उत्तरप्रदेश

लखनऊ,सीतापुर, लखीमपुर खीरी सहित समस्त प्रदेश में गूंज रहा है मेरे राम

शेखर न्यूज़ सूत्रों के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ सीतापुर लखीमपुर अयोध्या सहित समस्त प्रदेश में कल भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के उपलक्ष में जन-जन में राम ,मेरे राम, हम सबके, राम ,झलकियां खास तौर पर पूरे विश्व को राम मय कर दिया है लखनऊ मे हनुमान सेतु सहित सैकड़ों मंदिरों में राम भक्तो का प्रभू राम के प्रति अटूट विश्वास और भरोसा देखते ही बन रहा है वही राजधानी से सटे हुए जनपद सीतापुर में निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवम लोकसभा प्रभारी लखीमपुर खीरी अचिन मेहरोत्रा भाजपा एवम सीतापुर के वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष संजय शुक्ला ने सीतापुर के अनेकों मंदिरों में जाकर राम भक्तों का उत्साह बढ़ाया उधर सीतापुर में ही विश्व धर्म सम्राट अनंत श्री स्वामी करपात्री संगठन अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत के राष्ट्रीय सचिव के द्वारा सीतापुर के प्रसिद्ध बाबा औघड़ नाथ धाम में संगीत मई रामचरित मानस एवम सुंदर काण्ड पाठ एवम दीपोत्सव की पुरी तरह से व्यवस्थित दिखा राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय राम राज परिषद भारत ने ने इंद्रा गांधी की सरकार को याद करते हुए भावुक हो गए उन्होंने कहा पूरा देश देख रहा था कि ये गांधी परिवार की प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी ने स्वामी करपात्री द्वारा दिल्ली संसद ले जाए गए साधु संतो पर गाय माता की जो नृशश हत्या कराई थी आज पूरा देश स्वामी जी के द्वारा कांग्रेस को दिया गया श्राप का फल देख रहा है पूरे देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं उधर लखीमपुर मां केंद्रीय राज्य मंत्री जी की पुरी टीम के द्वारा पूरे लखीमपुर मे अनेक जगहों पर भगवान के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के शुभ अवसर पर सवा करोड़ दीपक जलाए जाएंगे मां मंत्री जी के पुत्र डाक्टर अभिमन्यु मिश्र ने शेखर न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए कहा कि राम जन मन में है उन्होंने कहा पांच सौ साल के इंतजार एवम् राम भक्तो पर पर चलाई गई गोलियां,,कौन नही जानता है और इस कार्य के लिए भाजपा सहित सैकड़ों हिंदु संगठनों ने कितना त्याग किया है ये पूरा देश जानता है श्री मिश्र जी ने कहा मैं समस्त लखीमपुर खीरी सहित समस्त भारत वंशियो को पुनः शुभ कामनाएं देता हूं ओर आग्रह करता हूं कि कल भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपना योगदान सुनिश्चित करें और अपने अपने घर में मंदिरों में जाकर भगवन श्री राम जी की स्तुति एवम कम से कम इक्यावन दीपक जलाए प्रसाद वितरण करे यही हमारे बलिदानी कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी सांसद जी के प्रवक्ता अंबरीश सिंह सहित अनेकों पार्टी कार्य कर्ता एवम राम भक्त उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button