उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर आज सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें………27.11.2023

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज काशी दौरा, 70 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगी देव दीपावली, देव दीपावली में होगी गंगा आरती, प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो , 84 घाटों पर आस्था के लाखों दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी रहेंगे मौजूद

➡️लखनऊ- जालसाज महिला पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाकर हासिल की थी नौकरी, महिला ने हासिल की थी डाकपाल की नौकरी, पूर्वी उपमंडल के सहायक अधीक्षक की तहरीर पर केस, मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा .

➡️लखनऊ- बन्द घर को शातिर चोरों ने बनाया निशाना , घर का ताला तोड़कर घुसे चोर,दिया वारदात को अंजाम, अलमारी का ताला तोड़ ज्वैलरी समेत कैश ले उड़े चोर , मड़ियांव थाना क्षेत्र के भिठौली क्षेत्र का मामला.

➡️लखनऊ- पसमांदा मुस्लिम समाज ने किया विरोध, संविधान दिवस का अनीस मंसूरी ने किया विरोध, संवैधानिक अधिकारों से पसमांदा को वंचित रखा-मंसूरी, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा-मंसूरी, SC, ST के समान आरक्षण सुनिश्चित किया जाए-मंसूरी, पसमांदा मुसलमान के विकास की बात होनी चाहिए-मंसूरी, दलितों की तरह मुसलमान को भी आरक्षण मिले-मंसूरी.

➡️लखनऊ- करोड़ों के हॉर्टिकल्चर वर्क पर मंडलायुक्त नाराज, नगर आयुक्त को कमिश्नर रोशन जैकब ने लिखा पत्र, सड़क किनारे पेड़ पौधे खराब होने पर नाराजगी जताई, रखरखाव के अभाव में खराब हो रहे है पेड़ पौधे, वर्टिकल गार्डन की पेंटिंग,बेहतर रखरखाव के निर्देश.

➡️अलीगढ़ – सुरेंद्रनगर में बुजुर्ग दुकानदार गोलीकांड मामला, क्रिमिनल इंटेलिजेंस टीम ने दोनों अभियुक्तों को पकड़ा, SSP द्वारा गठित टीम ने दोनों आरोपी को पकड़ा, SSP ने क्रिमिनल इंटेलिजेंस को इनाम देने की घोषणा की, क्रिमिनल इंटेलिजेंस टीम को 20000 देने की घोषणा की, क्वार्सी थाना इलाके के सुरेंद्रनगर की घटना.

➡️चंदौली- अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री महेंद्र पांडे का पलटवार,अखिलेश ने अग्निवीर योजना खत्म करने पर दिया था बयान ,‘आज अग्निवीर योजनाओं का लाभ देश के नौजवान उठा रहे’ ,‘दुनिया के कई देश अग्निवीर योजना में युवाओं को जोड़ते हैं’,‘मैं अखिलेश से कहूंगा कि अग्नि वीर योजना का अध्ययन करें’,‘देश के 62% युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए रामबाण उपाय’,‘देश की 140 करोड़ जनता मोदी गारंटी को पक्की गारंटी मानती’.

➡️फिरोजाबाद- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने का अभियान तेज,पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर उतरवाने का अभियान तेज,नालबंद चौराहा स्थित मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर,रसूलपुर पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में की कार्रवाई,लाउडस्पीकर उतारे जाने के बाद लोगों में मचा हड़कंप,मस्जिदों से उतरे लाउडस्पीकरों को पुलिस ने किया जब्त,सब इंस्पेक्टर सामून अली और L.I.U की टीम रही मौजूद.

➡️बाराबंकी- दलित किसान को खेत में पैमाइश का विरोध पड़ा भारी,ग्राम प्रधान ने जबरन पैमाइश कराकर चकमार्ग पटवाया,प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर किसान की पिटाई की,पत्नी को बचाने पहुंचे पति को प्रधान,साथियों ने पीटा,पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की,वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस,थाना कुर्सी क्षेत्र के खरिहानी गांव का मामला.

➡️बहराइच- 3 दबंगों ने बिजली कर्मी से की मारपीट,बकाया बिजली बिल मांगने पर दबंगों ने पीटा,दबंगों द्वारा 47500 रुपये छीनने का आरोप,पैसे छीनकर दबंग हुए मौके से फरार,बिजली कर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल,पीड़ित बिजली कर्मी ने पुलिस को दी तहरीर,खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबिया हार का मामला.

➡️बलिया- शहीद सैनिक के घर पहुंचे BSP MLA उमाशंकर सिंह,शहीद पवन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि,परिवार को दो लाख का चेक देकर की आर्थिक मदद,शहीद के नाम पर गेट, बच्चों की शिक्षा की बात कही,रसड़ा विधानसभा के प्रधानपुर गांव के निवासी है पवन.

➡️रायबरेली- जमीनी विवाद में महिला पर हुआ जानलेवा हमला, परिवारीजनों ने महिला पर किया जानलेवा हमला,m ईंट-पत्थर, लाठी डंडों से किया महिला पर हमला, खून से लथपथ पीड़िता ने थाने में की शिकायत, गंभीर हालत में उसे अस्पताल में करवाया भर्ती, बछरावां क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा मजरे इसिया की घटना.

➡️कौशाम्बी- अवैध शराब मामले में एएसपी का बयान, लगभग 450 पेटी शराब बरामद हुई- ASP, GST टीम, कोखराज पुलिस ने पकड़ी शराब, 35 लाख बताई जा रही शराब की कीमत- ASP, पंजाब से बिहार जा रही थी अवैध शराब- ASP, थाना कोखराज के पंचम होटल के पास का मामला.

➡️अलीगढ़ – अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट, नियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गए 479 यात्री, पकड़े गए यात्रियों से चेकिंग के दौरान वसूला 2.67 लाख रुपये, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने वालों पर भी की कार्रवाई, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान.

➡️बाराबंकी – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, टक्कर से बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल, बाइक चला रहा युवक ट्रक में फंसकर रगड़ता रहा, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, कुर्सी थाना क्षेत्र के दारापुर चौराहे की घटना.

➡️मुज़फ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, जहर खाने से प्रेमी की मौत, प्रेमिका गंभीर, परिजनों ने शव को रोड पर रख लगाया जाम, प्रेमिका के परिजनों पर लगाया जहर देने का आरोप, प्रेमी के परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, पुलिस के आलाधिकारी मौक़े पर समझाने में जुटे, नई मंडी कोतवाली के अलमासपुर रोड का मामला.

➡️कन्नौज – पुलिस की हकीकत दिखाना BJP नेता को पड़ा भारी, पुलिसकर्मियों ने BJP नेता से फोन छीनकर की पिटाई, पिटाई से आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कोतवाली में हंगामा, कोतवाली में भाजपा नेताओं, पुलिस के बीच नोकझोंक, मंदिर के पास सो रहे पुलिसकर्मियों का बनाया था वीडियो, भाजपा बूथ प्रमुख निखिल मिश्रा ने बनाया था वीडियो, वीडियो में गन बगल में रख गहरी नींद में सो रहे पुलिसकर्मी.

➡️फतेहपुर – अमौली कस्बे में फिर से सजने लगी अवैध मौरंग मंडी, ओवरलोड मौरंग के लदे ट्रैक्टरों की लगती है लाइन, अवैध मंडी में कई बार पड़ चुका पुलिस का छापा, पिछले माह 7 ट्रैक्टरों को पकड़कर की गई थी कार्रवाई, पुलिस की मिलीभगत से चल रही अवैध मौरंग मंडी, चांदपुर क्षेत्र के अमौली कस्बे का मामला.

➡️कौशाम्बी- आम के पेड़ में लटका मिला किशोरी का शव,घर से सुबह से लापता थी किशोरी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,प्रेम प्रसंग बताया जा रहा आत्महत्या की वजह,थाना मंझनपुर के नेम का पुरवा का मामला.

➡️उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल के चारों तरफ से हो रही खुदाई, वर्टिकल एंगल से अब तक 15 मीटर तक खुदाई, टनल में 86 मीटर तक होनी है वर्टिकल खुदाई, वर्टिकल खुदाई में अभी लगेगा 100 घंटे का समय, सेना की तरफ से आर्मी ने भी संभाला मोर्चा , टनल में ड्रिलिंग के लिए एक्सपर्ट मजदूर आए , नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने दी जानकारी, मैन्युवली ड्रिलिंग भी हो रही कोशिश- खैरवाल , टनल के भीतर सभी श्रमिक सुरक्षित- खैरवाल, वर्टिकल और मैनुअल दोनों तकनीकी से रेस्क्यू.

➡️प्रतापगढ़- दिव्यांग युवती का फांसी लगाकर सुसाइड मामला, एसपी सतपाल अंतिल के समझने पर माने परिजन, पांच घंटे बाद जाम खुलने से आवागमन हुआ चालू, डीएम और एसपी को ज्ञापन देकर मांगी थी मदद, आर्थिक सहायता,नौकरी,शस्त्र लाइसेंस की मांग की, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सुबह युवती ने वीडियो बनाकर की थी आत्महत्या, 3 सगे भाइयों ने प्रॉपर्टी का कर दिया है एग्रीमेंट, दबंग भूमाफियाओं ने ताला जड़कर की थी वेल्डिंग, नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला का मामला.

➡️फतेहपुर – 2.5 लाख रुपए दहेज के लिए सिपाही ने तोड़ी शादी, जालौन जिले में तैनात है सिपाही अनमोल यादव, ललौली थाने के लदिगंवा का रहने वाला है सिपाही, कानपुर के एक गेस्ट हाउस में होनी थी इंगेजमेंट, दर दर भटक रहा परिवार पहुंचा डीएम आवास, फल व मिठाई समेत सामान गेट के बाहर रखा, पुलिस पर सिपाही का साथ देने का लगा आरोप, नायब तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, सदर कोतवाली के DM आवास के बाहर का मामला.

➡️फतेहपुर- हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से हादसा, युवक राजू की मौके पर दर्दनाक मौत हुई, बकरियों के लिए पत्ती तोड़ने जंगल गया था युवक, पेड़ के करीब से निकली लाइन छू जाने से हादसा, बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का मामला.

➡️रायबरेली- जनसेवा केंद्र संचालक को धमकाने पहुंचा दबंग, स्थानीय लोगों ने नशे में धुत दबंग की पिटाई की, शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है दबंग, ग्रामीणों की पिटाई से लहूलुहान हुआ नशेड़ी दबंग, CHC से डॉक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र.

➡️मेरठ – बेसमेंट खुदाई के दौरान ढांग गिरने का मामला, रायबरेली के निवासी 3 मजदूरों की हुई मौत, तीसरे मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, अवैध खनन करने वाले ठेकेदार,जमीन मालिक पर केस, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं, आज रविवार दोपहर बाद गंगानगर में हुई थी घटना, भावनपुर थाना में दर्ज किया गया है मुकदमा

➡️एटा – एटा में अचानक सिलेंडर में लगी भीषण आग, आग से झुलसा 1 युवक, 3 लड़कियां, 1 महिला, शादी में सिलेंडर पर बन रहा था खाना, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला जाटवपुरा की घटना.

➡️कानपुर – एमबीबीएस छात्र साहिल की मौत का मामला, हॉस्टल में रहने वाले 50 स्टूडेंट्स से पूछताछ जारी , हॉस्टल के 5 कैमरों की 10 घंटे के फ़ीड देख रही पुलिस, साहिल के सभी करीबी मित्रों से भी हो रही पूछ ताछ, विवि कर्मियों और गार्ड से भी पुलिस कर रही पूछताछ.

➡️बस्ती- रेलवे ट्रैक के किनारे 3 शव मिलने से हड़कंप, 5 साल का बच्चा और 2 व्यक्तियों के मिले शव, झारखंड के पलिया रांची के रहने वाले हैं मृतक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए, रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा, तीनों की मौत, हादसे में साथ चल रही महिला बाल बाल बची, गौर थाना क्षेत्र के कैथोलिया गांव का मामला.

Related Articles

Back to top button