➡लखनऊ – BJP ऑफिस में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कराई ज्वाइनिंग, रिटायर्ड IPS प्रेम प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन की, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहे मौजूद, BJP सभी सीटों पर जीत रही है – ब्रजेश पाठक, लोग सपा की माफियागिरी को नहीं भूले- पाठक, केजरीवाल जैसा बहरूपिया नहीं मिलेगा – पाठक, स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल चुप हैं- पाठक, केजरीवाल को देश से माफी मांगनी चाहिए- पाठक, पूरा इंडिया गठबंधन इस मामले में चुप है – पाठक
➡लखनऊ – रहीमाबाद के बाकीनगर गांव में दिखा तेंदुआ, औरास के कुठली गांव के पास भी दिखा तेंदुवा, 3 दिनों से वन विभाग की टीम तेंदुए को ढूंढने में लगी, लखनऊ व उन्नाव की टीम तेंदुए को ढूंढने में लगी, मलिहाबाद रेंज के वन अधिकारियों ने लगाया पिंजरा, वनकर्मियों ने पिंजरे के साथ में कैमरा भी लगाया
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, अखिलेश यादव ने संतकबीरनगर दौरे का जिक्र किया, संतकबीरनगर में उमड़ा जनसमर्थन – अखिलेश यादव, भाजपा के खिलाफ उठा ये जन सैलाब- अखिलेश यादव, BJP के कागजी कामों,झूठे वादों की कश्ती डूबेगी- अखिलेश, जनता 6वें चरण में BJP की भरपूर छंटाई करेगी- अखिलेश
➡लखनऊ – BJP ज्वाइन करने पर बोले रिटायर्ड IPS प्रेम प्रकाश, सपा सरकार में पुलिस पर दबाव रहता था- प्रेम प्रकाश, माफियाओं के केस खत्म करने का दबाव- प्रेम प्रकाश, मायावती की सरकार नौकरशाह चलाते थे- प्रेम प्रकाश, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनबढ़ हैं – प्रेम प्रकाश, DM-SP की गाड़ी सपा कार्यकर्ता चेक करते थे- प्रेम प्रकाश, इनकी सरकार आई तो माफियाओं का राज होगा- प्रेम प्रकाश
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बयान, देश में बीजेपी की लहर चल रही है – स्वतंत्रदेव, मोदी जी की लोकप्रियता से विपक्ष परेशान – स्वतंत्रदेव,‘पहले महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं’,‘ईद बकरीद बिजली देते थे, नवरात्रि में काट लेते थे’,राहुल और प्रियंका का कुछ नहीं होने वाला- स्वतंत्रदेव
➡लखनऊ – युवती ने अचानक पुल से लगाई नदी में छलांग, युवती को नदी में कूदता देख मछुआरे हुए एक्टिव, मछुआरों ने युवती को डूबने से बचाया,निकाला बाहर, लखनऊ के गोमतीनगर रिवरफ्रंट इलाके की घटना
➡कानपुर – पुलिस ने जुए की फड़ पर मारा छापा, 7 लोगों को मौके से किया गिरफ्तार, 26,400 रुपए,मोबाइल किया बरामद, पुलिस ने सभी जुआरियों को भेजा जेल, रेलबाजार क्षेत्र के तिकुनिया पार्क की घटना
➡कानपुर – भीषण गर्मी में पैसे देने के बाद भी यात्री हुए परेशान, वीआईपी समेत सुपरफास्ट 6 ट्रेनों के एसी हुए फेल, यात्रियों ने रेलवे के आलाधिकारियों से की शिकायत, एसी खराब होने से बुर्जुग, बच्चे व महिलाएं परेशान, एसी दुरस्त करवाने के बाद गंतव्य के लिए किया रवाना
➡कानपुर – विद्युत लाइन गिरने से झोपड़ी में लगी आग, झोपड़ी में मौजूद लोगों ने भाग कर बचाई जान, झोपड़ी में रखा अनाज और सामान जलाकर राख, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू, ककवन थाना क्षेत्र के गढ़ेवा गांव की घटना
➡श्रावस्ती – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, पूरे देश में एक ही स्वर एक ही नारा- सीएम, फिर एक बार मोदी सरकार का नारा- सीएम, अबकी बार 400 पार का नारा गूंज रहा- सीएम, जनता कह रही, जो राम को लाए हैं हम उनके लाएंगे- CM, सपा के लोग रामविरोधी हैं – सीएम योगी, सपा दलित, पिछड़ों के हक पर डाका डालती है- सीएम, पहले की सरकार में आतंकी वारदात होती थी- सीएम, मोदी युग में देश में परिवर्तन आया है- सीएम योगी, नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है- सीएम योगी, नए भारत को कोई छेड़ता है तो भारत छोड़ता भी नहीं- CM, किसान को सम्मान निधि का लाभ मिला – सीएम, गरीबों को आवास मिला, शौचालय मिला – सीएम योगी, महिलाओं को सरकार ने सिलेंडर दिया – सीएम योगी, राशन निशुल्क मिलता रहेगा, योजना चलती रहेगी- CM, देश में तेजी से विकास हो रहा – सीएम योगी, बचे लोगों को अगले 5 साल में आवास मिलेगा- सीएम, सड़कें अच्छी बन गईं, यहां अब विवि बन रहा- सीएम, बलरामपुर देश के अग्रणी जिलों में शामिल हुआ- सीएम, विपक्ष आपकी संपत्ति घुसपैठी मुस्लिमों को दे देगा- सीएम, औरंगजेब ने अयोध्या, काशी में मंदिरों को तोड़ा – सीएम, औरंगजेब ने भाई की हत्या की,पिता को जेल में डाला- CM, कोई मुस्लिम भी बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता- CM
➡उन्नाव – ससुर ने दामाद पर लगाया लड़की को बेचने का आरोप, दामाद पर नाबालिग की जबरन शादी करने का लगाया आरोप, पिछले कई महीने से लापता थी नाबालिग लड़की, ससुर ने दामाद के खिलाफ थाने में की लिखित शिकायत, फतेहपुर चौरासी और सफीपुर थाने में की लिखित शिकायत, फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शाहपुर खुर्द का है निवासी
➡हमीरपुर – डीएम,एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के दिये निर्देश, स्ट्रांग रूम के बाहर भारी पुलिस को किया गया है तैनात, गल्ला मंडी एरिया के पास राजनीतिक पार्टियों लोग मौजूद, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी भी डाले हुए हैं डेरा, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी का मामला
➡संतकबीरनगर – प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बस्ती,संतकबीरनगर,सिद्धार्थनगर सीट जिताने के लिए बनी रणनीति, कार्यकर्ता एक जुट होकर काम करें- प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, सरकार, पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का दिया मंत्र, पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे बूथ अध्यक्ष-धर्मपाल, बस्ती में कल पीएम मोदी की संयुक्त जनसभा की दी जानकारी, खलीलाबाद में अमित शाह की 23 तारीख को होगी जनसभा
➡देवरिया – आबकारी विभाग के अफसरों का कारनामा, मन्दिर, विद्यालय के बाहर खुलवा दिया शराब का ठेका, आबकारी विभाग के अफसरों ने खुलवा दिया शराब के ठेके, आय दिन शराबियों का सड़क पर लगता है जमावाड़ा, खुलेआम सड़क पर शराबी पीते हैं शराबी, महिलाओं और राहगीरों को होती है परेशानियां, सदर कोतवाली के कचहरी रोड का मामला
➡आगरा – पोस्टमार्टम के लिए समाधि से निकाला गया संत का शव, सदर स्थित मठ परिसर में मृत मिले थे संत चेतन नाथ, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी, नाथ संप्रदाय के बाबा बालकनाथ के उत्तराधिकारी थे योगी चेतननाथ, सिर और शरीर पर थे कई जगह घाव, कमरे में फैला था खून, मठ के संतों ने रात में गिर जाने से मौत की जताई थी आशंका, मोबाइल की लोकेशन प्रतापगढ़ और दिल्ली की आई, डेबिट कार्ड का प्रयोग कर खाते से रकम भी निकाली गई थी, एसीपी अरीब अहमद की मौजूदगी में निकाला गया शव, कब्र से शव को निकाला, भेजा जाएगा पोस्टमार्टम के लिए, सदर टैंक चौराहा बाबा लालनाथ समाधि मठ का मामला
➡बलिया – कोटेदार की दबंगई का कार्ड धारकों ने बनाया वीडियो, अधिकारियों को एक हज़ार घूस देते हैं-कोटेदार, इसलिए एक किलो राशन काटते हैं- कोटेदार, कई कार्ड धारकों को राशन देने से किया माना, दबंग कोटेदार सुकालू राम का वीडियो हुआ वायरल, नरही के सोबनथा गांव का मामला
➡मुरादाबाद – तमिलनाडु की पुलिस से मुरादाबाद में मारपीट,अभद्रता, क्षेत्रीय दंबगों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम, तमिलनाडु में हुई घटना की जांच करने आई थी पुलिस, स्थानीय पुलिस टीम के साथ भी की गई मारपीट, तलाशी लेने पहुंची पुलिस टीम के साथ हुई अभद्रता, घटना को अंजाम देने वाले 5 लोगों को पकड़ा, पाकबड़ा थाने में घटना को लेकर दर्ज किया मुकदमा, पाकबड़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡मुरादाबाद – गर्मी से बचने के लिए स्कूटी पर नहा रहे युवक, बीच सड़क पर चलती स्कूटी पर नहाते दिखे दो युवक, यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे दोनों युवक, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, X पर शिकायत के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान, मुरादाबाद जनपद का बताया जा रहा वायरल वीडियो
➡हरदोई – खेत में बकरियां चरा रही महिला से छेड़छाड़,अश्लीलता, पीड़िता ने थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर लायी थाने, महिला ने आरोपी को थाने से छोड़ने का लगाया आरोप, हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी चन्द्रमपुर का मामला
➡औरैया – दिबियापुर पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, पीड़ित को थाने में बंदकर किया गया कब्जा, विपक्षी पार्टी से मिलकर कराया अवैध निर्माण, पीड़ित के साथ घटनास्थल पर हुई थी मारपीट, पीड़ित के पुत्र को जेसीबी के साथ ले गये थे साथ, दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरी का मामला
➡औरैया – दिबियापुर पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, पीड़ित को थाने में बंदकर किया गया कब्जा, विपक्षी पार्टी से मिलकर कराया अवैध निर्माण, पीड़ित के साथ घटनास्थल पर हुई थी मारपीट, पीड़ित के पुत्र को जेसीबी के साथ ले गये थे साथ, दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरी का मामला
➡मैनपुरी – दबंग प्रधान जबरन जमीन पर कर रहा कब्जा, पीड़ित राधाकृष्ण की जमीन पर किया कब्जा, दबंग ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार को पीटा, पीड़ित अपने परिजन को लेकर पहुंचा थाने, ग्राम प्रधान ने थाने में नहीं देने दिया प्रार्थना पत्र, पीड़ित परिवार न्याय के लिए पहुंचा एसपी दफ्तर, न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की दी धमकी, बरनाहल थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की घटना
➡मैनपुरी – चुनाव ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत, झांसी में चुनाव ड्यूटी करने गया था पुलिसकर्मी, ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से हुई मौत, मैनपुरी की बलरामपुर का निवासी था पुलिसकर्मी, अलीगढ़ के लोधा में तैनात थे मृतक दिनेश सिंह, पुलिस विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
➡मिर्जापुर – शव दाह संस्कार कर लौट रही बस और ट्रक में टक्कर, बस में सवार सभी यात्री घायल, एक की हालत गंभीर, मिर्जापुर गंगा नदी से अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे, देहात कोतवाली के बरकछा घाटी की घटना
➡प्रतापगढ़ – मंच पर रोने लगे BJP प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता, प्रतापगढ़ में जनसभा के दौरान बोले संगम लाल गुप्ता, क्या कोई तेली यहां से सांसद नहीं बन सकता- गुप्ता, क्या क्षत्रिय ही सांसद बन सकता है- संगम लाल गुप्ता, राजाओं के गढ़ में सांसद क्या क्षत्रिय ही बनेगा- गुप्ता, मंच से भाषण देते समय रो पड़े संगम लाल गुप्ता
➡बिजनौर – स्कूली वैन में गैस भरते समय लगी आग, आग लगने से धू धूकर जली स्कूली वन, पानी और मिट्टी डालकर आग पर पाया काबू, बढ़ापुर के मोहल्ला कोठी बाजार की घटना
➡बदायूं – ADM,सिटी मजिस्ट्रेट ने ARTO कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिकारियों पहुंचते ही फरार हुए दलाल-अनाधिकृत लोग, कार्यालय और बाहर मिले संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, बदायूं के एआरटीओ कार्यालय का मामला
➡फतेहपुर – भिखारी बनकर भीख मांगने घर पहुंचे टप्पेबाज, 2 टप्पेबाजों ने महिला के साथ की टप्पेबाजी, दोगुना करने का लालच देकर अंगूठी, कैश लेकर भागे, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे का मामला
➡आगरा – ट्रैक्टर मैकेनिक पदमचंद की बाइक फिसलने से हादसा, हादसे में ट्रैक्टर मैकेनिक हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल ट्रैक्टर मैकेनिक की इलाज के दौरान हुई मौत, खैरागढ़ थाना क्षेत्र के कागारौल मार्ग पर हुआ हादसा
➡संभल – दुष्कर्म पीड़िता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, शिशु जन्म के बाद दुष्कर्म पीड़िता की मौत, देर रात्रि किया गया शव का दाह संस्कार, आरोपी शादी का झांसा देकर करता रहा था दुष्कर्म, पीड़िता हो गई थी 6 माह की गर्भावती, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡महराजगंज – तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दो युवकों को बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल, युवकों के साथ ग्रामीणों की बर्बरता का वीडियो वायरल, बीती रात जबरन किसी के घर में घुसने का है आरोप, भागते वक्त ग्रामीणों ने दबोचा, किया पिटाई, महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र का मामला
➡नोएडा – एल्विश यादव मामले में ED की जांच तेज़, केस से जुडी जानकारी नोएडा पुलिस से लेगी ED, नोएडा पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, एल्विश,विनय और ईश्वर के कनेक्शन से खुलेंगे राज, नोएडा पुलिस ने तीनों के मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे, गुरुग्राम में होटल में एल्विश,विनय की पार्टनरशिप, विनय यादव और ईश्वर से ED ने की पूछताछ, ED किसी भी दिन एलविश यादव से करेगी पूछताछ
➡दिल्ली – BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, स्वाति मालीवाल केस में बोले सुधांशु त्रिवेदी, अपॉइंटमेंट नहीं था तो घर में कैसे घुसीं स्वाति- सुधांशु,‘केजरीवाल को अपॉइंटमेंट लिस्ट जारी करना चाहिए’,विभव घर में ही थे, क्या उनका अपॉइंटमेंट था- सुधांशु, दुर्व्यवहार पर पार्टी ने जांच क्यों नहीं गठित की- सुधांशु, स्टेट गेस्ट हाउस कांड के बाद CM आवास कांड- सुधांशु
➡दिल्ली – दिल्ली सरकार ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया, बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार का फैसला, सभी स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित