उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख मुख्य खबरें…….* 25.06.2024

➡लखनऊ-पेपर लीक को लेकर सीएम योगी का सख्त कदम, पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास, दोषियों पर सरकार लगाएगी एक करोड़ का जुर्माना, यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लाने को मंजूरी, इस प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी.

➡लखनऊ- मिट्टी खनन में संलिप्त डंपर को ग्रामीणों ने रोका , पिछड़े कई दिनों से अवैध खनन की हो रही थी शिकायत,कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने खुद ही डंपर को रोका,SDM और खनिज अधिकारी से कर रहे थे शिकायत, मोहनलालगंज के जबरौली गांव में मिट्टी का अवैध खनन.

➡लखनऊ-यूपी में पुरानी पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर, पुरानी पेंशन लेने के ऑप्शन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 28 मार्च 2005 से पहले के अफसरों, कर्मचारियों को ऑप्शन.

➡लखनऊ- बारिश के पहले नगर निगम के दावे खोखले साबित, तमाम नालों में अभी नहीं हुई सिल्ट की सफाई, अभी भी तमाम नालों में भीषण गंदगी, सिल्ट जमा, बारिश के समय में लोगों के घरों में जाता है पानी,सदर इलाके में हैदर कैनाल नाले का बहुत बुरा हाल.

➡लखनऊ-राशिद व इकबाल बने जांच एजेंसियों के लिए चुनौती, फरार चल रहे दोनों आरोपियों के दुबई में छिपे होने की संभावना, ईडी ने जब्त की थी इकबाल की 4440 करोड़ की संपत्ति, शाइन सिटी ग्रुप का सीएमडी राशिद नसीम लंबे समय से फरार, खनन माफिया इकबाल एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बना, पुलिस के अलावा सीबीआई और ईडी को भी दोनों की तलाश.

➡लखनऊ-किसानों को 10 घंटे मुफ्त बिजली दे रही योगी सरकार, 2735 कृषि फीडर के जरिए किसानों को मुफ्त बिजली, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता, 5 हजार से अधिक फीडर कृषि कार्य में उपयोग किए जाएंगे, प्रदेश में 23226 फीडर, ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे आपूर्ति , 14 लाख 21 हजार ट्यूबवेल धारक किसानों को फ्री बिजली.

➡लखनऊ-बुदेलखंड एक्सप्रेसवे को ATMS से लैस करेगी योगी सरकार, ATMS समेत आधुनिक सुविधाओं से किया जाएगा युक्त, यूपीडा ने रिक्वेस्ट फॉर क्वॉलिफिकेशन से मांगे हैं आवेदन, ATMS के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर भी बनेगा, अत्याधुनिक इक्विपमेंट्स से लैस होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 50 लोकेशंस पर 150 VIDS सोलर चार्ज्ड कैमरें लगेंगे, 96 घंटे के बैकअप युक्त कैमेरों से आसान होगी निगरानी , VSDS सिस्टम करेगा ओवरस्पीडिंग गाड़ियों को मॉनिटरिंग.

➡लखनऊ-योगी कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्ताव पास, 3 बड़े शहरों के सीमा विस्तार पर कैबिनेट की मुहर, वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे कई गांव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण में कई गांव शामिल होंगे, प्रयागराज विकास, प्राधिकरण में भी कई गांव जुड़ेंगे, सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला, पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव पास, पर्यटन गृह लीज पर दिए जाएंगे, पर्यटन विभाग के 7 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है, टाटा कंपनी के मंदिर निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव पास, 1 रुपए के हिसाब से 90 साल के लिए लीज पर जमीन दी जाएगी, लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु में हेलीपैड का निर्माण होगा, ऊर्जा विभाग और नगर विकास विभाग के कुल 5 प्रस्ताव पास, नगर पंचायत, नगर पालिका की नई नियमावली को मंजूरी, अयोध्या में सीवरेज के लिए 351 करोड़ रुपए की राशि मंजूर.

➡लखनऊ- तेज रफ्तार के चलते चली गई युवक की जान, साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, साइकिल सवार युवक की टक्कर से हुई मौत , बीकेटी थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे की घटना

➡मेरठ -भारतीय किसान यूनियन का नया किसान संगठन बना, BKU किसान क्रांति के नाम से बना नया किसान संगठन, नए संगठन में बीजेपी, आरएलडी के बड़े नेता हैं, BJP के राजेंद्रसिंह चिकारा संगठन के संरक्षक हैं, RLD के प्रदेश महासचिव (सैनिक) योगेश को संगठन में बड़ा पद, BKU (अराजनैतिक) से आए विपिन मलिक राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, सरकार के सपोर्ट के लिए बना नया किसान संगठन.

➡हापुड़-पति-पत्नी के विवाद में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, अधिवक्ता को रात से पुलिस ने थाने में बंद किया, वकील के खिलाफ पत्नी ने मारपीट करने की दी सूचना, पत्नी और साली से मारपीट के मामले में पुलिस ने पकड़ा, अधिवक्ता को पकड़ने से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, नाराज अधिवक्ताओं ने CO दफ्तर का घेराव कर किया प्रदर्शन , पुलिस बोली अधिवक्ता ने पत्नी और साली से की थी मारपीट, हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡फ़िरोज़ाबाद- नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा, सपा, बीजेपी पार्षद आपस में भिड़े, धक्का-मुक्की , टेंडर से पहले निर्माण कार्य कराने को लेकर भिड़े, मुस्लिम इलाकों में नहीं हो रहा विकास- सपा पार्षद

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर थाने में भाकियू का धरना प्रदर्शन, भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश के नेतृत्व में धरना, युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम के पक्ष में धरना प्रदर्शन, युवा जिलाध्यक्ष की हिस्ट्रीशीट खोलने के विरोध में प्रदर्शन, भाकियू नेताओं व कार्यकर्ताओं की थानों में भारी भीड़ , मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाने में धरना प्रदर्शन.

➡दिल्ली- आज के दिन लोकतंत्र का काला दिवस मना रही बीजेपी -आपातकाल के 50 साल पूरे,बीजेपी मना रही काला दिवस , बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा, बीएल संतोष मौजूद, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, RMD अग्रवाल मौजूद, कार्यकर्ताओं को इमरजेंसी को लेकर संबोधित कर रहे नड्डा.

➡दिल्ली-केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं, अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से जमानत नहीं, केजरीवाल की जमानत पर रोक जारी रहेगी- हाईकोर्ट, निचली कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार, जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, ED की याचिका स्वीकार करते हुए जमानत पर रोक.

➡देहरादून -सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश , 29 सहकारी समिति पर एसआईटी जांच की कारवाई, समितियों के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी के बाद फैसला, अधिकारियों और कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई, गबन की गई धनराशि को ब्याज के साथ वसूलने के निर्देश.

➡दिल्ली- संसद भवन की कैंटीन में अखिलेश और ओम बिरला, अखिलेश यादव, ओम बिरला ने एक साथ लंच किया, अखिलेश और ओम बिरला की एक साथ लंच की तस्वीर.

➡दिल्ली-देश के 7 लॉ कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश देने पर रोक, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने छात्रों का प्रवेश रोका, शैक्षणिक मानकों की गहन समीक्षा के बाद निर्णय, योग्य संकाय की कमी,शैक्षणिक नियमों का पालन नहीं, 7 लॉ कॉलेजों में यूपी के 4 लॉ कॉलेज शामिल, एचएस लॉ कॉलेज एटा में छात्रों के प्रवेश पर रोक, श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ बागपत का भी नाम, एसएस कॉलेज ऑफ लॉ खैर अलीगढ़ का भी नाम, तेजा सिंह मेमोरियल लॉ कॉलेज गजरौला भी शामिल.

Related Articles

Back to top button