➡लखनऊ-हनुमान सेतु पुल के ऊपर रुकी मेट्रो, काफी देर खड़ी होने के बाद आगे बढ़ी मेट्रो, तकनीकी खराबी के चलते रुकी मेट्रो, फिलहाल लखनऊ मेट्रो ने कोई बयान जारी नहीं किया, लखनऊ मेट्रो ने कारणों के बारे में नहीं बताया.
➡लखनऊ-रिटायर्ड IAS देवेंद्रनाथ दुबे की पत्नी की हत्या का मामला, हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, घटना में शामिल दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी में नीली स्कूटी से भागते कैद हुए थे दोनों, लूटा गया जेवर और नगदी पुलिस ने किया बरामद, क्राइम ब्रांच,सर्विलांस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई , गाजीपुर के इंदिरानगर सेक्टर 20 में हुई थी वारदात.
➡गोरखपुर -गोरखपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का संबोधन , ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं-राहुल गांधी, 4 जून के बाद बीजेपी की सरकार नहीं आएगी-राहुल, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हुआ-राहुल गांधी इंडिया गठबंधन संविधान को खत्म नहीं होने देगा-राहुल, बीजेपी पिड़छों,दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहती है-राहुल, कांग्रेस शासित राज्यों में पिड़छों,दलितों हक मिल रहा-राहुल.
➡मैनपुरी -शादी के कार्ड में वकील का नाम स्वागत कर्ता में लिखा, स्वागत कर्ता में नाम लिखने पर मानहानि का केस दर्ज, अधिवक्ता ने न्यायालय में मानहानि का केस कराया दर्ज , वकील दामाद ने अपनी सास, साले पर केस कराया दर्ज, ससुराल पक्ष ने स्वागत कर्ता की जगह नाम लिखा दिया.
➡गोरखपुर -सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया-अखिलेश यादव, बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ गई है-अखिलेश, इस सरकार में खाद की बोरी में चोरी हो रही-अखिलेश, बीजेपी सरकार में सबकुछ महंगा है-अखिलेश यादव, सरकार आने पर राशन देने की मात्रा बढ़ाएंगे-अखिलेश], ये चुनाव हमारे और आने वाली पीढ़ी के लिए चुनाव है-अखिलेश, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है-अखिलेश यादव, बीजेपी वालों से घबराना,डरना नहीं है-अखिलेश यादव, 4 जून को खुशियों के दिन आएंगे-अखिलेश यादव.
➡उन्नाव-उन्नाव में CDO ने सभी BDO को लिखा पत्र, क्षेत्र के तालाबों में जल भरवाने का दिया आदेश, पशु पक्षियों के पानी के इंतजाम का दिया आदेश, गर्मी में तालाबों में हो पानी का पर्याप्त इंतजाम, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने दिया आदेश.
➡मिर्जापुर- मिर्जापुर से सीएम योगी का बयान, मीरजापुर भी विकास की दौड़ में बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा है, देश में कहीं भी दंगा होता है तो उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है, और जब दंगा शांत होता है तो वहां की जनता-जनार्दन कहती है कि पीएसी तो आई है, योगी जी बुलडोजर भी भेज देते.
➡पौड़ी – तेज रफ्तार डंपर और मैक्स गाड़ी में जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद डंपर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा , हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पौड़ी के बीरोखाल के पास हुआ हादसा.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, ईदगाह मामले में हुई सुनवाई, ईदगाह कमेटी के वकीलों ने आज फिर कोर्ट में बहस की, ऑर्डर 7 रूल 11 वाद की पोषणीयता के बिंदु पर बहस की, कल भी सुबह 11:30 बजे से मामले में सुनवाई होगी, मंदिर पक्ष के वकीलों ने बहस पर आपत्ति दर्ज कराई.
➡श्रावस्ती – इंडो नेपाल बॉर्डर पर अफीम की बड़ी खेप बरामद , 10 किलो अफीम के साथ 2 नेपाली नागरिक अरेस्ट, बरामद अफीम की कीमत लगभग 33 लाख़ रुपये , पुलिस, स्वाट, एसएसबी टीम को मिली बड़ी सफलता , सिरसिया के मदारगढ़ के पास से अफीम तस्कर अरेस्ट.
➡बदायूं -क्राइम इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा, 50000 की रिश्वत लेते हुए क्राइम इंस्पेक्टर को पकड़ा, सिमरनजीत कौर को 50000 की रिश्वत लेते किया अरेस्ट, इस्लामनगर थाने की महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर अरेस्ट, दुष्कर्म पीड़ित महिला से रकम वसूलने का मामला- सूत्र, बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर का पूरा मामला.
➡बुलंदशहर- ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मृतक के दाएं हाथ पर लिखा है कुलदीप, आरपीएफ खुर्जा और ककोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं प्रयास, पोल से टकराकर युवक के ट्रेन से गिरने की आशंका, ककोड़ थाना क्षेत्र में चोला-वैर स्टेशन के बीच हुआ हादसा.
➡सहारनपुर – दबंगों ने की एक मकान पर कई राउंड फायरिंग , दबंगों ने दो-दो बार की मकान पर फायरिंग , वायरल वीडियो में दबंग लगातार कर रहे हैं फायरिंग , फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो हो रहा है वायरल , सदर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी , सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित कॉलोनी की घटना.
➡कानपुर – बिकरू कांड के आरोपी मनु पांडेय की दादी की मौत, शव मंधना बहलोलपुर स्थित मकान पर मिला, मौके पर बिठूर पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, युवक की मां हुई गंभीर रूप से घायल,शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे की घटना.
➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जनसभा में कहा, देशभर में कहीं भी अन्न,पानी नहीं छीनने देंगे-पीएम, ये मोदी की गारंटी है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गठबंधन के नकाब को उतारा है-पीएम मोदी, तबसे इनकी रातों की नींद उड़ी हुई है-पीएम मोदी.