उत्तरप्रदेश
Trending

आज सुबह 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें….* 21.07.2024

➡लखनऊ-नहीं थमा डिजिटल हाजिरी का विरोध,न रजिस्टर करेंगे ऑनलाइन, न सेल्फी भेजेंगे शिक्षक,शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार है जारी.

➡लखनऊ-3 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,अमित वर्मा लखनऊ जेपीसी कानून-व्यवस्था बने,उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी ईओडब्ल्यू बने,संतोष मिश्रा एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा बनाए गए.

➡लखनऊ-देशभर में मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा का पर्व,गंगा के तटों पर भक्तों की लगी भारी भीड़,इस दिन स्नान-दान को माना जाता है शुभ,इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की होती है पूजा,इसे आषाढ़ी पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं,मंदिरों व आश्रमों में होगा गुरुदीक्षा व पादिका पूजन,प्रशासन की ओर से किए गए सुरक्षा के इंतजाम,सीसीटीवी कैमरो से घाटों की निगरानी जारी.

➡लखनऊ-अकबरनगर बना अब सौमित्र वन,शनिवार को 10000 से अधिक पौधे रोपे गए,125000 पौधे लगाए जाएंगे सौमित्र वन में,1500 करोड़ से बनेंगे नाइट सफारी-चिड़ियाघर.

➡लखनऊ-चारबाग से मौरावां के लिए किराया बढ़ा,15 किमी दूरी बढ़ जाने से बढ़ा किराया,सई नदी पर बना पुल जर्जर होने से रूट बदला,बदले हुए रास्ते से चलाई जा रही है रोडवेज बस.

➡लखनऊ-130 जर्जर हालात की बसें हटाई जाएंगी,15 अगस्त तक अनफिट सिटी बसों को हटाया जाएगा,आए दिन हो रहीं दुर्घटनाओं का शिकार,इनकी जगह केवल ई बसों का ही होगा संचालन.

➡गोंडा-गोंडा में आधी रात चली तबादला एक्सप्रेस, रातों-रात 8 कोतवालों का हुआ तबादला, नगर से हटकर तरबगंज भेजे गए राजेश सिंह ,खोड़ारे SHO मनोज पाठक अब से नगर कोतवाल,तरबगंज SHO दुर्ग विजय इटियाथोक प्रभारी,इटियाथोक से हटाए गए प्रदीप कुमार शुक्ला, श्रीधर पाठक को मिली कर्नलगंज कोतवाली,करनैलगंज से निर्भय नारायण भेजे गए नवाबगंज,नवाबगंज से मनोज राय पुलिस लाइन आये, SOG प्रभारी सर्वजीत अब से खोडारे थाना अध्यक्ष.

➡औरैया-लेखपाल ललित यादव का बड़ा भ्रष्टाचार आया सामने,रियल टाइम खतौनी में किया बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार,1.5 बीघा जमीन मालिक को बनाया 8.75 बीघा का मालिक,किसान द्वारा खतौनी निकालने पर हुई जानकारी,एक किसान के हिस्से की जमीन दूसरे किसान को दी,सदर तहसील के भडारीपुर गांव का है पूरा मामला.

➡अम्बेडकरनगर-देर रात सड़क किनारे पलटी परिवहन विभाग की बस, आधा दर्जन यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती,कुल 18 यात्री परिवहन विभाग की बस में सवार थे,
सड़क किनारे रखी गिट्टी पर बस चढ़ने से हुआ हादसा,लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी अकबरपुर डिपो की बस,अहिरौली थानाक्षेत्र अहिरौली बाजार का मामला.

➡सहारनपुर-खाता खेड़ी लकड़ी के चेंबर में लगी भीषण आग,सूचना के बाद मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की टीम,दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी,
शहर थाना मण्डी क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡गोंडा-सत्याग्रह ट्रेन में आग की अफवाह,अफवाह के चलते आधे घंटे रुकी ट्रेन,अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में भगदड़,खिड़की दरवाजे से कूद कर भागे लोग,
दिल्ली से रक्सौल जा रही थी सत्याग्रह एक्सप्रेस,कर्नलगंज मैजापुर स्टेशन के बीच का मामला.

➡गोंडा- घाघरा नदी का फिर से बढ़ा जलस्तर,खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर घाघरा, नदी में पौने लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, तीन बैराजों से नदी में छोड़ा गया पानी,इंजीनियरों की टीम बंधे की देखभाल में लगी,प्रशासन की ओर से गांव में राहत बचाव कार्य, आज शाम से जलस्तर स्थिर होने के आसार.

➡हापुड- विद्युत लाइन के तारो में लगी भीषण आग,लाइन में तारो में आग लगने से मची भगदड़,गली में खेल रहे बचे आग की चपेट में आने से बचे,विद्युत लाइन में आतिशबाजी की तरह लगी आग,पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा का मामला.

➡रायबरेली-दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष,चौकी इंचार्ज पर रिश्वत मांगने का आरोप,खून से लथपथ पीड़ित पहुंचा था थाने,धन उगाही का अड्डा बनी सूची चौकी,
सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी का मामला.

➡कन्नौज-गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों में भीड़,महादेवी घाट पहुंचे श्रद्धालुयों ने लगाई डुबकी,बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुबह से दिखी मौजूदगी,कई जनपदों से गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु,प्रशासन की ओर से किए गए सुरक्षा के इंतजाम,सीसीटीवी कैमरो से घाटों की निगरानी जारी.

➡रायबरेली-कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर कई दुकानों में घुसा,दुकानों को तोड़ते हुए कंटेनर ने कार को मारी टक्कर,हादसे में कार में बैठी महिला की मौके पर हुई मौत,
सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया भर्ती,बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज के पास की घटना.

➡ललितपुर-जगदीश मार्केट में बनी हुई खाली दुकानों में लगी आग,दुकानों में आग लगने से दुकानदारों में मची अफरा तफरी,देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया,फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,शॉट सर्किट से आग लगने का लगाया जा रहा अनुमान,घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे,सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगदीश मार्केट की घटना.

➡मिर्जापुर- गुरु पूर्णिमा पर आश्रम में भक्तों की भारी भीड़,सक्तेशगढ़ में स्थित है स्वामी अड़गड़ानंद का आश्रम,सुबह 5 बजे गुरु पूजन के बाद सत्संग हाल में पहुंचे भक्त,
भारी भीड़ के लिए लगाई गई है पर्याप्त पुलिस फोर्स.

➡रायबरेली-दबंगो ने युवक को बंधक बनाकर नहर में फेंका,स्थानीय लोगों ने युवक की बचाई जान,युवक को नहर से निकालने का वीडियो वायरल,डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कोइली का पुरवा की घटना.

➡नोएडा-ठक ठक गिरोह के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली, कॉम्बिंग में एक अरेस्ट,ठक ठक गिरोह के दोनों बदमाश कर्नाटक के रहने वाले,
मौके से 6 लैपटॉप गूलर छर्रे किए गए बरामद,गाड़ियों का शीशा तोड़कर सामान चुराने में माहिर थे,फेज़ 1 थाना क्षेत्र के गोल चक्कर पर हुई मुठभेड़.

➡हरिद्वार-तीन भाई व एक दोस्त पालकी से करा रहे मां को कांवड यात्रा, हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त,चार लड़कों में दो लड़के हैं आपस में दोस्त, प्रशांत भाई बबलू,रंजन व मां किरण संग करते हैं यात्रा,दिल्ली के बुराडी निवासी सुमित सैनी से प्रशांत की हुई दोस्ती.

➡नई दिल्ली-नीट के केंद्रवार नजीते हुए जारी,राजकोट के 12 अभ्यर्थियों को 700 से अधिक अंक,इस केंद्र के 85 फीसदी अभ्यर्थी हुई सफल,एक छात्र को 720 में से 720 अंक.

➡नई दिल्ली-यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी का इस्तीफा,पूजा खेड़कर विवाद के बीच पांच साल पहले दिया त्यागपत्र,त्यागपत्र में दिया निजी कारणों का हवाला,सोनी ने ही लिया था पूजा का साक्षात्कार.


Related Articles

Back to top button