गोंडा : उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह हुए सेवानिवृत्ति सीओ चंद्रपाल शर्मा व एसओ शेषमणि पांडेय ने अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक देकर किया सम्मानित
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह के सेवानिवृत्त के अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल शर्मा एवं परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय समेत अन्य उपनिरीक्षक व महिला पुरूष कांस्टेबलों ने पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं देकर विदाई दी। उक्त विदाई समारोह के दौरान सीओ करनैलगंज परसपुर थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक ने धार्मिक पुस्तक , अंगवस्त्र , प्रतीक चिन्ह छाता आदि वस्तुएं भेंटकर उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सीओ चन्द्रपाल शर्मा ने कहा कि सरकारी नौकरी का यह अहम रोल होता है जिस प्रकार नौकरी मिलने पर परिवार समेत सभी को अपार खुशी मिलती है उसी प्रकार सेवानिवृत्त होने पर थोड़ी बहुत अंतरात्मा में तकलीफ जरूर होती है। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह के कार्य की सराहना करते हुये कहा कि उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीख मिली। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये सरकारी सेवा से निवृत्त होकर परिवार के बीच रहकर परिजनों की सेवा करने व सेवा लेने की बात कही। इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों के लिये भोजन की समुचित व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, जगतपति तिवारी,दिनेश सिंह,किशोर पासवान,पसका चौकी इंचार्ज सोमप्रताप सिंह,ललित कुमार सिंह,राघवेन्द्र प्रताप सिंह शाही,वीरेंद्र कुशवाहा,कांस्टेबल निशांत सिंह,मदन त्रिवेदी,अभिमन्यु सिंह,मनीष समेत महिला आरक्षी व अन्य स्टाफ व क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।