
➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, मां लक्ष्मी जी पर स्वामी प्रसाद का विवादित बयान,‘4 हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ’ ,ये लक्ष्मी जी के 4 हाथ कहां से आ गए- स्वामी ,4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसै पैदा हो सकती हैं- स्वामी, लक्ष्मी की जगह अपने घरवाली की पूजा करो- स्वामी,सही मायने में घरवाली ही देवी है- स्वामी प्रसाद मौर्य ,स्वामी के बयान पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम ,सरकार स्वामी प्रसाद पर कार्रवाई करे- प्रमोद कृष्णम, स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर- प्रमोद कृष्णम.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, BJP पांचों राज्यों में चुनाव जीत रही है – ब्रजेश पाठक, विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा- ब्रजेश पाठक, आजम पर नियमानुसार कार्रवाई हो रही – ब्रजेश पाठक, प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी- ब्रजेश पाठक
➡️अयोध्या- अयोध्या में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया , अयोध्या में राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया, ट्रस्ट ने लिखा राम के स्वागत के लिए जन्म भूमि तैयार, रामलाल के दरबार में मुख्य पुजारी ने जलाए दीपक, आचार्य सत्येंद्र दास ने जलाए देसी घी के 51 दीपक
➡️अलीगढ़- महंत योगेश नाथ की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, विरोध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, महंत के हथियारों के बरामदगी की कर रहे मांग, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया,कार्यकर्ताओं ने चिरंजीलाल कॉलेज पर किया प्रदर्शन, सासनी गेट के चरंजीलाल इंटर कॉलेज का मामला.
➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, युवक की हालत गंभीर, हायर सेंटर किया रेफर,दीपावली पर्व मनाते समय डांस करते चली गोली ,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी ,चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकोली गांव का मामला.
➡️उत्तरकाशी- मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी के सिल्कयारा पहुंचे, निर्माणाधीन टनल में भू-धंसाव का ले रहे जायजा, घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से लिया फीडबैक, सीएम ने बचाव कार्य का अधिकारियों से लिया फीडबैक, रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन का प्रयास जारी , उत्तरकाशी के सिल्कायारा में टनल में हुआ भू धसाव.
➡️कानपुर- इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में लगी भीषण आग, आवासीय क्षेत्र में बना था गोदाम,लोगों में रोष, आसपास के घरों में भी आग पहुंचने की आशंका, कर्रही संघर्ष नगर में है कटियार इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम.
➡️सहारनपुर- सहारनपुर के मदरसे में बच्चे के साथ बर्बरता, मदरसे में जंजीर से बांध कर रखा गया मासूम , बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गंगोह थाना क्षेत्र के बालू गांव का मामला .
➡️दिल्ली- प्रदूषण को लेकर मंत्री गोपाल राय करेंगे समीक्षा बैठक, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे.
➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रेसवार्ता, सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- CM, पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन आपूर्ति- सीएम, टनल के अंदर सभी लोग सुरक्षित हैं- सीएम धामी, मजदूरों को खाना अंदर भेजा गया है- सीएम धामी, पीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया- सीएम, जल्द ही सभी लोगों को रेस्क्यू कर लेंगे- CM धामी
➡️आचार्य प्रमोद कृष्णन ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार से करवाई की मांग की है “स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गया है, सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए” स्वामी ने माता लक्ष्मी और गणेश जी पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था
➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोले ओपी राजभर, राजभर ने स्वामी प्रसाद को साइकिल चोर बताया, शिवपाल यादव BJP की मदद कर रहे हैं- राजभर,स्वामी ने अखिलेश की तरफ से बयान दिया- राजभर ,स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई होनी चाहिए- राजभर,अखिलेश यादव वोट की राजनीति करते हैं- राजभर , ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान मंत्री बनेंगे – राजभर.
➡️लखनऊ- इंस्पेक्टर की हत्या मामले में STF ने शुरू की जांच, हत्या के खुलासे के लिए एसटीएफ ने संभाला मोर्चा, घटनास्थल पर जांच करने पहुंची STF लखनऊ यूनिट, रात 2.30 बजे घर के बाहर हुई थी गोली मारकर हत्या, कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानक नगर की घटना.
➡️लखनऊ- अयोध्या को एक और फोर लेन की मिलेगी सौगात , अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से बनेगा लक्ष्मण पथ,धर्म पथ के बाद 12 किमी लंबा लक्ष्मण पथ बनेगा , गुप्तारघाट से राजघाट तक बनाया जाएगा लक्ष्मण पथ, शासन से स्वीकृति मिलने के बाद शुरू हो जाएगा कार्य .
➡️लखनऊ- भीड़भाड़ वाले इलाकों में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गैंगस्टर अमन कश्यप चला रहा था लखनऊ में अपना गैंग, 3 साथियों के साथ लूट की घटनाओं को दे रहा था अंजाम, पुलिस गैंगस्टर के जमानतगीर पर भी करेगी कार्रवाई.
➡️गोरखपुर- ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर सीएम योगी ने सराहना की, ADG के ऑपरेशन त्रिनेत्र के क्रियान्वयन की सराहना, गोरखपुर महानगर के सभी चौराहे CCTV से हुए लैस, आम नागरिकों के सहयोग से लगे है 13 हज़ार कैमरे, ADG ने सड़कों पर उतरकर लोगों को किया जागरूक,कैमरे लगने से चोरी,लूट की घटनाओं में आई है कमी ,आज शहर के व्यापारियों ने CM योगी से मुलाकात की , ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता पर CM को शुभकामनाएं दी.
➡️बुलंदशहर- प्रतिबंध के बावजूद बीजेपी नेता ने की आतिशबाजी, पत्नी के साथ सड़क पर पटाखे फोड़ते अनिल सिसोदिया,हजार बम की चटाई जलाते वीडियो रील बनाई , सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता ने अपलोड की रील, दिल्ली, एनसीआर का जिला है बुलंदशहर, पुलिस के प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी.
➡️फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, जसराना तहसील परिसर में खुलेआम रिश्वत लेते लेखपाल ,जसराना की 5 ग्राम पंचायतों का चार्ज है लेखपाल को ,पैसे लेते हुए कैमरे में कैद हुआ लेखपाल अनोखेलाल, आबादी में पट्टे की पैमाइश के लिए ली थी रिश्वत.
➡️मैनपुरी- रिटायर्ड फौजी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या, रास्ते के विवाद में निर्मम हत्या का लगा आरोप,रास्ते में खड़ी घास काटने को लेकर हुआ विवाद ,गांव में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुराने मुकदमे को लेकर चली आ रही थी रंजिश ,पहले गोली मारी, फिर फावड़े से काटा- बेटा , थाना घिरोर क्षेत्र के गांव नगला आशा की घटना.
➡️चंदौली- वेल्डिंग के लिए आए ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट , काफी दूर तक गिरे ऑक्सीजन सिलेंडर के टुकड़े, घटना में कई लोग घायल,1 मजदूर की हालत गंभीर , ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने के दौरान हुआ हादसा , रेलवे साइड पर वेल्डिंग का हो रहा था काम , मुगलसराय कोतवाली की RPF रेलवे कॉलोनी की घटना.
➡️ग्रेटर नोएडा- नोएडा एक्सटेंशन में हिट एन्ड रन का मामला, पुलिस ने आरोपी चालक सिद्धार्थ को किया अरेस्ट, आतिशबाजी कर रहे लोगों पर कार चढ़ाने का किया था प्रयास, कार चढ़ाने का वीडियो हुआ था वायरल,कार बरामद,हिट एन्ड रन में बाल बाल बचे थे लोग , बिसरख पुलिस ने आरोपी चालक को किया अरेस्ट.
➡️संभल- पत्नी का गला काटकर हत्या करने का मामला, ससुराल पक्ष ने शव पोस्टमार्टम को भेजने का किया विरोध,पुलिस ने शव को बमुश्किल पोस्टमार्टम के लिए भेजा , हत्या के बाद पड़ोसी परिवार के घर में छिपाया था शव, ससुराल पक्ष ने हत्या को छिपाते हुए बताया आत्महत्या, संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला का था मामला.
➡️वाराणसी – टेंट गोदाम में भीषण अग्निकांड का मामला, मुख्य अग्निशमन अधिकारी का बयान, घटना का कारण दीपावली की आतिशबाजी-CFO,कोई रॉकेट पटाखा गिरने से हुआ घटना-CFO ,सुबह 8 बजे आग पर पूरी तरह पाया काबू-CFO,पियरी इलाके में भोर में लगी थी आग- CFO ,अग्निकांड में कोई व्यक्ति हताहत नहीं -CFO.
➡️अयोध्या- दीपावली की रात युवक की पीट-पीटकर हत्या ,2 लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी ,परिजनों की तहरीर पर 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज , बीकापुर कोतवाली के जलालपुर माफी का मामला
➡️फिरोजाबाद- युवक की गला काटकर हत्या का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,5 दिन पूर्व युवक की गला काटकर हुई थी हत्या ,हत्या के बाद युवक का शव कुएं में फेंका था , एसपी ग्रामीण ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा.
➡️बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप,गांव के व्यक्ति पर जहर देकर हत्या का आरोप ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , उसहैत थाने के गांव माधुरी नगला का मामला
➡️दिल्ली- विहिप केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का बयान, राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है- आलोक कुमार, 22 जनवरी को रामलला गर्भ गृह में विराजमान होंगे-आलोक, प्रधानमंत्री मोदी, मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे- आलोक,हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 हजार संत रहेंगे ,हम दोबारा से गांव गांव में जाकर निमंत्रण देंगे- आलोक ,’रामलला की आरती में पूजित अक्षत हर घर में जाएगी’ ,’राम जी 14 साल बाद लौटे थे तो हम दीवाली करते थे’, राम 500 साल बाद लौटेंगे तो यह और भव्य होगा-आलोक.