अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मय हुआ पूरा देश, जगह जगह श्रीराम लिखे झंडों की स्टॉल लगी, निराला नगर,कुर्सी रोड,अयोध्या मार्ग पर लगी दुकानें, सिया राम लिखा पोस्टर रुमाल खरीद रहे लोग, लोगों में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोश, राम अपने साथ रोजगार लेकर आए हैं-दुकानदार, 22 जनवरी को होनी है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा.

➡लखनऊ-भारतीय रेल ने UTS एप्लीकेशन की शुरुआत की, मोबाइल फोन पर अनारक्षित टिकट बुकिंग सुविधा, चारबाग में यात्रियों को UTS एप्लीकेशन की दी जानकारी, प्ले स्टोर से UTS एप्लीकेशन करनी होगी डाउनलोड, यात्रा के दौरान प्रिंट लेकर यात्रा करना अनिवार्य.

➡लखनऊ- RLD के प्रभारी और संयोजकों की सूची जारी, हस्तिनापुर,ब्रज,रुहेलखण्ड के लिए सूची जारी की, हस्तिनापुर क्षेत्र में नरेन्द्र सिंह को प्रभारी बनाया, पूर्व विधायक वीरपाल राठी को संयोजक बनाया, विधायक सुभाष गर्ग को ब्रज क्षेत्र में प्रभारी बनाया, रामरस पाल पूनिया को संयोजक मनोनीत किया, रुहेलखण्ड में अय्यूब अली को प्रभारी बनाया गया, सचिन चौधरी को RLD संयोजक मनोनीत किया.

➡लखनऊ-चारबाग रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, ATS कमांडो,रेलवे पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, प्राण प्रतिष्ठा से पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर चेकिंग, स्टेशन के चप्पे चप्पे पर डॉग स्क्वायड डिटेक्टर से चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों से रेलवे पुलिस ने की पूछताछ, मेटल डिटेक्टर समे लगेज स्कैनर को किया गया चेक, प्राण प्रतिष्ठा से पहले चारबाग स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी.

➡लखनऊ- यूपीपीसीएल अध्यक्ष आशीष गोयल का बयान, OTS में 6600 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला-गोयल, 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया-गोयल, विद्युत चोरी में 1 लाख से अधिक FIR शमन- गोयल, 100 KVA से अधिक का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो-गोयल.

➡लखनऊ- कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए निर्देश, जेलों में प्राण प्रतिष्ठा का होगा सजीव प्रसारण-प्रजापति, 22 जनवरी को सजीव प्रसारण जेलों में होगा-प्रजापति, बंदी भी प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बनने को उत्सुक-प्रजापति.

➡शाहजहांपुर- परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह शाहजहांपुर पहुंचे, 42 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, नई रोडवेज बस खरीदने को लेकर किया बड़ा ऐलान, 15 हज़ार नई बसें ख़रीदी जा रही- परिवहन मंत्री, कुंभ से पहले 7 हज़ार बसें खरीदी जाएंगी-परिवहन मंत्री, ‘2 जिलों को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होगी’,अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी 25 डबल डेकर बसें- मंत्री.

➡कन्नौज-कांग्रेस नेताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने किया रामधुन का गायन, अयोध्या में कांग्रेस नेता के साथ हुई अभद्रता पर प्रदर्शन, BJP,RSS के नेताओं पर अभद्रता का लगाया आरोप, कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन, तिर्वा कस्बे के गांधी चौराहे पर किया गया प्रदर्शन.

➡बाराबंकी -स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे बाराबंकी, रामनगर के पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर में की पूजा, मंत्री ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई, की साफ सफाई, 4 चुनाव से हमें जनता का प्यार मिला है- मयंकेश्वर , उससे साफ है विकास पूरे देश में हो रहा है- मयंकेश्वर , यूपी में 80 में से 80 सीट भाजपा जीतेगी- मयंकेश्वर.

➡आगरा -जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान के विग्रह का मामला, आगरा कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, याचिका की ख़ारिज, आज सीढ़ियों में भगवान के विग्रह प्रकरण में हुई थी सुनवाई, सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनाया गया फैसला, याचिका में न्यायालय के क्षेत्राधिकार को दी गई थी चुनौती, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा अधिकार क्षेत्र में है न्यायालय, सीढ़ियों में भगवान के विग्रह सर्वे पर 2 फ़रवरी को सुनवाई.

➡फतेहपुर -गांवों में रोजगार का दावा हुआ फेल, JCB से हो रहा खेल, मनरेगा में चल रही JCB, मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, ग्राम पंचायत में मनरेगा के काम में प्रधान कर रहे मनमानी, JCB से हो रहा काम, बीडीओ, एडीओ को कोई खबर नहीं, अमौली विकास खण्ड के अमौली कस्बे के समीप का मामला.

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, पीएम मोदी ने जनता से कुछ वायदे किए थे-राहुल, 9 साल पहले नागा एकॉर्ड को लेकर वायदे किए थे-राहुल, ‘आज तक उस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं बढ़ाए गए’, आपके पास नागालैंड की समस्याओं का समाधान नहीं-राहुल, तो यहां के लोगों से झूठ बोलने का अधिकार नहीं है-राहुल.

➡कुशीनगर- सतीश यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शराब पीने के बाद रुपयों के विवाद में हुई थी हत्या, मुरारी यादव ने सतीश के ऊपर झोंका था फायर, फायर मिस होने पर डंडे से सिर पर वार किया था, 31 दिसंबर की रात को हुई थी सतीश की हत्या, थाना कसया,स्वाट, सर्विलांस,साइबर टीम को कामयाबी.

➡ग्रेटर नोएडा-लुहारली टोल पर दबंगों का किया हंगामा, टोल बूथ पर जमकर की तोड़फोड़ मारपीट, टोल न देने को लेकर हुआ विवाद हंगामा, महिला टोल कर्मियों के साथ गाली गलौच, घंटों तक दबंगों ने लुहारली टोल कराया फ्री, टोल बैरियर तोड़कर लुहारली टोल कराया फ्री, टोल प्रशासन ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल की घटना.

➡जबलपुर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, 22 जनवरी एक अच्छा दिन है- अखिलेश यादव, राम राज्य क्या होता है इस बारे में लोग सोचें-अखिलेश, जहां संविधान का पालन, वहां राम राज्य है- अखिलेश.

➡दिल्ली- कांग्रेस-सपा की सीट शेयरिंग पर बैठक खत्म, बैठक के बाद सलमान खुर्शीद का बयान, सपा के साथ एक और बैठक होगी- खुर्शीद, बात नहीं बनी तो राहुल गांधी करेंगे बैठक-खुर्शीद, राहुल गांधी अखिलेश यादव से बात करेंगे-खुर्शीद, बैठक में मायावती पर कोई चर्चा नहीं हुई-खुर्शीद.

➡दिल्ली- कांग्रेस-सपा की सीट शेयरिंग पर बैठक खत्म, सपा से रामगोपाल, जावेद अली रहे मौजूद, कांग्रेस संयोजक मुकुल वासनिक के आवास पर हुई बैठक, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय,आराधना मिश्रा रहीं मौजूदअशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद भी रहे मौजूद.

➡दिल्ली- यूपी कांग्रेस के नेताओं-मुकुल वासनिक की बैठक, सीट शेयरिंग की बैठक के बाद अलग से हो रही बैठक, बैठक में मुकुल वासनिक, मोहन प्रकाश हैं मौजूद, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत भी बैठक में मौजूद, अराधना मिश्रा,अजय राय और अविनाश पांडे मौजूद.

➡टिहरी- CHC चौंड-लम्बगांव के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, प्रसव पीड़िता और बच्चे की मौत से मचा हड़कंप, प्रसव पीड़ित महिला को डॉक्टर ने किया था रेफर, प्रसव पीड़ित महिला और बच्चे की रास्ते में मौत, प्रतापनगर के हेरवाल गांव की थी प्रसव पीड़िता, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी में रखा शव, पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की.

Related Articles

Back to top button