उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 24.07.2024

➡लखनऊ- यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर, बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी लंबी छुट्टी पर गए, 4 महीने की लंबी छुट्टी पर गए जुफर फारुकी, अचानक छुट्टी पर जाने से बोर्ड में मचा हड़कंप, अध्यक्ष का चार्ज अदनान फारूक शाह को सौंपा, 5 सदस्यों को सौंपी गई वक्फ बोर्ड की शक्तियां, सदस्यों की देखरेख में होगा सुन्नी वक्फ बोर्ड का काम.

➡लखनऊ- VDO भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर प्रदर्शन, पिकप भवन पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, विसंगति पाए जाने पर रद्द हुई थी परीक्षा, पिकप भवन पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.

➡लखनऊ-CM योगी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, बरेली मंडल से आए विधायकों के साथ बैठक की, CM आवास पहुंचे थे बरेली मंडल के जनप्रतिनिधि, क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर सीएम ने चर्चा की, लगातार जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं सीएम योगी.

➡प्रयागराज- RO/ARO पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर, मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को जमानत मिली, जेल में बंद मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजीव नयन मिश्रा को जमानत दी, सिपाही भर्ती पेपर लीक का भी मास्टरमाइंड रहा है राजीव , सिविल लाइंस थाने में दर्ज मामले में हाईकोर्ट से जमानत, मेरठ, नोएडा, कौशांबी में दर्ज केस में पहले ही जमानत मिली थी, जस्टिस संजय कुमार पचौरी की सिंगल बेंच ने दी जमानत

➡हरदोई- रास्ता निर्माण के विवाद को लेकर जमकर मारपीट , प्रधान पति और एलआईसी एजेंट के समर्थकों में विवाद, मारपीट के दौरान जमकर चले लाठी डंडे और ईंटें, एलआईसी एजेंट की कार, बाइक, घर की खिड़की टूटी, दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, एएसपी पूर्वी ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल, पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया, अतरौली थाना क्षेत्र के कटियार गांव का मामला.

➡बुलंदशहर- मृतक सिपाही अवनीश कुमार को दी गई सलामी, पुलिस लाइन में SSP सहित अफसरों ने दी सलामी, तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर से अवनीश की हुई थी मौत, ऑटो सवार हेड कांस्टेबल अवनीश की हुई थी मौत, बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र में NH93 के पास की घटना.

➡मुरादाबाद- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, लैक्मे अकादमी के बाहर प्रदर्शन का मामला, ब्रेन वाश करने वाली महिला पर हुआ मुकदमा दर्ज, कुछ युवतियों ने अकादमी प्रबंधन पर लगाया था आरोप, मुस्लिम बनने के लिए ब्रेन वॉश के प्रयास का आरोप, मुस्लिम लड़कों से दोस्ती,शादी का बनाया जाता है दबाव, आरोप लगाने वाली लड़कियां लैक्मे अकादमी में कर रहीं कोर्स, सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज.

➡बुलन्दशहर – एसबीआई के मिनी बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी, 700-800 ग्राहकों के बैंक अकाउंट को किया खाली, अकाउंट खाली कर SBI का मिनी बैंक संचालक फरार, किसौली SBI मिनी बैंक संचालक था प्रमोद कुमार शर्मा, प्रमोद जमीन, घर बेचकर पत्नी बच्चों के साथ फरार, ग्रामीण पहुंचे SSP दफ्तर की धोखाधड़ी की शिकायत, बुलन्दशहर के गांव किसौली के मिनी बैंक का मामला.

➡ललितपुर- बंट गांव में लगभग 100 एकड़ में फैला तालाब, 100 एकड़ में फैले हुए तालाब के फटने की संभावना, तालाब का पानी ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव, सहरिया बस्ती के मकानों में भरा बारिश का पानी, दो सैकड़ा घरों में भरा पानी, 200 एकड़ फसल खराब, अधिकारियों ने गांव पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा, पाली तहसील के बंट गांव में जलभराव से परेशानी.

➡बदायूं- किसान ने करीब 10 बीघा फसल पर चलाया ट्रैक्टर , बिजली न आने से परेशान किसान ने चलाया ट्रैक्टर, बिजली बिभाग के कर्मचारियों ने नहीं बदला ट्राँसफार्मर, कई बार शिकायत करने पर ट्राँसफार्मर नहीं बदला गया, बिजली न आने से किसानों क़ी खड़ी फसल सूख रही, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवा नगर पंचायत का मामला.

➡कानपुर देहात – संदिग्ध हालत में फैक्ट्री के टैंक में गिरे दो मजदूर, टैंक में गिरकर दम घुटने से दोनों की मौके पर मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी, फैक्ट्री के पानी फिल्टर टैंक पर कार्य करने के दौरान हादसा, हादसे के बाद मृतक के परिजन मुआवजे की कर रहे मांग, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के प्राची लेदर फैक्ट्री का मामला.

➡फर्रुखाबाद – ग्रामीण ने घर के बाहर मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर, पुलिस सुनवाई न होने से आहत होकर लगाए पोस्टर, मकान बिकाऊ गांव जिला प्रांत छोड़ने के लगाए पोस्टर , ग्रामीण के पुत्रों की एक माह पूर्व मिले थे कुएं में शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया था आरोप , एक माह बीतने के बाद भी नहीं हुई पुलिस कार्रवाई, दबंग आरोपियों पर धमकी देने का भी लगाया आरोप, थाना जहानगंज क्षेत्र के वंथल शाहपुर गांव का मामला.

➡वाराणसी- श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर धरना, नियमित दर्शन करने वाले लोगों ने किया प्रदर्शन, मंदिर प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, नियमित दर्शन की पुरानी परंपरा को समाप्त करने का आरोप, नियमित दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश से आक्रोश, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पर अनदेखी का आरोप, पुरानी परंपरा के अनुरूप दर्शन की मांग कर रहे दर्शनार्थी.

➡बरेली- पैसे के लेनदेन के बाद दो भाइयों में मारपीट, बीच बचाव करने आई पूनम की हुई मौत, बड़े भाई उसकी पत्नी बेटे ने पूनम के साथ की मारपीट, पूनम की इलाज के दौरान सीएचसी में हुई मौत, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, अलीगंज थाना क्षेत्र के गेनी गांव की घटना.

➡वाराणसी- 42 लाख 50 हजार की लूट का बड़ा खुलासा, चौकी इंचार्ज ने साथियों के साथ दिया लूट को अंजाम, चंदौली-वाराणसी बॉर्डर पर व्यापारी के साथ हुई थी लूट, 93 लाख रुपए में 40 लाख 50 हजार की लूट, खुद को क्राइम ब्रांच की टीम बता की लूट, नदेसर चौकी पर तैनात था आरोपी दारोगा सूर्य प्रताप पांडे, पुलिस ने दारोगा, अन्य साथियों को हिरासत में लिया.

➡बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस को गोली लगने से दो बदमाश घायल, बदमाशों के पास से 15 कुंतल तार बरामद, 2 बाइक, 2 तमंचे बदमाशों के पास से बरामद, खेकड़ा थाना पुलिस ने जंगल से की गिरफ्तारी.

➡मिर्जापुर – ऑनलाइन फार्म भरने में हो रही दिक्कत, पीएम सूर्य घर योजना के फार्म भरने में दिक्कत, बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे उपभोक्ता, सॉफ्टवेयर में दिक्कत के कारण नहीं भर पा रहे फार्म, आधे अधूरे फार्म को दुबारा भरने में हो रही दिक्कत, बिना ट्रेनिंग के बिजली विभाग के कर्मचारी परेशान, सॉफ्टवेयर की समस्या का नहीं हो रहा समाधान.

➡झांसी- पहाड़ियों की हो रही जेसीबी से खुदाई, घनी बस्ती में नियमों को ताक पर रखकर खुदाई, बारिश में कभी भी हो सकता बड़ा हादसा, खनिज और जेडीए विभाग की मिलीभगत से खेल, पहाड़ियां तोड़कर बनाया जा रहा अवैध बेसमेंट, अवैध निर्माण का मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया, कभी भी मेरे घर की दीवार गिर सकती-स्थानीय, झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट का मामला..

➡बाराबंकी – दबंगों ने महिला सहित 3 लोगों पर किया जानलेवा हमला, उधार पेट्रोल मांगने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट, महिला का फूटा सिर, कटी उंगलियां, युवक का टूटा हाथ, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, सुबेहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत किरिसिया गांव की घटना.

➡प्रतापगढ़- गिरफ्तारी न होने पर SP ऑफिस पहुंचा शिकायतकर्ता, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचा, शिकायतकर्ता 3 महीने से अधिकारियों के लगा रहा चक्कर, दबंगों ने घर में घुसकर मुरारीलाल व उसके परिवार को पीटा, बचाने आए छोटे भाई व पत्नी की भी दबंगों ने की थी पिटाई, मारने की धमकी देते हुए दबंगों ने घर पर की थी फायरिंग, दबंगों के खिलाफ केस दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं, पट्टी कोतवाली के औराइन गांव का मामला.

➡हमीरपुर – सड़क बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने लगाया जाम, स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे पर ही लगाया जाम, आरसीसी सड़क न होने से स्थानीय लोग परेशान, बच्चों को लेकर महिलाओं, पुरुषों ने लगाया जाम, पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों को समझने में जुटा, 15 सालों से सड़क न होने के चलते लोग परेशान , कीचड़ से निकलने पर मजबूर हैं स्थानीय लोग, स्टेट हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, सुमेरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 का मामला.

➡फतेहपुर- घरेलू कलह के चलते महिला ने ओवरब्रिज से लगाईं छलांग, सेना का जवान है महिला का पति अखिलेश, छुट्टी पर पति के घर आने के बाद दोनों में हुआ झगड़ा, मछुआरों की मदद से महिला को निकाला नदी से बाहर, गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है महिला, किशनपुर थाना क्षेत्र के दांदों यमुना पुल का मामला.

➡ललितपुर – ललितपुर में हो रही भारी बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, पहली बार 6 घंटे की बारिश में खोले गए बांधों के गेट, गोविंद सागर बांध के 12 गेट 7 फ़ीट खोले गए, उंटारी एवं भौरन्ट बांध के भी खोले गए गेट, डीएम ने गोविंद सागर बांध का किया निरीक्षण, नदी, नालों पर बेरिकेटिंग करने के दिये निर्देश.

➡श्रावस्ती – चोरों ने एक ही रात में 3 घरों को बनाया निशाना, नगदी, जेवर, कीमती सामान लेकर चोर हुए फरार, नकाब लगाकर दी चोरों ने दी वारदात को अंजाम, हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की घटना.

Related Articles

Back to top button