अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 18.02.2024

➡लखनऊ-ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर सजी राजधानी लखनऊ, एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक की जा रही सजावट, सड़क के किनारे पोस्टर-बैनर,कटआउट से हुई सजावट, चौराहों को गमले और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में पीएम मोदी होंगे शामिल, जीबीसी 4.0 में 4000 से ज्यादा मेहमान होंगे शामिल, 14 हजार परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ.

➡लखनऊ-सपा सांसद राम गोपाल यादव का बयान, बीजेपी के 8वें प्रत्याशी पर बोले रामगोपाल, राज्यसभा में हमारा प्रत्याशी जीतेगा-रामगोपाल, हमारा प्रत्याशी 100 प्रतिशत जीतेगा-रामगोपाल, बीजेपी का 8वां प्रत्याशी हारेगा- राम गोपाल.

➡लखनऊ-IGP में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भव्य कार्यक्रम कल, 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 10 लाख करोड़ की 14 हजार परियोजनाओं की सौगात, पीएम मोदी के साथ सीएम योगी करेंगे प्रदर्शनी का अवलोकन, देश-दुनिया से करीब 4000 प्रतिभागी जीबीसी में होंगे शामिल, दिग्गज उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल-इण्डिया 500 कंपनियां, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत, उच्चायुक्त होंगे सम्मिलित, योगी सरकार के संकल्प के लिए मील का पत्थर होगा जीबीसी , परियोजनाओं की शुरुआत से मिलेंगे करीब 34 लाख रोजगार, उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों तक पहुंचेगा निवेश, पश्चिमांचल में सर्वाधिक 52% परियोजनाओं की होगी शुरुआत.

➡लखनऊ-टाइमर बम तैयार कराने वाली इमराना गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर से यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड इमराना को मुजफ्फनगर से किया अरेस्ट, 20 साल पहले से जावेद को जानती थी आरोपी इमराना, जावेद को इमराना ने दिया था बम बनाने का ऑर्डर, 2 दिन पहले STF ने जावेद को बम के साथ पकड़ा था, मास्टरमाइंड इमराना को 4 बम देने जा रहा था जावेद.

➡लखनऊ- सलीम शेरवानी का बड़ा बयान, समाजवादी पार्टी से अलग भी हो सकते है-शेरवानी, पीडीए के नारे पर काम नहीं हो रहा है- शेरवानी, सपा में पीडीए की अनदेखी हो रही है- शेरवानी.

➡मैनपुरी-प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल होने पर बयान, ‘जब चुनाव होता है तब लोग इधर से उधर होते हैं’, ये कोई नई चीज नहीं है – रामगोपाल यादव, स्वतंत्रता का अधिकार सबको है- रामगोपाल यादव, ‘हमारी पार्टी जितनी डेमोक्रेटिक पार्टी कोई पार्टी नहीं’, इंडिया गठबंधन से कोई अलग नहीं होगा- रामगोपाल.

➡प्रयागराज-भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी का बयान, राहुल गांधी ने जातिवार जनगणना का उठाया मुद्दा, लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर लोगों को संबोधित किया, जातिवार जनगणना आपका हथियार है- राहुल, जातिवार जनगणना देश का एक्सरे है- राहुल, जातिवार जनगणना होनी चाहिए- राहुल, ‘73 फ़ीसदी आबादी के लोग प्राण प्रतिष्ठा में नहीं थे’, ‘यह कैसा हिंदू राष्ट्र है जिसमें 73 फीसदी से कोई नहीं’.

➡मेरठ-भाजपा के राज्यमंत्री पं. सुनील भराला का मोबाइक हैक, हैकर्स लोगों को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे, धमकी देकर पैसों की कर रहे डिमांड, हैकर्स ने कई लोगों को किए गए फोन, सुनील भराला राष्ट्रीय अधिवेशन में दिल्ली में हैं मौजूद, सुनील भराला ने मेरठ एसएसपी से की हैकर्स की शिकायत.

➡मैनपुरी-बीजेपी द्वारा यूसीसी लाए जाने पर बोली डिंपल यादव , यह भारत है और यह धर्मनिरपेक्ष है – डिंपल यादव, हमारे किसान संघर्ष कर हैं- डिंपल यादव, उन पर हथियारों का प्रयोग हो रहा है- डिंपल यादव, ‘लोगों के मुद्दे से भटका कर सरकार यूसीसी ला रही’

➡महोबा- शादी से पहले पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा अभ्यर्थी दूल्हा, दूल्हा प्रशांत यादव के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आये पुलिसकर्मी, मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय में दूसरी पाली का पेपर दे रहा दूल्हा

➡बहराइच -इंस्टाग्राम रील बनाते वक्त पलटी कार, कार सवार 4 किशोर घायल, 1 गंभीर घायल, गंभीर घायल को किया गया लखनऊ रेफर, तमाचपुर स्थित नानारापा बहराइच हाईवे की घटना, मौके पर पहुंची तिकोनीबाग और हाइवे चौकी पुलिस, कोतवाली देहात, रामगांव क्षेत्र के बीच हुआ हादसा.

➡अमरोहा-सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया ठग, परीक्षा पास कराने नाम पर फर्जीवाड़ा करता था , परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए थे लाखों रुपये, कई अभ्यर्थियों से जमा कराए ओरिजिनल दस्तावेज, छापेमारी कर रहरा पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी, रहरा थाना क्षेत्र के नवाबपुर तिराहे से पकड़ा आरोपी.

➡फिरोजाबाद -अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, करीब 80 लाख रुपये का गांजा हुआ बरामद , एसओजी, सर्विलांस, जसराना पुलिस ने की कार्रवाई.

➡लखीमपुर -थारू जनजाति महिलाओं ने किया हंगामा, दुधवा नेशनल पार्क के बनकटी रेंज में हंगामा, महिलाओं ने अधिकारियों, वनकर्मियों को घेरा, जलौनी लकड़ी बीनने पर हिरासत में लेने का आरोप.

➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर किया पोस्ट, राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी का संबोधन पोस्ट किया, ‘विपक्ष के नेता NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे’, बीजेपी को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा-पीएम.

➡दिल्ली-बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ा फैसला, पार्टी के संविधान में प्रस्ताव लाकर किया गया संशोधन, पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठक में अध्यक्ष की नियुक्त की जाएगी, इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित भी किया गया.

➡राजकोट-राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की जीत, टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे, भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया, 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे.

➡दिल्ली-यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, अखिलेश यादव पिता की विरासत नहीं संभाल पाए-दयाशंकर, एक-एक करके समाजवादी पार्टी बिखरती जा रही है-दयाशंकर, जितने नेता हैं सभी सपा छोड़ेंगे और बीजेपी में आएंगे-दयाशंकर, कांग्रेस पार्टी के लिए प्रायश्चित करने का वक्त था- दयाशंकर.

➡दिल्ली-सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, हेमंत सोरेन जी के साथ पूरी तरह खड़े हैं-केजरीवाल, ‘पूरा देश उनकी हिम्मत और हौसले की दाद देता है’, ‘किस तरह वे बीजेपी के जुल्मों का सामना कर रहे हैं’, ‘वो बीजेपी के साथ चले जाते तो उन्हें जेल ना होती’, उन्होंने सच्चाई का पथ नहीं छोड़ा,उन्हें सलाम-केजरीवाल.

Related Articles

Back to top button