
शेखर सूत्रों के अनुसार सीतापुर में लहरपुर तहसील में मां भुवनेश्वरी मंदिर में श्री धाम बृंदावन से पधारे बाल ब्यास अभिषेक दास जी महाराज के द्वारा सायमकालीन बेला में भगवान की बड़ी ही भाव विभोर कर देने वाली कथा किस प्रकार धुंधकारी को किस प्रकार मोछ प्राप्त हुआ गोकर्ण जी ने भागवत कथा सुना कर धुंधकारी को मुक्ति दिलाई महराज जी ने कहा कि प्रभु के शरण मे ही मानव समुदाय की भलाई है महराज जी ने कहा कि अपने गुरु का नाम अपने मुख से नहीं लेना चाहिए इस अवसर पर आयोजक राम लखन पांडेय, अनीता पांडेय, शुभम पाण्डेय पत्रकार समाज कल्याण समिति सीतापुर मृदुल पांडे आयुष पांडेय व्यवस्थापक सोनू पाण्डेय जी के के पाण्डेय,आंगन बाड़ी कर्मचारी संघ अध्यक्ष बेहटा प्रमोद त्रिवेदी जी अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत स्वामी करपात्री संगठन के राष्ट्रीय सचिव सहित अनेकों भक्त उपस्थिति रहे बता दे उक्त वृषिकोत्सव निरंतर जारी है प्रति वर्ष उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाता है यजमान एवम् आयोजक राम लखन पांडेय जी ने कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य है कि सभी सुखी हो मंगलमय हो
बाबा औघड़ नाथ धाम में भी आचार्य अनुज भाई शुक्ल जी श्री धाम बृंदावन के द्वारा श्री मद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया आयोजक सन्तोष कुमार शुक्ला जी ने कहा कि हमारे ग्राम छेत्र पर प्रभू श्री राम जी की कृपा सदैव बनी रहे मेरा रास बिहारी भगवान से ये ही प्रार्थना है