उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……* 04.04.2024

➡️ J&K के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला की याचिका पर सुनवाई कल
उमर अब्दुल्ला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
जस्टिस एएस बोपन्ना और सुधांशु धूलिया की बेंच करेगी सुनवाई
याचिका में अपनी पत्नी पायल अब्दुल्ला से तलाक की मांग
याचिका में दिल्ली HC के फैसले को दी गई है चुनौती
इससे पहले HC ने उमर अब्दुल्ला की याचिका की थी खारिज
HC ने फैमिली कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की थी खारिज
HC ने कहा था कि फैमिली कोर्ट के आदेश में कोई खामी नहीं है
उमर अपनी पत्नी पर क्रूरता के आरोपों को साबित नहीं कर सके
इससे पहले फैमिली कोर्ट ने तलाक देने से किया था इनकार
फैमिली कोर्ट ने अगस्त 2016 में तलाक की अर्जी की थी खारिज
उमर ने सितंबर 2016 में दिल्ली HC में अपील दायर की थी
उमर व पायल अब्दुल्ला की शादी साल 1994 में हुई थी
उमर अब्दुल्ला के मुताबिक वे साल 2009 से अलग रह रहे हैं

➡लखनऊ-ATS ने 2 पाकिस्तानी,1 कश्मीरी को अरेस्ट किया, गिरफ्तार अल्ताफ हिजबुल मुजाहिद्दीन से ट्रेनिंग ले चुका, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप में अल्ताफ ने ली थी ट्रेनिंग, पाकिस्तान के मो.अल्ताफ,सैयद गजनफर हुए गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर के नासिर अली को भी किया गिरफ्तार, यूपी-नेपाल सीमा के सोनौली से गिरफ्तार किया गया, आरोपियों से पाकिस्तानी और भारतीय पासपोर्ट बरामद, पाकिस्तानी पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस,फ्लाइट टिकट मिले, तीनों आरोपियों से भारतीय आधार कार्ड भी बरामद , खुद को भारतीय दिखाने की कोशिश में लगे थे तीनों आरोपी, नेपाल,बांग्लादेश, भारत और अमेरिका की करेंसी भी बरामद, कश्मीर का नासिर ISI हैंडलर सलीम से ले रहा था निर्देश, ATS कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ.

➡लखनऊ- एयरपोर्ट से 29 सोना तस्करों के भागने का मामला, मामले में अन्य 6 लोगों की कस्टम ने दिखाई गिरफ्तारी, बाकी फरार सोना तस्करों का नहीं लगा कोई सुराग, थाना सरोजनी नगर पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी, मामले में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने साधी चुप्पी, खाड़ी देशों से एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का खेल जारी, घटना के दिन CISF को नहीं दी गई थी जानकारी, कस्टम टीम की लापरवाही,बड़ी साजिश की भी आशंका.

➡गाजीपुर -मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने दिया बड़ा बयान, आरोप तो खुद पिताजी ने ही लगा दिया था – उमर अंसारी, 25 तारीख को उनको जहर दिया गया- उमर अंसारी, हम तो उनके बाद कहना शुरू किए हैं- उमर अंसारी, 26 तारीख को बेहोश होकर गिर गये थे- उमर, ‘बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया था’, हमारे आरोप साबित होते जा रहे हैं- उमर अंसारी, ‘28 को मेरी उनके इंतकाल के तीन घंटे पहले बात हुई थी’, ‘मैंने साफ किया है ये स्वाभाविक मौत नहीं, सुनियोजित हत्या है’, गरीबों की वो मदद करते थे उनकी लड़ाई लड़ते थे – उमर अंसारी.

➡दिल्ली-बीजेपी मुख्यालय में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक खत्म, कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ली बैठक, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में रहे मौजूद, रविशंकर प्रसाद,मनजिंदर सिंह सिरसा बैठक में मौजूद रहे, अर्जुन राम मेघवाल भी बीजेपी मुख्यालय में रहे मौजूद, भूपेंद्र यादव भी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में मौजूद रहे.

➡सहारनपुर-आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर का बयान, नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर, जनता के बीच जा रहे हैं- चंद्रशेखर आजाद, सपा के साथ गठबंधन में कोई नहीं है-चंद्रशेखर, मेरा काम जनता की आवाज उठाना है-चंद्रशेखर, मैंने कभी जाति और धर्म नहीं देखा है-चंद्रशेखर.

➡बुलन्दशहर-फूफा-भतीजा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, हत्या के आरोप में राजीव का नौकर और उसका साथी गिरफ्तार, मृतक राजीव के नौकर ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या , 1 अप्रैल को चाकू से गोदकर राजीव गर्ग और सुधीर की हत्या की थी, चमत्कारी सिक्का प्राप्त करने के लिए ऋषभ ने की थी निर्मम हत्या, चमत्कारी और बेशकीमती बताया जाता था सिक्का, चमत्कार का डेमो भी दिया करते थे सुधीर और राजीव गर्ग, आरोपी ऋषभ को 6 माह की सैलरी नहीं मिली थी- एसएसपी.

➡मथुरा-मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है- सीएम, कोई मातृशक्ति का अपमान न करे- सीएम योगी, यह हमारा समाज स्वीकार नहीं कर सकता है-CM, विचारों से सहमति,असहमति हो सकती है-CM योगी, ‘हम किसी जाति,कला,संस्कृति को टारगेट नहीं कर सकते’, अगर कोई कर रहा है तो स्वयं गड्ढा खोद रहा है-CM.

➡अमरोहा-अमरोहा में किशोरी फांसी के फंदे पर झूली, 25 दिन बाद होनी थी युवती की शादी, घर के ऊपर कमरे में फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, दहेज का बनाया जा रहा था दबाव- परिजन, अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का मामला.

➡अमरोहा-तिगरी गंगा में नहाते वक्त तीन युवक डूबे, 1 युवक की मौत, दूसरे को सुरक्षित बाहर निकाला गया, गोताखोर कर रहे तीसरे युवक की तलाश, महिला के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे तीनों युवक, गहरे पानी में जाने से डूबे थे तीनों युवक, गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा का मामला.

➡लखनऊ-बुर्के की आड़ में होने वाला फर्जी मतदान रोका जाएगा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने तैयार की रणनीति, प्रदेश अध्यक्ष बासित अली की अगुवाई में बूथ चिन्हित, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित किए गए बूथ-बासित, करीब 20,000 बूथ चिन्हित किए गए- बासित अली, बूथों पर मुस्लिम महिला कार्यकर्ताओं को बनाया एजेंट-बासित, अल्पसंख्यक मोर्चे में 11 लोगों की कमेटी बनी- बासित, कम मतदान वाले बूथों पर रखा जाएगा फोकस-बासित, 11 सदस्यों की कमेटी में 30% महिलाएं- बासित अली.

➡कन्नौज – दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया किशोर डूबा, आसपास मौजूद लोगों ने खोजने का किया प्रयास, करीब 1 घंटे बाद भी किशोर का नहीं चल सका पता, भौरामऊ गांव का रहने वाला है किशोर, इंदरगढ़ के महाराजपुर टिकरी गांव के पास का मामला.

➡मथुरा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, बहुत सारे मामले हैं,जो कोर्ट में लंबित हैं-CM, अंततः हमारी जीत होनी है- सीएम योगी, हमने अयोध्या में 500 साल इंतजार किया-CM, हम संघर्ष से कभी पीछे हटे नहीं- सीएम योगी, ये राम भक्तों पर गोली चलवाते थे- सीएम, आज अयोध्या में त्रेतायुग याद आएगा-CM.

➡बदायूं-2 मंजिला मकान में दबकर 2 लोगों की मौत का मामला, DM के आदेश पर ADM ने इस्लामनगर में पहुंचकर जांच की, आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर दस्तावेज चेक किए, तेज धमाके के साथ 2 मंजिला मकान हुआ था धराशायी, इस्लामनगर कस्बे के मोहाली मोहल्ले का है मामला.

➡अयोध्या-दोहरे हत्याकांड में 6 लोगों को उम्र कैद की सजा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों को उम्र कैद , 4 लाख रुपए का लगाया गया जुर्माना, जुर्माने की राशि मृतक की पत्नी को होगी देय, कोतवाली नगर के पहाड़गंज में हुआ था डबल मर्डर, 1 जून 2003 को हुआ था डबल मर्डर, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हुई थी हत्या, 16 लोगों पर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा.

➡बस्ती-अज्ञात कारणों से रिहायशी छप्पर में लगी भीषण आग, देखते ही देखते सूखी गेंहू की फसल को पकड़ी आग, आग लगने से रिहायशी छप्पर जलकर हुआ राख, किसानों की फसल भी जलकर हुई राख, ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,. मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बटेला हरिजन बस्ती का मामला.

➡उन्नाव- अज्ञात युवक का सड़क किनारे मिला शव, सड़क हादसे में मौत होने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मृतक का दाहिना पैर अलग होकर पास में पड़ा मिला, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने मृतक का शव को मोर्चरी भिजवाया, सोहरामऊ के कुशहरी गांव के पास का मामला.

➡फिरोज़ाबाद – सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल, सूचना पर पुलिस और नगर निगम प्रशासन पहुंचा, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी
सोफीपुर इलाके का मामला.

➡शामली- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी-स्वतंत्रदेव, कैराना से प्रत्याशी प्रदीप चौधरी जीतेंगे-स्वतंत्रदेव, यूपी में आज कानून का राज स्थापित है-स्वतंत्रदेव, यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित-स्वतंत्रदेव.

➡कानपुर – सचेंडी पुलिस ने नहीं दर्ज की महिला की एफआईआर, महिला एक माह तक लगाती रही सचेंडी थाने के चक्कर, हादसे में महिला के पति की हुई थी मौत, पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR.

➡अमरोहा- अंतिम संस्कार में आए 3 लोग गंगा में डूबे, दो लोगों की गंगा में डूबने से मौत हुई, गोताखोरों ने एक को सकुशल बचाया, तीनों लोग एक साथ गंगा में कर रहे थे स्नान, स्नान करते समय गहरे पानी में डूबे थे तीनों लोग, गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम का मामला.

➡बलिया – रिहायशी झोपड़ियां हुई जलकर राख , खबर चलने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की, पीड़ित परिवार को कंबल, आटा, चावल, सब्जी किया वितरित, घायल जानवरों के इलाज के लिए पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी, बांसडीह क्षेत्र के ग्रामसभा छोटकी मुड़ियारी का मामला.

➡दिल्ली-बीजेपी मुख्यालय में मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक खत्म, कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ली बैठक, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में रहे मौजूद, रविशंकर प्रसाद,मनजिंदर सिंह सिरसा बैठक में मौजूद रहे, अर्जुन राम मेघवाल भी बीजेपी मुख्यालय में रहे मौजूद, भूपेंद्र यादव भी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button