उत्तरप्रदेश
Trending

आज रात 10:00 बजे तक की बड़ी खबरें…. 26.07.2024

➡लखनऊ- पेपर लीक गैंग का उस्ताद बेदीराम पर कसा शिकंजा, MP-MLA कोर्ट ने बेदीराम पर आरोप तय कर दिए है, बेदीराम और विपुल दुबे पर कोर्ट ने आरोप तय किए , दोनों पेपर लीक गैंग के सदस्यों पर ट्रायल शुरू होगा, विधायक बेदीराम पर MP-MLA कोर्ट से शिकंजा कस गया, बेदीराम,विपुल दुबे समेत 18 आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे, आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी

➡लखनऊ- यूपी परिवहन निगम से बसों की खरीद की अनुमति मिली, 120 इलेक्ट्रिक बस,1000 डीजल बसें खरीदने की अनुमति, 1000 डीजल बसों को कुंभ मेले में प्रयोग किया जाएगा, प्रयागराज वाराणसी,कानपुर, लखनऊ अयोध्या,गोरखपुर क्षेत्र शामिल होंगे, परिवहन निगम एमडी मासूम अली सरवर ने दी जानकारी, 120 इलेक्ट्रिक बसों को धार्मिक शहरों में दिया जाएगा

➡लखनऊ- सरकारी जमीन कब्जाने वालों पर प्रशासन का शिकंजा, बंजर जमीन पर कब्जा करने का दर्ज हुआ मुकदमा , सदरपुर करोरा की गाटा संख्या 163 पर था कब्जा , दिनेश यादव के ऊपर गोसाईगंज थाने में केस दर्ज, हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया

➡लखनऊ- गौहत्या के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, गोवध अधिनियम निवारण कानून के तहत गिरफ्तारी, आरोपियों के पास से चाकू-ऑटो-बाइक भी बरामद, आरोपी इमरान, आरिफ, जलाल की गिरफ्तारी हुई, सर्विलांस टीम और दुबग्गा पुलिस ने किया अरेस्ट

➡मिर्जापुर- सूदखोरों ने गाड़ी ओवरटेक कर तीमारदार को पीटा, हॉस्पिटल जा रहे तीमारदार को बीजेपी नेता ने पीटा BJP नेता आशीष मिश्रा ने तीमारदार को जमकर पीटा, आशीष मिश्रा ने मरीज के इलाज के 89 हजार रुपए छीने, पिटाई कर फाड़े कपड़े, सड़क पर तान दी पिस्टल, एक जनप्रतिनिधि का ब्याज पर पैसा बाटता आरोपी आशीष, पुलिस चौकी पर पीड़ित की नहीं हुई कोई सुनवाई, कटरा थाने में बैठा पीड़ित, नहीं हो रहा मुकदमा दर्ज, कटरा कोतवाली के जंगी रोड का मामला

➡बाराबंकी- बेलहरा चौकी इंचार्ज व सिपाही पर युवक ने लगाया आरोप, युवक ने थप्पड़ मारने, ढाई हजार रुपये छीनने का आरोप, चौकी बुला कर पैसा छीनने और थप्पड़ मारने का आरोप, मामूली कहासुनी के मामले में पुलिस ने पकड़ा था, पीड़ित एसपी, सीओ को प्रार्थना पत्र दे लगाई गुहार, मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बेलहरा पुलिस चौकी का मामला

➡अलीगढ़- AMU के पीएचडी छात्रों के ने किया प्रदर्शन शुरु, हॉस्टल खाली करने के विरोध में किया प्रदर्शन शुरु, बाबे सैयद गेट बंद कर प्रदर्शन किया शुरू, छात्र परीक्षा खत्म होने का कर रहे इंतजार, परीक्षा खत्म होने बाद हॉस्टल खाली करने की मांग की, मांग को लेकर छात्रों ने वीसी आवास का किया था घेराव

➡मऊ- SDM बनकर नौकरी के नाम पर हुई ठगी, आरोपी ने 3 लोगों से लाखों रुपये की ठगी की., ,नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की पीड़ितों ने थाने में दिया एप्लिकेशन, पुलिस फर्जी उपजिलाधिकारी की तलाश में जुटी, कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले पीड़ित, लखनऊ में परीक्षा देने गए पीड़ितों से मिला था ठग

➡बस्ती- सांप के काटने के चलते महिला की हुई मौत, सांप के काटने के बाद पति, बच्चे निकला बाहर, ,पति पत्नी को लेकर पहुंचा सीएचसी कुदरहा ,डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल किया रेफर गोरखपुर पहुंचने से पहले महिला की हुई मौत, लालगंज क्षेत्र के कुदरहा की रहने वाली थी महिला

➡कानपुर- तालाब में नहाने गया 7 किशोर डूबे, हादसे में 1 किशोर की मौत,6 किशोरों को बचाया, खनन माफियाओं ने खनन कर निकली थी मिट्टी, जमीन से मिट्टी खनन कर बना दिया था तालाब, थाना प्रभारी सहित फोर्स मौके पर मौजूद, गुजैनी क्षेत्र के वनपुरवा के नितेश्वर आश्रम के पास का मामला

➡आजमगढ़- पुरानी रंजिश में युवक ने पड़ोसी को मारी गोली, गोली मारते घटना सीसीटीवी में हुआ क़ैद, घटना के बाद आरोपी युवक मौक़े से फ़रार , घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के बागेश्वर नगर का मामला

➡प्रतापगढ़- सिटी प्राइम रेजीडेंसी होटल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से होटल के अंदर लगी आग, आग लगने से होटल में मचा हड़कंप, होटल में ठहरे लोग आग की सूचना पर भागे, सूचना पर पुलिस और फायर टीम पहुंची, किसी तरह जल्द ही आग पर पाया काबू, शहर के नया माल गोदाम रोड का मामला

➡हमीरपुर- नेशनल हाईवे में बाइक से स्टंट करने का मामला, खबर का संज्ञान लेकर बाइक सवार पर हुई कार्रवाई, बाइक सवार का काटा गया 5000 का चालान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर काटा चालान, खबर का संज्ञान लेकर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

➡चंदौली- ​बरौली खुर्द उपकेंद्र से बिजली की होती है कटौती, रोजाना बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में नाराजगी , बनौली उपकेंद्र के एसडीओ की मनमानी पड़ रही भारी , एसडीओ के ​खिलाफ किसान कर सकते हैं आंदोलन, धान की रोपाई के बाद सिंचाई की समस्या हुई जटिल


Related Articles

Back to top button