सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) थियेटर पर रिलीज हो गई है. सलमान खान की फिल्म से दर्शकों को जैसी उम्मीद थी, यह लगभग वैसी ही है. एक्शन, कॉमेडी और
सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने फिल्म को सराहा है, लेकिन नेटिजेंस का एक ग्रुप है, जो सलमान खान और उनकी फिल्म का बहिष्कार कर रहा है और लोगों को भी ऐसा करने के लिए उकसा रहा है. आखिर, वे ऐसा करके क्या साबित करना चाहते हैं? क्या सलमान ने किसी के खिलाफ कुछ गलत कहा है? किसी को नुकसान पहुंचाया है?
‘बॉयकॉट अंतिम’ ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
सलमान और उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने वाले नेटिजेंस के ट्वीट पर गौर करें, तो उनकी इस वजह का पता चल जाता है. सलमान खान की फिल्म का बहिष्कार करना कहां तक सही है, यह ट्वीट देखकर आप भी जान और समझ सकते हैं. आइए, ट्विटर पर छाए कुछ रिएक्शन पर गौर करें.
सलमान खान के खिलाफ फैला रहे नफरत
फिल्म ‘अंतिम’ के बॉयकॉट से जुड़े तमाम ट्वीट से सलमान खान और बॉलीवुड के प्रति लोगों की नफरत का पता चलता है. कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत को जस्टिस दिलाने के नाम पर कुछ लोग सलमान के खिलाफ नफरत फैलाते दिख रहे हैं. बता दें कि सलमान खान और आयुष शर्मा पहली बार महेश मांजरेकर की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में साथ नजर आए हैं.
आयुष शर्मा का दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
महेश मांजरेकर और सलमान खान पहले भी साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने ‘वॉन्टेड’, ‘दबंग’, ‘रेडी’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘जय हो’ और ‘दबंग 3’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. फिल्म ‘लवयात्री’ के बाद यह आयुष शर्मा की दूसरी फिल्म है. उन्होंने शहर में कहर बरपाने वाले एक खतरनाक गैंगस्टर का रोल निभाया है.
आयुष ने अपने कैरेक्टर राहुलिया की बारीकियों को पकड़ा है, जो एक खूंखार गैंगस्टर है. सलमान खान ने एक पुलिसवाले का रोल निभाया है, जो गैंगस्टर से दो-दो हाथ करते हैं. एक इंटरव्यू में सलमान ने आयुष के बारे में कहा था, ‘मैं चौंक गया था. उनमें ‘लवयात्री’ से ‘अंतिम’ तक के सफर में काफी बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन आया है. उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. उनके काम की तारीफ होगी.’