
परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत डेहरास के मजरा गदापुरवा निवासी भरत लाल शुक्ला पुत्र लाल बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे विपक्षी घर चढ़कर पीड़ित के भाई शत्रोहन लाल शुक्ला को अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डण्डा से मारने लगे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गदापुरवा निवासी देवकुमार उर्फ अंग्रेज पाठक पुत्र राजनरायन के खिलाफ़ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।