उत्तरप्रदेश

खड़ी देश मे निर्दोष व्यक्ति को सजा सरकार से परिवार के बच्चे तथा पत्नी ने की न्याय की मांग

हाटा कुशीनगर

हाटा कुशीनगर

एक निर्दोष आदमी को दुबई में 2 साल की सजा ;
सुशिल कुमार सिंह ग्राम – समोगर कंचनपुर ,पोस्ट -समोगर , जिला -देवरिआ का निवासी है। जो सटरिंग कारपेंटर के काम के सिलसिले में आबू धाबी गया वहाँ उसे सायबर क्राइम के जुर्म में अरेस्ट कर दुबई भेज दिया गया। जहाँ उसे दो साल का कारावास की सजा सुना दी गयी। जब उसके परिवार वालो को ये बात पता चली तो उसके माँ-बाप , बीबी -बच्चे चीख चीख कर रोने लगे। उनके रोने की आवाज सुनकर गावों के लोग इकठ्ठा हो गए। अब सवाल ये उठता है की जो आदमी जिंदगी में कभी कम्प्यूटर को छुवा तक नहीं है , स्मार्ट फ़ोन को अच्छे से चला नहीं पाता है वो आदमी सायबर क्राइम जैसे अपराध को कैसे कर सकता है??? उसके परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है की वो क्या करें??? अब वो परिवार सरकार से गुहार लगा रही है की वो इस केस में पहल कर उस बच्चे को इंसाफ दिलाये और सही सलामत घर वापसी कराये।

Related Articles

Back to top button