GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित , 253 युवाओं को मिली नौकरी

परसपुर , गोंडा : विकास खण्ड कार्यालय परिसर में बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत ब्लॉक पर एक दिवसीय मेले के आयोजन में 658 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 502 आवेदकों का पंजीकरण के साथ 253 युवक युवतियों को विभिन्न कम्पनियों में सेवाजित कराया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय व मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्व्वलन से हुआ।


मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का विधायक ने भ्रमण करते हुए उनके रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली और सेवायोजित युवाओं में नियुक्ति पत्र वितरित किया।


बीडीओ जे एन राव ने चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस मेले में 15 प्रतिष्ठित कम्पनियां यथा ग्रेट रिसोर्स प्रालि., हीरो प्रालि., ब्राइट फ्यचर प्रालि., यजाकी इण्डिया प्रालि., टेकबीगो – 360, एफ-आई. इंटरप्राइजेज, ट्रीडेन्ट प्रालि., अजीव प्रालि. आदि कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 658 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 502 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमे लगभग 253 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। जिला समन्वयक प्रभुनाथ मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ एके. सिंह, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, गुड्डू सिंह, दीपक सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल समेत ब्लाक के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button