

परसपुर गोंडा : नगर पंचायत परसपुर अंतर्गत रस्तोगी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। संगीतमयी पाठ सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे एवं सुबह से ही प्रसाद का वितरण होता रहा । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने जमकर श्री राम का जयकारा लगाते हुए सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल हुए । श्रद्धालुओं का जोश देखने लायक था । कार्यक्रम में शामिल राम भक्तों के नारों की गूंज से लोग आते गए एवं छककर प्रसाद खाया। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सभी भक्तगण शामिल रहे।