GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : दहेज के लिए महिला को मारकर घाघरा नदी में फेंका , पीड़ित ने पति समेत छह पर दर्ज कराया मुकदमा

परसपुर, गोंडाः परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहुवन मदार माझा में दहेज के लिए महिला को मारकर घाघरा नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम रांगी के रहने वाले कौशल कुमार सिंह का आरोप है कि उसने दो वर्ष पूर्व अपनी लड़की कोमल की शादी ग्राम रामपाल पुरवा बहुवन मदार माझा के हरिकेश सिंह से की थी। पति हरिकेश सिंह, ससुर रामकेवल, दशरथ सिंह, पवन की पत्नी, सौतेली सास व देवर कल्लू सिंह द्वारा दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाता था। 12 मार्च को ससुरालीजन उसकी बड़ी लड़की पिंकी सिंह के जरिये मोबाइल पर भाग जाने की सूचना दी गई । मायके वाले मौके पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि लड़की को मारकर रात में घाघरा नदी में फेंक दिया है। इस घटना के संबंध में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को नदी से निकलवाया गया। आरोपित हरिकेश, राम केवल, दशरथ, पवन की सौतेली सास, कल्लू सिंह, नैतिक सिंह के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । इस मामले की विवेचना सीओ करनैलगंज को सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button