लखनऊ – बाढ़ प्रभावित इलाकों में अबतक 150 करोड़ जारी, सवा लाख किसानों को 71 करोड़ का फसल मुआवजा, बाढ़ से 1,57, 444 किसानों की फसलें हुई प्रभावित, पोर्टल पर 1,56,952 किसानों का डाटा किया गया फीड
➡लखनऊ – बाढ़ प्रभावित इलाकों में अबतक 150 करोड़ जारी, सवा लाख किसानों को 71 करोड़ का फसल मुआवजा, बाढ़ से 1,57, 444 किसानों की फसलें हुई प्रभावित, पोर्टल पर 1,56,952 किसानों का डाटा किया गया फीड
➡लखनऊ – रेप पीड़िता और उसके परिवार से मिले सीएम योगी, अयोध्या की रेप पीड़िता से सीएम आवास पर मुलाकात
➡लखनऊ – बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन को ED ने जब्त किया, कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने है जमीन, करोड़ों रुपए की जमीन को ED ने जब्त किया, जमीन से अवैध निर्माण को भी हटाया गया, जौनपुर से सपा सांसद हैं बाबू सिंह कुशवाहा
➡लखनऊ – नजूल विधेयक पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, इस विधेयक से BJP नेताओं को फायदा- स्वामी प्रसाद, BJP नेताओं को जमीन देना चाहती है सरकार- स्वामी, कुछ लोग फर्जी हीरो बन रहे हैं – स्वामी प्रसाद मौर्य, लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ कर रहे- स्वामी, कांवड़िये अराजकता फैला रहे हैं – स्वामी प्रसाद मौर्य,‘गोमती नगर कांड में CM ने कार्रवाई की,उन्हें धन्यवाद’
➡लखनऊ – अयोध्या में किशोरी से दुष्कर्म का मामला, रेप पीड़िता का परिवार सीएम योगी से मिला, सीएम आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का CM ने दिया आश्वासन, दुष्कर्म का आरोपी सपा सांसद का करीबी – सीएम, सपा का भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान, राजू खान अरेस्ट ,समाजवादी पार्टी का नेता है मोइद खान – सीएम योगी, अयोध्या सांसद का करीबी है मोइद खान – सीएम योगी
➡कानपुर देहात – स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा, छात्रा की मौके पर मौत, ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार, अकबरपुर के कस्बा अकबरपुर ओवरब्रिज का मामला
➡कानपुर – टोल प्लाजा पर टोल कर्मी ने ट्रक चालक की पिटाई की, शिवराजपुर दरिया निवादा टोल प्लाजा पर की घटना
➡सीतापुर – छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ रवाना हुए कांवड़िये, भजन पर झूमते, जयकारे लगाते रवाना हुए कांवड़िये, थाना इमलिया सुल्तानपुर के देवई गांव का मामला
➡अयोध्या – किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल पहुंचीं, महिला अस्पताल में भदरसा रेप पीड़िता से मुलाकात की, आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का दिया आश्वासन
➡लखनऊ – अयोध्या में किशोरी से दुष्कर्म का मामला, रेप पीड़िता का परिवार सीएम योगी से मिला, सीएम आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की
➡कौशाम्बी – सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने लिखा पत्र, इंद्रजीत सरोज ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, PHC बनने के बाद डॉक्टरों की नहीं हुई तैनाती, स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन नहीं करवाया गया, मंझनपुर विधानसभा से सपा के MLA है इंद्रजीत
➡बस्ती – मई पुर गांव के ग्रामीणों को कटान का डर, आधे दर्जन किसानों की फसल हुई जलमग्न, बाढ़ खण्ड विभाग के जिम्मेदार नहीं पहुंचे, मईपुर,महुवापार कला में हो रही कटान
➡बलरामपुर – बलरामपुर में लड़के की हत्या से मचा हड़कंप, तुलसीपुर जामिया नईमिया मदरसे में लड़के की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी, थाना तुलसीपुर क्षेत्र के जामिया नईमिया मदरसे का मामला
➡कुशीनगर- तमकुहीराज तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, सरकारी कार्य करते पकड़े गए 2 प्राइवेट मुंशी, सम्बंधित उच्चाधिकारी को जांच सौंपते हुए दिए निर्देश
➡प्रयागराज – BJP विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान, नजूल संपत्ति विधेयक पर बोले सिद्धार्थनाथ सिंह, नजूल संपत्ति विधेयक गलत नहीं- सिद्धार्थनाथ, मैंने सिर्फ विधेयक पर सुझाव दिए थे- सिद्धार्थनाथ, विधेयक में संशोधन की मांग सिद्धार्थनाथ ने भी की थी, नजूल को लेकर पार्टी,सरकार में कंफ्यूजन नहीं- सिद्धार्थनाथ, ‘CM ने विधायकों की राय ली, विधेयक सलेक्ट कमेटी के पास भेजा, फैसला पार्टी और सरकार ने मिलकर लिया- सिद्धार्थनाथ सिंह
➡रायबरेली – हरदोई में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या मामला, रायबरेली में नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग
➡बलिया -पत्नी की तबीयत खराब होने पर छुट्टी न मिलने का मामला, हॉस्पिटल से कांस्टेबल प्रदीप सोनकर का बयान आया सामने, SHO ने कहा जाकर एसपी से छुट्टी ले लो – सिपाही प्रदीप, समय से इलाज न मिलने पर सिपाही की पत्नी की हुई मौत, बलिया में सिकंदरपुर थाने पर तैनात था आरक्षी प्रदीप सोनकर
➡अमरोहा -सरकारी अस्पतालों का हाल-चाल जानने डीएम, अस्पतालों का हाल-चाल जानने मरीज बनकर पहुंचे, डीएम ने मरीजों की लाइन में लगकर बनवाया पर्चा, ड्यूटी पर तैनात कई डॉक्टर मिले गायब, 10 से अधिक कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश, 3 डॉ. सहित 10 से अधिक कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश, DM राजेश त्यागी बिना सुरक्षा गाड़ी के पहुंचे थे अस्पताल, अव्यवस्था मिलने पर CMO और सीएमएस को लगाई फटकार, अमरोहा के मुन्नी देवी व जिला अस्पताल का मामला
➡अमरोहा – कांवड़ियों की गाड़ी टकराने का मामला, घटना के बाद कांवड़िये संभल के लिए रवाना, हंगामा कर रहे कांवड़ियों को पुलिस ने समझाया, रहरा थाना क्षेत्र का गवां रोड का मामला
➡मिर्जापुर – चुन्नू यादव की साढ़े चार करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, मां के नाम खरीदी प्रॉपर्टी भी कुर्क हुई, संगठित अपराध के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की, कटरा के दुर्गा बाजार इलाके में पुलिस ने कार्रवाई की
➡मिर्जापुर – गांव में रास्ते के विवाद का मामला, दबंग पीएसी के सामने दे रहे धमकी, दबंगों ने रास्ते को बंद करने के लिए लगाया था पत्थर, एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने हटवाया पत्थर, घर पर चढ़ कर दबंग पीड़ित को धमकी दे रहा, पीड़ित ने डीएम से लगाई कार्रवाई करने की गुहार, कलेक्ट्रेट में डीएम को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग, जेल से छूटने के बाद दबंग हत्या की दे रहा धमकी, मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के बाणापुर का मामला
➡बांदा – लोवोल्टेज, बिजली कटौती की समस्या से आक्रोश, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा, बांदा-बिसंडा मार्ग बंद, अफसरों ने ग्रामीणों को समझा कर जाम को खुलवाया
➡हमीरपुर – बेतवा नदी पर बना पुल जर्जर, पुल में लगी लोहे की सरिया आई बाहर, जर्जर होने के बाद भी वाहनों का आवागमन जारी, हमीरपुर के जलालपुर इलाके का मामला
➡बरेली में सपा नेता समेत 9 लोगों पर केस दर्ज, जमीनी विवाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पीड़ित से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, रविंद्र सिंह ने समर्थ मिश्रा, अवनीश मिश्रा पर दर्ज कराई FIR, सुभाष नगर थाने में दर्ज हुई सभी के खिलाफ एफआईआर
➡कासगंज – 50 से अधिक बच्चों को फूड पॉइजनिंग, डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, डीएम पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया
➡जालौन – पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,सीओ जालौन रामसिंह को बनाया सीओ माधौगढ़, सीओ माधौगढ़ शैलेन्द्र बाजपेयी बने सीओ जालौन
➡अलीगढ़ – बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों के लिए जारी किए निर्देश, विद्यालय में गर्मी से छात्र या अध्यापकों की तबीयत खराब होने पर तत्काल उपचार को ले जाया जाए नजदीकी सामुदायिक
➡अलीगढ़- लॉ स्टूडेंट्स का राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन, कॉलेज प्रशासन पर छात्रों ने घूसखोरी का लगाया आरोप
➡फ़िरोज़ाबाद – 5 दिन से लापता युवक का नहीं लगा कोई सुराग, युवक के परिजनों ने सिरसागंज थाने में दी तहरीर, फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र का मामला
➡फिरोजाबाद – 40 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और एसटीएफ मेरठ यूनिट टीम ने पकड़ा, अन्तर्राज्यीय गिरोह के 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों के पास से 190 किलोग्राम गांजा बरामद
➡ग़ाज़ियाबाद – दो सांडों के बीच की लड़ाई का वीडियो वायरल, दोनों सांडों की टक्कर से युवक बाल-बाल बचा, युवक ने दुकान का शटर गिराकर बचाई जान, गाजियाबाद क लोनी बॉर्डर इलाके का मामला
➡एटा – जान जोखिम में डालकर युवक बना रहा रील, विद्युत टावर पर चढ़कर वीडियो बना रहा युवक, विष्णु नाम का युवक टावर पर चढ़ कर रील बना रहा, थाना व कस्बा सकीट के नोरंगावाद से निकली है लाइन
➡एटा – पशुओं को अवैध रूप से काटने वालों पर कार्रवाई, आरोपियों के घरों और प्रतिष्ठान पर नोटिस चस्पा, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के सराय खानम का मामला
➡एटा – सिपाही द्वारा युवक को धमकाने का मामला, SSP ने सिपाही विक्रांत को किया लाइन हाजिर, CO सदर को मामले की जांच सौंपी गई, एटा के थाना मारहरा का मामला.
➡गोरखपुर- दीवानी न्यायालय की सुरक्षा और मजबूत, दीवानी न्यायालय की सुरक्षा अब संभालेगी UPSSF, अत्याधुनिक हथियारों से लैश SSF के जवान रहेंगे मुस्तेद, UPSSF के 74 जवान दीवानी कोर्ट की सुरक्षा में रहंगे मुस्तेद, जिला जज,UPSSF के कमांडेंट की मौजूदगी में जवानों की तैनाती
➡सहारनपुर- कांवड़ियों के साथ मारपीट कर कांवड़ की गई खंडित, हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस आ रहे थे कांवड़िये, दलित समाज के लोगों पर कांवड़ खंडित करने का आरोप , कावड़ियों को युवकों द्वारा मारपीट कर घायल किया गया , कांवड़ियों का ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा जारी , नांगल थाना क्षेत्र के गांव कपास की घटना
➡पीलीभीत- नगर पालिका में संविदा पर तैनात लाइनमैन की करंट से मौत, बिजली लाइन ठीक करते करंट की चपेट में आया लाइनमैन, बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की हुई मौत, कई वर्षों से नगर पालिका में संविदा के तौर कार्यरत था मृतक, बीसलपुर कोतवाली इलाके के मोहल्ला ग्यासपुर का लाइनमैन .
➡कन्नौज- मंत्री ओमप्रकाश राजभर का विरोधाभासी कटाक्ष, पंचायतराज प्रशिक्षण केंद्र की बदहाली पर बोले, विधायक, सांसद की जिम्मेदारी थी इसे देखते-राजभर, 7 साल से निर्माण न होने पर विधायक,सांसद को घेरा, कन्नौज में 5 साल बीजेपी के सांसद रहे है-राजभर,अब यहां से बीजेपी के विधायक है-ओपी राजभर, अनौगी में साल 2016-17 में शुरू हुआ था निर्माण, बिल्डिंग बनने के बाद सरकार बदली,योजना लटकी
➡बदायूं- सिंचाई पाइप चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 3 कारतूस हुए बरामद , चोरी होने पर लोगों ने पैरों के निशान से पहचान की , मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पाइप सहित पकड़ा, बिल्सी थाना क्षेत्र के सतेती जंगल का मामला.
➡कन्नौज- जल निगम में तैनात महिला को लूटने वाले अरेस्ट, पुलिस ने ऑटो चालक सहित 3 लुटेरों को पकड़ा, रुपयों की जरूरत होने पर तीनों ने की थी लूट, लूटे गए पर्स सहित कैश, फोन, अन्य सामान बरामद, तिर्वा के ईशन नदी पुल के पास हुई थी लूट.
➡लखनऊ- सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की संपत्ति पर ED की कार्रवाई, 35 बीघा जमीन के पीछे वसुधा स्टेट पर भी की कार्रवाई, वसुधा स्टेट में 100 से अधिक मकान बने है, ईडी टीम ने कॉलोनी के अंदर भी नोटिस बोर्ड लगाया, बाबूसिंह कुशवाहा द्वारा बसाया गया है वसुधा स्टेट.
➡दिल्ली – प्रदूषण से निपटने की सरकार ने शुरू की तैयारी, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अफसरों के साथ बैठक की, सर्दी के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित करने की तैयारी, पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी और विकास विभाग की बैठक, 21 अगस्त को सेव एनवायरनमेंट राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस
➡दिल्ली – नजूल संपत्ति विधेयक पर इमरान मसूद का बयान, BJP के लोग बुलडोजर पर यकीन रखते हैं – इमरान,‘BJP छोटे व्यापारियों को उजाड़ कर बड़े व्यापारियों को देगी’
➡देहरादून – सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा, सीएम पुष्कर सिंह धामी कर रहे समीक्षा बैठक, मंत्री सतपाल महाराज भी समीक्षा बैठक में मौजूद
➡देहरादून – आपदाग्रस्त क्षेत्रों में वायु सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन, सीएम धामी ने पीएम मोदी, रक्षा मंत्री का आभार जताया, अभी तक 5000 से अधिक लोग रेस्क्यू किए गए- सीएम, चिनूक और Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर गौचर में तैनात- सीएम, वीर जवानों द्वारा युद्ध स्तर पर रेस्क्यू किया जा रहा- CM