अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ अयोध्या से शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…………20.01.2024

➡लखनऊ- राम भजन गाने वाली मुस्लिम महिला नेहा खान, मुस्लिम महिला नेहा खान ने गाया राम भजन,नेहा खान के भी भाग खुल जाएंगे राम आएंगे गाया भजन ,राम भजन गाकर नेहा खान ने एकता का दिया संदेश ,श्री रामचंद्र जी का मंदिर बनने पर नेहा खान ने जताई ख़ुशी, नेहा खान ने मुस्लिम समाज से जश्न मनाने की अपील की.

➡लखनऊ- अयोध्या मार्ग पर रात 8 बजे से लागू होगा डायवर्जन,बड़े वाहनों के लिए 23 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन ,सीतापुर रोड की तरफ से ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा ,बाराबंकी,अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा , कानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन डायवर्ट रहेंगे, हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन डायवर्ट रहेंगे.

➡लखनऊ- केजीएमयू के डॉक्टर कॉलोनी में लगी आग ,डॉक्टर कॉलोनी के फ्लैट में लगी भीषण आग ,बिल्डिंग से भाग कर डॉक्टरों ने बचाई जान ,आग बुझाने में दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद ,मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी बिल्डिंग के गेट नंबर 13 में लगी आग, वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी का मामला.

➡लखनऊ- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साज सज्जा का काम जारी, लखनऊ में अयोध्या मार्ग को सजाया जा रहा,चिन्हट तिराहे पर रोड को चोड़ा किया गया ,फ्लाईओवर की दीवारों पर की जा रही पेंटिंग ,अयोध्या सर्विस लेन को भी चौड़ा किया गया, शहीद पथ से अयोध्या मार्ग के रास्ते को सजाया जा रहा,कनेक्ट करने वाले रास्ते पर भव्य द्वार बनाया गया , पूरे अयोध्या मार्ग को झालरों,लाइटों से सजाया गया.

➡नोएडा – गैंगवार के चलते नोएडा में गैंगस्टर के भाई की हत्या, बदमाश कपिल मान गैंग,बदमाश प्रवेश के बीच गैंगवार,जेल में रची थी गैंगस्टर के भाई की हत्या की साजिश ,पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार , गोगी गैंग,नीरज बवाना गैंग से भी जोड़कर तफ्तीश,कपिल को दिल्ली जेल से रिमांड पर लाएगी नोएडा पुलिस ,कपिल पर 19 मुकदमे,प्रवेश के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज ,दोनों के खिलाफ मकोका और हत्या के कई मुकदमे दर्ज , 100 गज जमीन पर बाउंड्री बनाने को लेकर रंजिश जारी , इस गैंगवार में अब तक दोनों तरफ से हो चुकी 5 हत्याएं ,कपिल मान ने प्रवेश मान के चचेरे भाई की हत्या की थी ,प्रवेश मान के चाचा वीरेंद्र मान की भी हत्या 2019 में हुई, कपिल के चाचा की हत्या में भी प्रवेश का आया था नाम , प्रवेश मान पक्ष ने कपिल के पिता की हत्या 2022 में कराई, शार्प शूटर पुलिस की गिरफ्त से दूर, 4 टीमें दबिश दे रही.

➡गाजीपुर- मनोज राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय, मुख्तार अंसारी समेत 4 लोगों पर हत्या का आरोप तय, एमपी एमएलए कोर्ट में चारों लोगों पर आरोप हुए तय , मुख्तार अंसारी, सरफराज उर्फ मुन्नी पर आरोप हुए तय, अफरोज उर्फ चुन्नू और जफर उर्फ चंदा पर आरोप तय,मामले में अब 30 जनवरी को होगी अगली सुनवाई ,सरफराज बस्ती,जफर सन्त कबीर नगर जेल में बंद है ,अफरोज गाजीपुर जिला जेल,मुख्तार बांदा जेल में बंद , वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार, मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में 2001 में मनोज की हत्या हुई थी, पिता ने मुहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज कराया था मामला.

➡जालौन- जालौन पहुंचे एडीजी कानपुर जॉन आलोक सिंह, जालौन पहुंचकर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण,प्राण प्रतिष्ठा,गणतंत्र दिवस को लेकर निरीक्षण ,जीआरपी,आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक , रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के दिए निर्देश, संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश, उरई रेलवे स्टेशन का किया एडीजी ने निरीक्षण.

➡कुशीनगर – फर्जीवाड़ा करनें वाले गैंग का एसपी ने किया खुलासा, फर्जी इंस्टिट्यूट संचालक सहित 8 ठगों को किया अरेस्ट, बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी, पासपोर्ट, कूटरचित भारी मात्रा में दस्तावेज भी किए बरामद, अभियुक्तों के पास से ठगी के 11 लाख रुपये भी बरामद, नौकरी दिलाने के नाम पर कई माध्यमों से देते थे विज्ञापन.

➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की हुई मौत, बच्ची की दादी पर हत्या का लगा आरोप, दादी पर कुएं में फेंककर हत्या का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी, कादीपुर कोतवाली के नोनरा गांव की घटना.

➡कानपुर – प्रेमी के घर पहुंचकर शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, युवक के परिजनो ने शादी से कर दिया इनकार, इनकार करने पर प्रेमिका ने काटी हाथ की नस, युवती ने प्रेमी के घर के बाहर हाथ की नस काटी , प्रेमी प्रेमिका को सीएचसी में भर्ती कराकर फरार, युवती के परिवार वालों ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्रथम चरण में 241 छात्रों को 33.51 लाख रुपए धनराशि, CM धामी ने अपने आवास से योजना की शुरुआत की, डीबीटी के माध्यम से छात्रों के खाते में भेजी गई राशि, 1500 और 2000 की मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है..

➡रामपुर – अब्दुल्ला आजम समेत 4 लोगों पर केस दर्ज,चारों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज ,हल्का लेखपाल ने चारों पर दर्ज कराया केस ,नदी की जमीन खरीदकर प्लाटिंग का आरोप , सपा नेता आज़म खां के बेटे हैं अब्दुल्ला आजम , 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में जेल में बंद है अब्दुल्ला.

➡बांदा – मुंबई से एक मुस्लिम युवती आज पहुंची बांदा, लगभग 1190 किलोमीटर की यात्रा तय की, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जा रही शबनम शेख, श्रीराम के नाम के नारे लगाती हुई जा रही शबनम, बांदा में जगह-जगह लोगों ने शबनम का किया स्वागत.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र दिये , मुख्यमंत्री आवास में नियुक्ति पत्र वितरित किये गए ,UKPSC के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को दिये पत्र ,वन विकास निगम में 88 लोगों को नियुक्त पत्र दिये , च्च शिक्षा विभाग के 8 सहायक लेखाकारों को पत्र दिये, सभी चयनित सहायक लेखाकारों को शुभकामनाएं दी ,नियमित दिनचर्या बनाकर कार्य करें- सीएम धामी , आपको जनसेवा करने का अवसर मिला है- सीएम धामी,’जनसेवा के लिए ईमानदारी और लगन से कार्य करें’, देश आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर गया है-धामी.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 जनवरी को अयोध्या दौरा , राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल ,दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ,दोपहर 12 बजे से 12.50 बजे तक रहेंगे पीएम मोदी , 50 मिनट तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रहेंगे पीएम,प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम , सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे पीएम मोदी .

➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिला निमंत्रण पत्र , प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर मिला निमंत्रण,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को निमंत्रण मिला ,मुझे ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण मिला-जेपी नड्डा ,’निमंत्रण के लिए मैं ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं’,’500 साल के संघर्ष के बाद सौभाग्य प्राप्त हो रहा है’ ,’राम मंदिर का भव्य निर्माण होते देखने का सौभाग्य’ ,प्राण प्रतिष्ठा के बाद जल्द ही अयोध्या जाउंगा-नड्डा ,’कार्यक्रम के बाद सपरिवार दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा’,’22 जनवरी को दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनूंगा’ ,झंडेवाला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनूंगा-नड्डा , नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर निमंत्रण की जानकारी साझा की .

Related Articles

Back to top button