➡लखनऊ- बीएसपी का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा हाथरस, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल आज जाएंगे हाथरस, मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
➡लखनऊ- सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी से छेड़छाड़, मामले में दो डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज हुई, शोर मचाने पर धमकी देकर भाग निकले आरोपी, , बीबीडी पुलिस ने दर्ज की मामले की एफआईआर
➡रायबरेली- फैक्ट्री में चोरी करते चोर को ग्रामीणो ने पकड़ा, पीटा,. दर्जनों बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है शातिर , पिटाई के बाद चोर को पुलिस के किया गया हवाले, मिलएरिया थाना क्षेत्र के सुल्तान पुर रोड का मामला,
➡मुरादाबाद – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 50 हजार व 25 हजार के इनामी बदमाशो को पकड़ा, मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी हुआ घायल, बदमाशों पर लड़की के अपहरण का प्रयास करने का आरोप, लड़की के पिता व भाई समेत तीन लोगों को मारी थी गोली, मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़
➡हाथरस – सत्संग में भगदड़ से लोगों की मौत से जुड़ा मामला,. भोले बाबा के सेवादारों का धमकाने का वीडियो वायरल, राह चलते यात्रियों को धमकाने का वीडियो आया सामने, बस में सवार यात्री को मोबाइल फोन बंद करने की धमकी , यात्री ने सेवादारों का वीडियो बनाकर किया वायरल, वायरल वीडियो में कार्यक्रम स्थल पर दिख रही है भारी भीड़, हाथरस के सिकंदराराऊ के मुगलगढ़ी के पास की घटना
➡हाथरस- हाथरस सत्संग भगदड़ में मृतकों की संख्या 123 हुई, संभल की दो और महिलाओं की हुई है मौत, घटना की जांच शुरू होने के पहले ही पुलिस ने गुलाटी मारी,. नारायण साकार उर्फ सूरजपाल पर कोई FIR नहीं हुई, सिर्फ सेवादारों और आयोजकों पर पुलिस ने केस लिखा, आखिर बाबा को कौन बचा रहा?, 123 मौतों के जिम्मेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं?, पुलिस की FIR में नारायण साकार नामजद नहीं , 123 मौतों के जिम्मेदार पुलिस के मुताबिक सिर्फ सेवादार, पुलिस-प्रशासन पर भी FIR का नहीं हुआ कोई जिक्र
➡मेरठ- दावत ए वलीमे में दबंग शराबियों का उत्पात,दबंग शराबियों ने विवाह मंडप पर किया पथराव ,पथराव, तोड़फोड़ में दावत ए वलीमे में मची भगदड़, दो समुदायों से जुड़ा मामला होने पर भारी पुलिस बल पहुंचा, पथराव व मारपीट की वजह छेड़छाड़ बताई जा रही, पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, थाना ब्रह्मपुरी के फूड एंड जॉय विवाह मंडप का मामला
➡बुलन्दशहर – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से बदमाश गुलशन घायल, बदमाश गुलशन और उसका साथी आकाश गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस व स्कूटी की गई बरामद, गुलशन पर 15 और आकाश पर दर्ज है दो मुकदमें, सलेमपुर थानाक्षेत्र के दरमियान चिट्टा गेट की घटना
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर हुई सुनवाई, अफजाल अंसारी के वकीलों ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा, 4 साल की सजा को रद्द करने की मांग की गई,गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है, अफजाल के मामले में आज भी सुनवाई जारी रहेगी, सरकारी वकील मामले में आज कोर्ट में पक्ष रखेंगे
➡मैनपुरी – देर रात आश्रम में एसओजी टीम पुलिस संग पहुंची, आश्रम के अंदर एसपी सिटी पुलिस बल संग पहुंचे थे, आश्रम के अंदर से लोगों को बाहर निकाला गया , भोले बाबा के आश्रम पहुंचे एसपी सिटी राहुल मिठास , मामले को लेकर एसपी सिटी का बड़ा बयान , हम आश्रम में सुरक्षा का जायज़ा लेने गये थे- एसपी
➡दिल्ली- टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया दिल्ली पहुंची , IGI एयरपोर्ट से ITC मौर्या जा रही टीम इंडिया , आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगी टीम इंडिया , सुबह 11 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे विश्व विजेता, पीएम से मिलने के बाद मुंबई रवाना होगी टीम , मुंबई में शाम 5 बजे खुली बस में रोड शो होगा , मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो, बारबाडोस से वतन वापस पहुंची है टीम इंडिया
➡दिल्ली- भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी,आज सुबह 11 बजे टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे , टीम इंडिया आज बारबडोस से दिल्ली एय़रपोर्ट पहुंचेगी, सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी भारतीय क्रिकेट टीम , बारबडोस से विश्वकप जीत कर लौट रही टीम इंडिया,टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौट रही है टीम इंडिया
➡दिल्ली- भारतीय सेना ने शहीद के मुआवजे को लेकर कहा,अग्निवीर अजय कुमार की परिलब्धियों पर दिया स्पष्टीकरण, अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है- सेना , पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया- सेना, ‘परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये दिए गए’, पुलिस सत्यापन के बाद पूरी बची हुई राशि का भुगतान- सेना
➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक आज होगी, आज शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में रहेंगे मौजूद
➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही में अब नहीं लगेंगे नारे, शपथ ग्रहण के दौरान नारे लगाने पर पाबंदी , किसी भी तरह के नारे या स्लोगन नहीं लगेंगे