बड़ी खबरें……………….28.05.2024
➡लखनऊ- लखनऊ और आसपास के जिलों में बरस रही आग, दिन को तपती धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान, दोपहर में लू के थपेड़ों ने सड़क पर चलना दूभर, रात के वक्त वातावरण की गर्मी अलग बेहाल कर रही, मई में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, लखनऊ मौसम केंद्र ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया, लखनऊ समेत पूरे यूपी में वॉर्म नाइट का अलर्ट है, प्रदेशवासियों को दिन-रात दोनों में सुकून नहीं मिलेगा.
➡लखनऊ-निजी अस्पताल में बच्ची की मौत मामले ने पकड़ा तूल, अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का लगाया आरोप, कार्रवाई न होने पर लोगों ने किया थाने का घेराव, मुकदमा न लिखे जाने को लेकर थाने का किया घेराव, तीमारदार अस्पताल पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग, आशियाना थाने का मृत बच्ची के परिजनों ने किया घेराव, आशियाना थाना क्षेत्र के उर्मिला अस्पताल का मामला.
➡मिर्जापुर -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी- पाठक, भारत माता को डायन कहते थे ये लोग- ब्रजेश पाठक, लखनऊ में इमामबाड़ा, मकबरा दिखाई देता- पाठक , ‘लेकिन मां विंध्यवासिनी ने अपना काम कर दिया’, मुगल काल में मंदिरों को तोड़ा गया- ब्रजेश पाठक, हमने तीर्थ स्थानों को पुनः स्थापित किया- पाठक, ‘पूरा देश मथुरा में भव्य मंदिर का इंतजार कर रहा ‘, ‘सपा की सरकार में हमने मिर्जापुर में तांडव देखा था’.
➡बलिया -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान , साइकिल पंचर हो चुकी है- केशव प्रसाद मौर्य, मोदी ने राम मंदिर भी बनवाया- केशव मौर्य, गरीबों के जीवन में खुशहाली भी लाई- केशव, लेकिन अभी तो यह ट्रेलर है- केशव प्रसाद मौर्य, पिक्चर 4 जून के बाद दिखाई जाएगी- केशव.
➡कानपुर -गंगा में नाला गिरने पर जल शोधन कंपनी पर केस दर्ज. तीन दिनों से गंगा में गिर रहा रहा सीसामऊ नाला , गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने लापरवाही पर दर्ज कराया केस, कानपुर रिवर मैनेजमेंट PVT LTD समेत 3 पर केस दर्ज, सीवेज पंपिंग स्टेशन में जल शोधन का काम करती कंपनी, जल निगम अधिकारियों की तहरीर पर कंपनी पर दर्ज हुआ केस.
➡उन्नाव- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने छाया धूल का गुबार, नाला निर्माण राहगीरो के लिए बना परेशानी का सबब, नाला निर्माण के लिए खोदी गई पूरी मिट्टी सड़क पर फैली, धूल और मिट्टी के कारण राहगीरों का निकलना हुआ दूभर, नाला निर्माण में सिथिलता बन रही मुसीबत, भीषण गर्मी में फरियादी और पुलिस कर्मी धूल से परेशान, उन्नाव नगर पालिका द्वारा करवाया जा रहा नाला निर्माण.
➡बदायूं- संदिग्ध हालत में मिला लापता मासूम का शव, लापता होने के कुछ घंटे बाद मिला मासूम का शव, मासूम की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कादर चौक क्षेत्र के गांव जोरी नगला का मामला.
➡मऊ- शिवपाल यादव EXCLUSIVE, इंडिया गठबंधन बहुत ज्यादा सीट जीतेगा-शिवपाल, PM को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए-शिवपाल, बीजेपी वाले धौंस दिखाकर सबको धमका रहे हैं-शिवपाल, मदरसा टीचरों को भी धमकाया जा रहा है- शिवपाल, प्रधानों को ओमप्रकाश राजभर धमका रहे हैं-शिवपाल , जनता ने मन बना लिया,वो डरने वाली नहीं है-शिवपाल.
➡नोएडा – दिल्ली हादसे के बाद नोएडा में फायर विभाग अलर्ट, सीएफओ ने किड्स गेमिंग जोन का किया निरीक्षण, अलग-अलग जगह पर फायर सेफ्टी का लिया जायजा, कमी पाए जाने पर होगी एफआईआर- सीएफओ, किड्स गेमिंग गेम को कराया जाएगा बंद- सीएफओ , राजकोट की घटना के बाद फायर विभाग अलर्ट, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के निर्देष पर चला रहा अभियान.
➡अलीगढ़ – फर्निश फैक्ट्री अग्निकांड का मामला, एक और मजदूर मुकेश की हुई मौत, मरने वालों की संख्या हो गई है चार, 3 घायलों का दिल्ली में चल रहा इलाज, बॉयलर फटने पर फैक्ट्री में लगी थी आग, हरदुआगंज क्षेत्र की ताला नगरी की घटना.
➡आगरा -जर्मन पर्यटक ने डांस कर बनाई रील , ताजमहल मुख्य स्मारक के सामने बनाई रील, ताजमहल परिसर में डांस का वीडियो हो रहा वायरल, ताजमहल परिसर में रील बनाने पर है प्रतिबंध, एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल ने लिया संज्ञान, मामले की जांच के लिए बनाई टीम, होगी कार्रवाई, वीडियो में दिख रहा नोएल रॉबिन्सन है जर्मनी पर्यटक, पंजाबी गाने पर डांस करते दिख रहा है मशहूर इन्फ्लुएंसर.
➡आजमगढ़-आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला , 2 महीने में मुख्यमंत्री हटा दिए जाएंगे-संजय सिंह , भाजपा केंद्र में आए या न आए,CM हटाए जाएंगे-संजय, PM ने बिहार की महिलाओं का अपमान किया-संजय, 300 से ज्यादा सीट गठबंधन जीतने जा रहा है-संजय.
➡मैनपुरी -कंटेनर में जा रहे 80 जानवरों की दम घुटने से मौत , भीषण गर्मी के चलते जानवरों की दम घुटने से मौत, कंटेनर में बंद करके जानवर मुरादाबाद जा रहे थे , पशु तस्कर जानवरों को काटने के लिए ले जा रहे थे, पशु चिकित्सा अधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मैनपुरी प्रशासन पशु तस्करों की पड़ताल में जुटी , कोतवाली भोंगाँव के मैनपुरी रोड की घटना.
➡प्रयागराज-अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, गैंगस्टर एक्ट में दर्ज FIR हाईकोर्ट ने रद्द की, चित्रकूट के कर्वी थाने में दर्ज था गैंगस्टर का केस, पत्नी निखत के मिलने के मामले में दर्ज हुई थी FIR, अब्बास, निखत, शाहबाज बनाए गए थे आरोप, शाहबाज की याचिका पर HC ने रद्द की FIR, जस्टिस सुरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ की बेंच ने दिया आदेश.
➡बुलंदशहर- तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, टक्कर से कार पलटी, ट्रैक्टर चालक समेत 7 लोग घायल, घायलो को एंबुलेंस की सहायता से पहुंचा सीएचसी, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच 34 का मामला.
➡बलिया – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता झुलसी , परिजनों ने जिला अस्पताल में किया भर्ती , डॉक्टरों ने BHU वाराणसी के लिए किया रेफर, मायके वालों ने लगाया जलाने का आरोप, कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज का मामला.
➡जालौन- नाबालिक के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, नाबालिक के पिता ने दुष्कर्म की घटना की दी तहरीर, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी, कुठौंद क्षेत्र के ग्राम पीपरी गहरवार का मामला.
➡दिल्ली- भ्रष्टाचारियों पर पीएम मोदी का करारा प्रहार, IANS को दिए इंटरव्यू में बोले प्रधानमंत्री मोदी, ये समझ में नहीं आता है ये कौन सा गैंग है-PM, ये कुछ लोगों को बचाने के लिए नैरेटिव गढ़ते है-PM, आप कहते थे छोटों को पकड़ते हो बड़े छूट जाते हैं-PM, जब सिस्टम ईमानदारी से काम करने लगा-पीएम, बड़े पकड़े जाने लगे तब आप चिल्लाने लगे-पीएम, पकड़ने का काम एक इंडिपेंडेंट एजेंसी करती है-PM, उसे जेल में रखना कि बाहर ये कोर्ट तय करता है-PM, उसपर केस ठीक है या नहीं है कोर्ट तय करता है-PM, उसमें मोदी का कोई रोल नहीं है- पीएम मोदी, पहले भ्रष्टाचारी लोगों से लोग दूर रहते थे-PM, आरोप लगा तो लोग 100 कदम दूर रहते थे-PM, आज भ्रष्ट लोगों को कंधे पर बैठाने का फैशन-PM, लोग कल तक जिन बातों की वकालत करते थे-PM, आज वो चीजें हो रही हैं तो विरोध कर रहे हैं-PM, पहले लोग कहते थे फलाने को जेल में बंद कर दो-PM, अब वही लोग चिल्लाते हैं- पीएम मोदी, इसलिए मैं मानता हूं आप लोगों से पूछे-पीएम मोदी, छोटे लोग जेल जाने चाहिए या मगरमच्छ ?- पीएम, पूछो जरा पब्लिक को क्या ओपिनियन है- पीएम, मीडिया के लोग ओपिनियन बनाइए- पीएम मोदी