प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराना दाउदनगर फैजुल्लागंज के अंतर्गत जल भराव की समस्या को लेकर लोगों में काफी रोष
लखनऊ,मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों कहना है कि बच्चों को स्कूल ले जाने में काफी दिक्कत आती है और बीमार व्यक्ति को हास्पिटल तथा एम्बुलेंस गाड़ियां आने में भी काफी दिक्कते आती है
वहीं केजीयूएमसी के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि मुझे 24 घंटे में कभी हास्पिटल जाने में काफी दिक्कत होती है जलभराव इस कदर है कि लगभग 3 फिट पानी भरा हुआ है पानी का किसी प्रकार से कोई निकास भी नहीं है इस समस्या को लेकर कई वर्षों से लोग परेशान हैं पर आज तक इसका समाधान नहीं हो सका इस जल भराव की जानकारी अपने क्षेत्रीय सभासद रामू दास कनौजिया को दी लेकिन वहां से आश्वासन मिला लेकिन काम नही हुआ फिर जल भराव की जानकारी उत्तरी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज वोरा जी को दी गई लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया गया,
फिर जल भराव की जानकारी नगर निगम को दी गई लेकिन वहां से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला। बारिस का समय चल रहा और उसी रोड़ से आना जाना पड़ रहा है ऐसा न हो वहां पर घटना घटित न हो जाय लोगों को भय सता रहा है अब देखना है कि शासन प्रशासन इस पर कार्य करायेगा या चुप्पी साध कर बैठ जायेगा या फिर बड़ी घटना का इन्तजार करेगा या इसी तरह से जनता घुट घुट कर जीती रहेंगी।