उत्तरप्रदेश
Trending
गोंडा : वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश कुमार सिंह लड़ेंगे ओमप्रकाश सिंह हत्या मामला मुफ्त में
परसपुर (गोंडा)। ओमप्रकाश सिंह की नृशंस हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना दिखाते हुए सिविल कोर्ट गोंडा के वरिष्ठ वकील रमेश कुमार सिंह ने इस हत्याकांड के सभी आरोपियों के विरुद्ध मुफ्त कानूनी सहयोग का आश्वासन दिया है। हरसंभव मदद का भरोसा मृतक की पत्नी नीलम सिंह को दिया है।
उन्होंने बताया कि उनके अन्य सहयोगी अधिवक्ताओं की भी सहानुभूति व संवेदना मृतक के परिवार के प्रति है। अधिवक्ता ने कहा कि वह मुकदमा लड़ेंगे और कोई शुल्क नहीं लेंगे।