गोंडा : मेला स्थल व स्नान घाट पर महिलाओं के लिए होगी विशेष सुविधा
परसपुर गोंडा ( पसका) : ब्लॉक स्थित कल्पवास क्षेत्र में पसका मेले को लेकर मेला स्थल व स्नानघाट पर महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही स्थल पर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होगी। इसके लिए बुधवार को डीएम नेहा शर्मा ने एसडीएम समेत अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। डीएम ने कहा कि मेला शुरू होने से पहले सुविधाएं दुरूस्त कर ली जाएं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ बुधवार को पसका मेला स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे शौचालय का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से समुचित इंतजाम किए जाएं। मेला स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई के इंतजाम किए जाएं। तुलसीदास के रामायण भवन का भी निरीक्षण किया। पसका घाट पर कल्पवास कर रहे साधु-संतों से भी वार्तालाप की गई । इस दौरान डॉ. रश्मि वर्मा, एसडीएम विशाल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लालजी दूबे आदि उपस्थित रहे।