➡लखनऊ – लखनऊ से यूरोप,यूएस की उड़ान जल्द होगी शुरू, लखनऊ से यात्रियों को मिलेगी उड़ान की सुविधा, नए टर्मिनल 3 से जल्द अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू, DGCA से मंजूरी मिलने के बाद परिचालन होगा शुरू
➡लखनऊ – बिजली संकट से नाराज हुए स्थानीय लोग, सड़क पर उतरकर रोड को किया जाम, लोगों को मानने के लिए दो थाने की पुलिस पहुंची, नाका और हुसैनगंज पुलिस ने समझाने का प्रयास किया
➡लखनऊ – पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया भंडारे का आयोजन, जेष्ठ मास के मंगलवार को कराया प्रसाद वितरण कार्यक्रम, लखनऊ विश्वविद्यालय रोड आवास पर हुआ आयोजन
➡लखनऊ – दबंगों पर सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ का आरोप, आजाद बिहार कॉलोनी में स्थित ओपन जिम में तोड़फोड़, कॉलोनी वासियों ने लगाया क्षेत्रीय दबंगो पर आरोप, लोगों ने दी बंथरा थाने में तहरीर पुलिस जांच में जुटी, आजद विहार कॉलोनी थाना बंथरा क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ – नाबालिग़ लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला अरेस्ट, 25 वर्षीय लखनऊ निवासी प्रेम लोधी अरेस्ट, 7 वर्षीय लड़की से गलत नीयत से छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप, पिता की शिकायत पर सआदतगंज पुलिस ने पकड़ा
➡लखनऊ – गोमती नगर में गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग, मौके पर पहुंची थाना गौतम पल्ली की पुलिस टीम, पुलिस ने साड़ी की मदद से युवक को निकाला बाहर
➡लखनऊ – नौकर ने खाने में नशा देकर ज़ेवर किए पार, करामात कॉलेज के प्रबंधक की पत्नी के ज़ेवर उड़ाए, नशा देकर अलमारी में रखे 8 लाख के ज़ेवर चुराए, पीड़िता के जेठ ने गाजीपुर थाने में मुकदमा कराया दर्ज
➡लखनऊ – घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुत्ते ने दौड़ाया, बेसुध होकर सड़क पर गिरे बच्चे की हुई मौत, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, कक्षा 7 के 12 वर्षीय छात्र शिवा की हुई मौत, लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ – एकेटीयू ने बदली प्रवेश प्रक्रिया का सिस्टम, पहले डिप्लोमाधारकों को प्रवेश, फिर डिग्री कोर्स में, लेटरल इंट्री से प्रवेश लेने वालों की नहीं पिछड़ेगी पढ़ाई, करीब 1.40 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
➡लखनऊ – डफरिन अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, अस्पताल पर देर से इलाज शुरू करने का आरोप, बीआरडी महानगर से रेफर होकर आई थी महिला, 27 वर्षीय पूजा वर्मा की प्रसव पीड़ा होने के बाद मौत, अस्पताल प्रशासन ने लग रहे आरोप को सिरे से नाकारा
➡लखनऊ – विजिलेंस के निशाने पर सिंचाई विभाग के दो इंजीनियर, सिंचाई विभाग के दो इंजीनियर के बारे में जानकारी मांगी, शासन के आदेश पर विजिलेंस ने विभागाध्यक्ष से मांगी जानकारी, विभागाध्यक्ष से 11 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है, आरोप है दोनों ने सरकारी कार्यों में लापरवाही बरती है, सरकारी संसाधन का इस्तेमाल निजी तौर पर किया है, विजिलेंस की ओर से प्रमुख अभियंता को पत्र भेजा गया , विजिलेंस की ओर से विभागाध्यक्ष सिंचाई को भी पत्र भेजा, विजिलेंस की ओर से जल संसाधन विभाग को पत्र भेजा
➡लखनऊ – लखनऊ के नक्खास चिड़िया बाजार में छापेमारी, एसटीएफ और वन विभाग ने की संयुक्त छापेमारी, एक वन्य जीव तस्कर चिड़िया बाजार से गिरफ्तार, तोते,कबूतर और मुनिया प्रजाति की चिड़िया बरामद, बरामद पक्षियों को कुकरैल वन क्षेत्र में छोड़ा गया
➡लखनऊ- IT ने जब्त की हमसफर डीलर्स की टाउनशिप की जमीन, सुल्तानपुर रोड स्थित 2 गांवों में खरीदी थी 82 एकड़ जमीन, करीब 82 एकड़ जमीन IT की टीम ने जब्त कर लिया है, हवाला कारोबारी नंद किशोर चतुर्वेदी की बेनामी कंपनी, हमसफर डीलर्स की सुल्तानपुर रोड स्थित है जमीन, भूमि आठ बेनामी कंपनियों के नाम पर खरीदी गई थी
➡लखनऊ – यू ट्यूबर एल्विश यादव से ED जल्द करेगी पूछताछ, NCR में रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने का आरोप, जल्द ही ED पूछताछ के लिए एल्विश को तलब करेगी, केस दर्ज कराने वाले गौरव गुप्ता के बयान का परीक्षण पूरा, एल्विश को जून के पहले हफ्ते में तलब किया जा सकता है, ED के अधिकारी एल्विश की संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं
➡लखनऊ – चुनावी जुबानी जंग नेताओं की बनी मुसीबत, भड़काऊ भाषण देने पर UP में 42 मुक़दमे दर्ज, सबसे अधिक 6 मुकदमे गोंडा में हुए दर्ज, फतेहपुर में 3,कानपुर,प्रयागराज,सीतापुर में 2-2 केस, मुरादाबाद चित्रकूट,बाराबंकी में दो-दो मुकदमे दर्ज, गाजियाबाद,वाराणसी मुजफ्फरनगर,शामली में FIR, कानपुर देहात,मेरठ,संभल,बलिया,फतेहगढ़,मैनपुरी में FIR, फिरोजाबाद,चंदौली,कुशीनगर,बदायूं,इटावा,एटा में दर्ज, बलरामपुर श्रावस्ती जौनपुर,आजमगढ़ में 1-1 FIR
➡लखनऊ -प्रदूषण विभाग का बाबू घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लखनऊ की एंटी करप्शन यूनिट ने किया गिरफ्तार, बाबू विजय कुमार पर 50 हज़ार रिश्वत लेने का आरोप, कोल्ड स्टोरेज मालिक से रिश्वत लेने का आरोप, इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उन्नाव पहुंची थी एंटी करप्शन टीम
➡उन्नाव – दबंगों ने ऑटो चालक की पीट-पीटकर ली जान, ऑटो चालक को बीच चौराहे पर घेरकर पीटा, राहगीरों के दौड़ाने पर दबंग युवक मौके से भागे, राहगीर आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, अस्पताल में घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के गदनखेड़ा चौराहा की घटना
➡बुलंदशहर – नाबालिग से रेप, वीडियो वायरल करने का मामला, हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की, खारिज की जमानत, अश्लील वीडियो वायरल करना समाज को खतरा-HC, साइबर अपराधों की जांच में विवेचना शिथिल,गुणवत्ताहीन, SSP वारंट/समन तालीम निष्पादन पर शपथपत्र दें -HC, पुलिस को ट्रायल कोर्ट के सामने शपथपत्र देने का आरोप, बुलंदशहर के खुर्जा इलाके का था मामला
➡मेरठ – रेप पीड़िता किशोरी के बेंच पर प्रसव का मामला, सीएचसी की डॉक्टर, स्टाफ नर्स को हटाया गया, प्रशासनिक जांच रिपोर्ट आने पर रस्म अदायगी हुई, किसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई, रेप पीड़िता को मिल रही है समझौता करने की धमकी, थाने के दारोगा ने भी पीड़िता, परिवार से अभद्रता की, पूरे मामले पर बेशर्मी का पर्दा डाले बैठा पुलिस-प्रशासन, अस्पताल की बेंच पर डेढ़ घंटे तड़पती रही थी रेप पीड़िता, अस्पताल की बेंच पर ही पीड़िता ने मृत बच्चे को जन्मा था, सरधना सीएचसी के जिम्मेदारों पर अब तक नो एक्शन !
➡मेरठ – रिजर्व बैंक में मेरठ के बैंकों से नकली नोट पहुंचे, UBI, केनरा, सेन्ट्रल बैंक के खिलाफ केस दर्ज, मेरठ के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया है केस, एक महीने में 6 बैंकों के खिलाफ दर्ज हुए हैं मुकदमें, पहले दर्ज 3 केसों की अभी तक नहीं शुरू हुई जांच, पश्चिमी यूपी के बैंकों में कौन भेज रहा नकली नोट, मामले सामने आने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली
➡मेरठ – नगर निगम में होर्डिंग्स ठेकेदार-अफसरों का खेल, ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों की नई कंपनियों को मिले ठेके, 2024 में ब्लैकलिस्टेडों की दूसरी कंपनी को ठेके मिले, अवैध होर्डिंग्स, यूनीपोल से ठेकेदारों ने पूरा शहर पाटा, जुर्मानों के नोटिस देकर चुप बैठे हैं नगर निगम अफसर, अवैध होर्डिंग्स,यूनीपोल से ठेकेदार, अफसरों की मौज
➡मेरठ – CCSU में फिजिकल एजुकेशन के कोच का उत्पीड़न, कॉर्डिनेटर डॉ प्रवीण कुमार पर गेस्ट कोच के आरोप, पीड़ित कोच ने कुलपति से शिकायत कर मांगा इंसाफ, फर्जी हस्ताक्षर करने को मजबूर करता है कॉर्डिनेटर, इंसाफ नहीं मिलने पर राहुल ने आत्महत्या की चेतावनी दी
➡मेरठ -चुनाव ड्यूटी को निकले कांस्टेबल की राइफल चोरी, सर्विस राइफल ट्रेन में चोरी, ट्रेन यात्रा का प्रमाण नहीं, लखनऊ चारबाग GRP ने नहीं लिखा चोरी का केस, SSP मेरठ ने अब पूरे मामले पर तलब की रिपोर्ट, किठौर में तैनात अवधेश चुनाव ड्यूटी पर गया था
➡बरेली – रेलवे ने 89 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, अवध आसाम एक्सप्रेस और कोलकत्ता एक्सप्रेस में चेकिंग, 38700 रुपए किराया, 30100 रुपए वसूला गया जुर्माना, बरेली मुरादाबाद के बीच में चला चेकिंग अभियान
➡कुशीनगर – डिंपल यादव आज कुशीनगर में करेंगी रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के समर्थन में रोड शो, शाम 3.30 बजे पडरौना के नवीन सब्जी मंडी से शुरू होगा रोड शो, छावनी, सुभाष चौक, तिलक चौक और दरबार रोड जाएगा रोड शो, मंसा छापर रोड चौराहे पर होगा रोड शो का समापन
➡कुशीनगर – AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कुशीनगर दौरा आज, चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे ओवैसी,पल्लवी पटेल, दोपहर 1 बजे कुशीनगर होगा दोनों नेताओं का आगमन, प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए मांगेंगे वोट, पड़रौना के खिरिया टोला में आयोजित है जनसभा
➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे रोड़ शो, सांसद रवि किशन के लिए मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो, शाम 4 बजे से रोड शो में BJP के पक्ष में अपील करेंगे, 51 लोगो के शंखनाद से शुरू होगा रोड़ शो
➡गोरखपुर – सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर का किया भ्रमण, भ्रमण के दौरान बच्चों को अपने पास बुलाकर बात की, सभी बच्चों को सीएम योगी ने चाकलेट भी दिए, सभी बच्चों के साथ सीएम योगी ने फोटो खिंचवाई, वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने CM का किया अभिवादन, बिहार से आये कुछ लोगों से सीएम ने वार्ता की
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में लाखों की लूट का मामला, रिश्तेदारों को फंसाने के लिए लिखाया केस, बुजुर्ग ने 1 लाख 5 हजार की दिखाई थी लूट, पुलिस ने फर्जी केस लिखवाने वाले को किया अरेस्ट, एक बाइक व फर्जी लूट की रकम बरामद की, बुढाना पुलिस ने किया 6 घंटे में लूट का खुलासा
➡बागपत – बागपत के 3 गैंगस्टर बदमाशों को सजा, सुनील राठी को 10 साल की सजा मिली, नीरज बवाना को 7 साल का कारावास, सचिन हलालपुर को 5 साल की सजा हुई है, 2015 में दर्ज गैंगस्टर के केस में सुनाई सजा, 2014 में अमित भूरा को पुलिस से छुड़ाया था, उत्तराखंड पुलिस की 2 एके-47 भी लूटी गयी, गैंग का सरगना सुनील राठी पौड़ी जेल में है, सुनील राठी मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोपी
➡बदायूं – ई रिक्शा चालक किशोर की अपहरण के बाद हत्या का मामला, दो नाबालिग हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहरण करने के बाद गला दबाकर की गई थी हत्या, ई रिक्शा ले जाकर रोड पर छोड़कर हुए थे फरार, बैटरी निकालकर रोड पर छोड़कर फरार हुए थे आरोपी, पुलिस ने जांच के दौरान 2 आरोपियों को किया था गिरफ्तार, आरोपियों की निशानदेही पर क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला, परिजनों,ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हाईवे किया था जाम, हत्या में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार,तलाश जारी, बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पिंदारा गांव का मामला
➡संभल – मकान पर कब्जा करने को लेकर बीजेपी नेता पर लगा आरोप, बीजेपी नेता समेत चार लोगों के खिलाफ किया गया केस दर्ज, महिला ने लगाया था कब्जा करने की नियत से झगड़े का आरोप, पुलिस ने महिला की तहरीर पर किया केस दर्ज, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गुन्नौर का मामला
➡रायबरेली – जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में एक पक्ष के चार लोग हुए घायल, एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, सलोन क्षेत्र के पूरे भरत राय गांव की घटना
➡मथुरा – दो गुटों की रंजिश ने ले लिया संघर्ष का बड़ा रूप, देर रात कॉलोनी के दो गुट आये आमने सामने, मारपीट,पथराव की घटना से इलाके में दहशत, पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है विवाद, बालाजी चौकी इंचार्ज के साथ भी की गई मारपीट, पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने मामले में 4 लोगों को किया गिरफ्तार, घटना में शामिल अन्य की तलाश में जुटी पुलिस, थाना हाईवे इलाके के बालाजी पुरम की घटना
➡गाजियाबाद – गर्मी से हाहाकार, जलकर खाक हुई वॉशिंग मशीन, गर्मी से बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में लगी आग, आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, राजनगर एक्सटेंशन ऑफीसर सिटी 2 सोसाइटी की घटना
➡बरेली – विवाद निपटाने गयी पीआरवी टीम पर हमला, पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान, दबंगों ने पीआरवी गाड़ी में भी की तोड़फोड़, दो पक्षों में झगड़े की सूचना के बाद पहुंची थी पुलिस, दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई थी कहासुनी, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार, फरीदपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर परेवा की घटना
➡शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में गर्मी ने उड़ाया बिजली का फ्यूज, जिले में बिजली की भारी कटौती से मचा हाहाकार, शहर के कई इलाकों में 12 घंटे से नहीं आ रही बिजली, अधिकारी नहीं रिसीव कर रहे उपभोक्ताओं के फोन, कई इलाकों में बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी, चुनाव के बाद से लगातार हो रही बिजली कटौती, शहर के गोविंदगंज केंद्र के कई फीडर खराब
➡बहराइच – बहराइच में बैटरी की एसिड गिरने से झुलसा बालक, घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, बहादुरापुर का रहने वाला है 10 वर्षीय मासूम, देहात कोतवाली इलाके के बहादुरापुर गांव मामला
➡लखीमपुर – प्रेमी की लाठी डंडों से पीटकर हत्या का मामला, 24 घण्टे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, प्रेमिका के घरवाले हत्या मामले में आरोपी हैं, सभी आरोपी घर में ताला डालकर फरार हैं, पुलिस की सुस्ती से दहशत में मृतक प्रेमी का परिवार, मृतक के परिजनों ने शव रखकर सड़क पर लगाया जाम, गिरफ्तारी मांग लेकर शव रखकर सड़क पर जाम लगाया
➡जालौन – अज्ञात कारणों के चलते 2 युवकों ने खाया जहर, जहरीला पदार्थ के सेवन से दोनों युवकों की मौत, अस्पताल ले जाते समय दोनों की रास्ते में हुई मौत, कालपी कोतवाली क्षेत्र के नगर कालपी का मामला
➡देहरादून – उत्तराखंड में बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर, भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड बना रही रिकॉर्ड, 60 मिलियन यूनिट के पार पहुंची बिजली की डिमांड, आज डिमांड 60.72 मिलियन यूनिट रहने की उम्मीद
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पंजाब दौरा आज, सुबह 10 बजे अमृतसर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी, श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर के करेंगे दर्शन, सुबह 11 बजे श्री दुर्गियाना मंदिर के करेंगे दर्शन, सुबह 11.30 बजे धामी अमृतसर में करेंगे प्रेसवार्ता
➡रुड़की – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस कर रही थी चेकिंग, चेकिंग के दौरान बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, रुड़की इलाके के पथरी थाना का मामला
➡देहरादून – उत्तराखंड में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने जताई संभावना, निदेशक ने प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई, एक जून तक मौसम में बदलाव की संभावना है- संभावना, कुमाउं,गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में बारिश की उम्मीद, बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी , मौसम विभाग ने आज से बारिश की संभावना जताई है