उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ-प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन आज , प्रदेश से संविधान के पारखी संविधान पर चर्चा करेंगे, ‘संविधान है और संविधान रहेगा’ विषय पर सम्मेलन, आज दोपहर 1 बजे गांधी भवन समाभार में आयोजन.

➡लखनऊ-राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष का दौरा, आज सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे, बीजेपी मीडिया टीम व प्रवक्ताओं के साथ करेंगे बैठक, उत्तर प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर हैं बीएल संतोष, प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल होंगे, हारी हुई सीटों की वजह और उपचुनाव पर होगा मंथन आज BJP मीडिया टीम के साथ बैठक करेंगे बीएल संतोष.

➡प्रयागराज-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आज, सपा MLA पूजा पाल के धार्मिक कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित, निवा में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे समलित, सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम.

➡लखनऊ-वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से आयोजित, पेड़ लगाने,योगा का कार्यक्रम किया जा रहा आयोजित, आज सुबह 9 बजे से 10.30 में बीच में कार्यक्रम , अध्यक्ष रनजीत सिंह अरोड़ा द्वारा हो रहा आयोजन , द पाल्म्स गोल्फ क्लब रिसोर्ट में आयोजित होगा कार्यक्रम.

➡लखनऊ -डॉ. सोनेलाल पटेल की मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग, आज पल्लवी पटेल ने नेतृत्व में राज्यपाल से मिलेंगे, CBI जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे, अपना दल कमेरावादी के तत्वाधान में ज्ञापन सौंपेंगे.

➡लखनऊ -मुंबई से लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा वाराणसी, वाराणसी में 2 घंटे रुकने के बाद पहुंचा लखनऊ, एयरपोर्ट प्रवक्ता ने मामले को लेकर दी जानकारी, कहा- परिचालन कारणों से विमान भेजा गया वाराणसी .

➡लखनऊ -लखनऊ में शाम होते ही शुरू हुई तेज बारिश, शाम 7 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, सुबह से दिनभर छाए रहे काले बादल, दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही, मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया, 48 घंटे तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना.

➡लखनऊ -मकान में छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला, रिपोर्ट लिख 24 दिन सोती रही लखनई पुलिस, वीडियो वायरल होने पर मामले का लिया संज्ञान, आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई , गोमतीनगर में सेवानिवृत्त IAS अफसर का है मकान.

➡लखनऊ -कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो पर 15 हजार का इनाम, गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी हत्याकांड के मामले में है फरार, कुख्यात माफिया बद्दो पर लखनऊ पुलिस ने रखा इनाम, बदन सिंह जीवा हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है, आरोपी बद्दो पर पहले से ही पांच लाख रुपये का है इनाम.

➡लखनऊ -शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल उपस्थिति कल से, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में नाराजगी, करेंगे विरोध, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों-कर्मचारियों की लगेंगी उपस्थिति, आठ जुलाई से डिजिटल, अटेंडेंस लगाने के दिए गए हैं निर्देश.

➡नई दिल्ली-नीट-यूजी की काउंसिलिंग प्रक्रिया टली, शनिवार से शुरू होनी थी काउंसिलिंग, कल 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को होगी सुनवाई.

➡बागपत-परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर रहेगा एटीएस का पहरा, पुलिस, अर्धसैनिक और बम निरोधक दस्ता रहेगा मुस्तैद, कांवड़ यात्रा और मंदिर की ड्रोन से की जाएगी निगरानी, कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर, बागपत के पूरा महादेव मंदिर में लगता हैं ऐतिहासिक मेला, कई राज्यों के श्रद्धालु भगवान आशुतोष पर करते हैं जलाभिषेक.

➡नई दिल्ली-मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड, संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू, 12 अगस्त तक 18वीं लोकसभा का बजट सत्र, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी.

➡लखनऊ-एजुकेशन सिटी में 30 दिन में शुरू होगा विकास, मोहानरोड पर 670 एकड़ की टाउनशिप में, टाउनशिप में एजुकेशन सिटी विकसित करेगा एलडीए, 15 दिन में प्यारेपुर के किसानों को कालिया खेड़ा का मुआवजा, कालिया खेड़ा के समान मिलेगा जमीन का मुआवजा.

Related Articles

Back to top button