अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडानोएडालखनऊसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 05.03.2024

➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी खबर,संभावित विधायकों को लखनऊ में रहने को कहा गया,RLD से अभी तक केवल अनिल कुमार को फोन गया – सूत्र,मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से MLA हैं अनिल कुमार,रालोद के कोटे के एक विधायक मंत्री बनेंगे – सूत्र,ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान मंत्री बनेंगे – सूत्र.

➡लखनऊ- कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी,दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी,होमगार्ड स्वयंसेवक का आहार भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव,ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को राहत,उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपूर्ति देने का प्रस्ताव,निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत,एससीआरडीए 2024 को मिलेगी आज कैबिनेट में मंजूरी.

➡लखनऊ- बीजेपी अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन,7 मार्च 2024 को होगा राष्ट्रीय अधिवेशन,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिवेशन में होंगे शामिल,सीएम योगी आदित्यनाथ भी अधिवेशन में शामिल होंगे,अनुसूचित समाज के मंत्री,जनप्रतिनिधि होंगे शामिल,एक लाख कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है,आगरा के कोठी मीना बाजार में राष्ट्रीय अधिवेशन.

➡लखनऊ- यूपी में सूचना आयुक्तों के चयन की प्रक्रिया शुरू,सूचना आयुक्त पद पर चयन के लिए बनी समिति,मुख्य सूचना आयुक्त,10 सूचना आयुक्त के चयन की प्रक्रिया शुरू,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बनी कमेटी,नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव होंगे समिति के सदस्य,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी बनाए गए समिति के सदस्य.

➡लखनऊ- सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर FIR,सरोजनीनगर पुलिस ने 158 लोगों पर FIR लिखा,ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन के पास किया था प्रदर्शन,प्रदर्शन के कारण आधे घंटे तक जाम लगा रहा था,ट्रक की टक्कर से अमित कुमार की मौत हुई थी,हत्या की FIR के लिए परिजनों,स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था.

➡लखनऊ- कौशांबी सड़क हादसे का सीएम ने संज्ञान लिया,CM ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त,अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश,CM ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए हैं निर्देश,सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,सड़क हादसे में 3 की मौत, 6 लोग गंभीर घायल हैं.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा भर्ती,3446 पदों पर UPSSSC करेगा भर्तियां,कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक ग्रुप C के पदों पर भर्ती,आयोग ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की,1 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

➡कानपुर- बंशीधर तंबाकू कंपनी पर आयकर की छापेमारी खत्म,5 दिन चली रेड में 150 करोड़ टैक्स चोरी पकड़ी गई,7 करोड़ कैश, 60 करोड़ की कारें, 12 करोड़ की घड़ियां मिलीं,केके मिश्रा के 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा,IT अफसरों को 18 से ज्यादा प्रॉपर्टी दस्तावेज बरामद हुए,कच्चे पर्चे पर व्यापार कर टैक्स चोरी कर रहा केके मिश्रा,दिल्ली, कानपुर, समेत कई ठिकानों पर हुई छापेमारी.

➡प्रयागराज- सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग युवक ने जान दी,50 हजार ब्याज के लिए सूदखोरों ने थूककर चटाया,पुलिस ने कार्रवाई की बजाए थाने में पंचायत कराई,विद्याकांत यादव ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी,भाई श्याम यादव ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,‘समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो जान न देता विद्याकांत’,साहूकारी अधिनियम खत्म होने के बाद भी ब्याज का खेल,धूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज इलाके का मामला.

➡बरेली- तिहरे हत्याकांड में 9 आरोपी हुए दोषी करार,हत्याकांड मामले में 7 मार्च को होगा फैसला,सुरेश शर्मा नगर में डकैती के दौरान हुई थी हत्याएं,छैमार गैंग के 8 सदस्य,जेवर खरीदने वाला दोषसिद्ध,गैंग के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ पर दोषसिद्ध,जेल अधीक्षक से कोर्ट ने मांगा अपराधिक इतिहास,कोर्ट ने मांगा सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास,सन 2014 में हुआ था तिहरा हत्याकांड,बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर का मामला.

➡बरेली- बरेली में अवैध कॉलोनियों और ढाबे पर गरजा बुलडोजर,बीडीए ने अवैध रूप से हो रहे निर्माण पर चलाया बुलडोजर,4 अवैध कॉलोनी,ढाबे के विरुद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,रिठौरा, पीलीभीत बाईपास,बड़ा बाईपास के पास हो रहा था निर्माण,लोग बीडीए के पास नक्शे के बिना न खरीदें संपत्ति- बीडीए,अवैध निर्माण,अवैध कॉलोनियों पर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई.

➡गोंडा- चहेतों को लाभ दिलाने में फंसे चीफ फार्मासिस्ट,दवा उपकरणों की खरीद में जमकर की अनियमितता,स्वास्थ्य विभाग में कर डाला करोड़ों का घोटाला,फार्मासिस्ट पर नियम विरुद्ध खरीदारी का आरोप,महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निलंबित,कमिश्नर योगेश्वरराम मिश्र की जांच में खुली पोल,मंडलायुक्त ने शासन को भेजी थी रिपोर्ट,रिपोर्ट में सीएमओ से एसीएमओ तक सभी दोषी,सीएमएसडी स्टोर के इंचार्ज घनश्याम पांडे,इससे पहले भी घनश्याम पांडे हो चुके निलंबित.

➡नोएडा- मॉल का मेन गेट महिला के ऊपर गिरा,लोहे के गेट में दबने से महिला गंभीर घायल,गेट के गिरते समय मासूम बच्चा बाल-बाल बचा,2 दिन पहले ही एक मॉल में हुआ था हादसा,मॉल में ग्रिल गिरने से 2 लोगों की हुई थी मौत,लगातार हो रही घटनाओं से मॉलों पर उठ रहे सवाल,मालों की बनावट और गुड़वत्ता पर उठ रहे सवाल,सेक्टर 137 साइबर थम मॉल की घटना.

➡फतेहपुर- पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की हत्या,बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली,सोते समय रजाई के ऊपर से चलाई गोली,गंभीर हालत में कानपुर ले गए थे परिजन,इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत,फॉरेंसिक,पुलिस टीम घटनास्थल की कर रही जांच,बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव की घटना.

➡हापुड़- प्रतिमा लगाने को लेकर गांव में मचा बवाल,बिना अनुमति के डॉ अंबेडकर की मूर्ति लगाने का मामला,ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस टीम पर जमकर पथराव,शरारती तत्वों ने नारेबाजी कर पुलिस पर बरसाए पत्थर,पथराव की सूचना पर एसपी सहित अन्य थानों की फोर्स पहुंची,पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया,गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,पिलखुवा कोतवाली के गांव गालंद का मामला.

➡कौशाम्बी- तेज रफ्तार कार और ट्रक में भीषण टक्कर,मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की मौत,कार सवार लगभग 6 लोग गंभीर घायल,घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया,बारात से वापस आने के दौरान हुआ हादसा,कोखराज की कसिया हाईवे के पास की घटना.

➡बलिया- डांस को लेकर घराती और बारातियों में मारपीट,नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हुई मारपीट,दर्जनभर वाहनों को घरातियों ने किया क्षतिग्रस्त,चाचा-भतीजा समेत आधा दर्जन लोग हुए घायल,बारातियों ने हवाई फायरिंग का भी लगाया आरोप,बांसडीहरोड के तिवारी बरहाटार गांव का मामला.

➡देहरादून- आईटीबीपी उत्तरी सीमान्त मुख्यालय का स्थापना दिवस,स्थापना दिवस के अवसर पर ‘रेजिंग डे’ का कार्यक्रम हुआ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थापना दिवस पर हुए शामिल,मुख्यमंत्री ने आइटीबीपी जवानों के साथ रात्रिभोज भी किया,मौजूद जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना,आइटीबीपी बैंड के जवानों को उपहार देकर सम्मानित किया,आईटीबीपी के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया,सेवानिवृत्त सैनिकों को भी सीएम धामी ने सम्मानित किया,देहरादून के सीमाद्वार आईटीबीपी कैंपस में हुआ आयोजन.

Related Articles

Back to top button