उत्तरप्रदेश
Trending

गोंडा : स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह की तेरहवीं संस्कार पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह की तेरहवीं संस्कार पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों ने पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर के वार्ड नंबर 10, राजा टोला पश्चिमी निवासी स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह की तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, सूरज सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, मनमोहन सिंह, इतेंद्र सिंह गुड्डू, डा0 एके सिंह कोटेश्वरी, प्रधान मलाव विनोद सिंह गुड्डू, पूर्व प्रधान आटा अजय प्रताप सिंह , सी पी सिंह, दिग्विजय सिंह, राजेश सिंह तथा परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, दीपक सिंह, कुंवर नरेंद्र बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन तुलसीधाम मार्ग स्थित श्री सदगुरू मैरिज हाल परसपुर में किया गया, जहां परिजनों सहित तमाम जनप्रतिनिधियों व आगंतुकों ने स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह की हत्या बीते 19 जुलाई को उनके निज निवास पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से की गई थी। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। ज़िला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी तेरहवीं संस्कार के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इस अवसर पर विश्वनाथ सिंह, रामप्रताप सिंह उर्फ पण्डित सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुंवर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब, प्रदीप सिंह, अवधेश सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय, सी पी सिंह बाबा , अरविन्द सिंह गुड्डू कमल किशोर सिंह, हरीश सिंह, ध्यानदत्त मिश्रा, देवेंद्र सिंह काका, विनोद पाण्डेय प्रधान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह सोमू, ओमप्रकाश पाण्डेय, पिंकू सिंह, पप्पू सिंह , मोनू सिंह , बबलू सिंह सहित तमाम क्षेत्रीयजन भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह की याद में उनके योगदान और व्यक्तित्व की चर्चा की गई, जिससे उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।

Related Articles

Back to top button