जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस पर हमला किया है। इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के समय ही यह आतंकवादी हमला हुआ है,
यह हमला रियासी जिले के कांडा इलाके में हुआ, आंतकियों ने बस पर फायर कर दिया, जिससे ड्राइवर घायल हो गया और उसकी बस का कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गोली लगने से घायल हो गए। बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू जारी है। बस भक्तों को लेकर कटरा से शिव खोड़ी मंदिर जा रही थी। शिव खोड़ी मंदिर माता वैष्णो देवी का बेस कैंप है।