बुधवार, 12 जून 2024 के मुख्य राष्ट्रीय समाचार
🔸कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
🔸लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे अगले सेना प्रमुख, जनरल मनोज पांडे की लेंगे जगह
🔸रूस-यूक्रेन युद्ध में दो भारतीयों की मौत, रूसी सेना में हुए थे भर्ती
🔸मलावी के उपराष्ट्रपति चिलिमा की विमान क्रैश में मौत
🔸तिब्बत की 30 जगहों के नाम बदलेगा भारत, अरुणाचल वाले बदले की तैयारी
🔸चीन को कनाडा ने बुरी तरह चिढ़ाया, तिब्बत पर संसद में प्रस्ताव पास किया
🔸अब साल में 2 बार होंगे यूनिवर्सिटी में एडमिशन:जुलाई के बाद जनवरी में भी मिलेंगे दाखिले, प्लेसमेंट ड्राइव भी 2 बार होगी
🔸भारत में 2030 तक 10 करोड़ नौकरियां सृजित करने में सक्षम होगा, PHDCCI का दावा
🔸हमारे लोगों की भर्ती रोको, पुतिन सरकार पर सख्त भारत; यूक्रेन में 2 मरे
🔸आयुष्मान भारत का लाभ 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को देना 100 दिन के एजेंडे के शीर्ष पर
🔸संख्या बल के आधार पर एक-दूसरे को नीचा दिखाने की जरूरत नहीं, हम सभी से संपर्क करेंगे: रीजीजू
🔸BJP को जल्द ही मिल सकता है नया कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम के इटली दौरे से वापसी के बाद होगा फैसला
🔸’प्रियंका काशी से लड़तीं चुनाव तो मोदी हार जाते…’ बोले राहुल गांधी
🔹सुपर-8 की उम्मीद कायम, पाकिस्तान के लिए रिजवान-आमिर चमके; कनाडा को 7 विकेट से धोया
🔹भारत पर भारी पड़ा विवादास्पद गोल, कतर से हारकर WC क्वॉलीफायर से बाहर