी- राज्यपाल संतोष गंगवार, हम नाथ नगरी में है हमे बैजनाथ धाम भेजा गया- संतोष, ‘कैसे विकसित भारत बनाने का काम करे ये हमारा प्रयास’.

➡अयोध्या-अयोध्या गैंग रेप का मामला, पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची अयोध्या , पूर्व सांसद ने पीड़िता के परिवारजनों से की मुलाकात, सपा के नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- साध्वी निरंजन ज्योति, ‘इस तरह की घटनाओं में राजनीति करना गलत है’ , ‘अगर किसी और ने किया होता तो विपक्ष आवाज उठाता’, ‘इंडिया गठबंधन अयोध्या की सीमा में खड़ा हो जाता’.

➡बागपत-पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़ किया, पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर किया भंडाफोड़,. 18 फर्जी आधार,लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर स्कैनर बरामद, आरोपी मकान मालिक मौके से फरार, तलाश जारी, आरोपी अब तक बना चुका हैं 600 फर्जी आधार कार्ड, बागपत की रमाला थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़

➡मिर्जापुर -पारिवारिक विवाद से परेशान पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, वाराणसी छोड़ 2 साल से मिर्जापुर में रहते छन्नूलाल , , पीएम मोदी से मिलना चाहते है पंडित छन्नू लाल, पीएम के लोकसभा चुनाव के प्रस्तावक रहे हैं छन्नूलाल, बेटी, बेटे और पोते की धमकी से परेशान है छन्नूलाल, लाचारी, बेबसी और भय की हालत में जीवन जी रहे है छन्नूलाल

➡आगरा -आगरा में 3 शातिर नाबालिग चोर गिरफ्तार, कब्जे से 6 बाइक, 1 स्कूटी, चाबियां बरामद, 10 से 15 हजार में बेचते थे चोरी की बाइक, महंगे शौक पूरा करने को करते थे चोरियां, किसी बड़े गैंग से जुड़े होने की आशंका- पुलिस, थाना सिकंदरा पुलिस ने की कार्रवाई.

➡मथुरा -GRP एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्रवाई, मुठभेड़ में गैंगस्टर सत्यप्रकाश की हुई गिरफ्तारी, मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 से हुई गिरफ्तारी, अवैध तमंचा, कारतूस और लूटा हुआ माल बरामद, बदमाश के अन्य साथियों की तलाश में जुटी जीआरपी.

➡बुलंदशहर -पुलिस की टोपी पहनकर घूम रहे युवक का वीडियो वायरल, टोपी पहनकर घूम रहे युवक को स्थानीय युवक ने टोका, पुलिस की टोपी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया युवक, स्थानीय लोगों ने पुलिस की टोपी लेकर सुरक्षित रख दी है, बुलंदशहर सिटी क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.

➡मिर्जापुर -बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को उठाया, फिल्मी अंदाज में बहन को जबरन बाइक पर बैठाकर भागे, रास्ते भर बचाओ बचाओ चिल्लाती रही युवती, 5 दिन पूर्व घर से भागी युवती ने किया था प्रेम विवाह, मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र का है मामला.

➡बदायूं -कांवड़ियों के साथ मारपीट करने वालों पर मुकदमा , शरारती तत्वों ने डाक कांवड़ खंडित करने की कोशिश की, कांवड़ियों के साथ शरारती तत्वों पर मारपीट का आरोप, हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर चले थे कांवड़िए , उघैती थाना क्षेत्र टिटौली गांव के पास का मामला.

➡गाजियाबाद-साहिबाबाद थाना पुलिस ने दुराचारी को पकड़ा, आरोपी ने मामा की बेटी से किया था दुष्कर्म, किशोरी ने बच्चे को जन्म देने के बाद हुआ खुलासा, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर दर्ज किया था केस, साहिबाबाद पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡मैनपुरी -फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का नरकंकाल , सूचना पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लिया , कुरावली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की , थाना कुरावली के मोहल्ला पठानान की घटना.

➡बागपत-पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ पथराव, फायरिंग , रहीसुद्दीन, हम्मन पक्ष के बीच रास्ते को लेकर चल रहा विवाद, रहीसुद्दीन पक्ष के युवक अवैध हथियारों से कर रहे फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव का मामला.

➡बागपत-पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़ किया, पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर किया भंडाफोड़, 18 फर्जी आधार,लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर स्कैनर बरामद, आरोपी मकान मालिक मौके से फरार, तलाश जारी, आरोपी अब तक बना चुका हैं 600 फर्जी आधार कार्ड, बागपत की रमाला थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़.

Related Articles

Back to top button