उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 09.11.2023

➡लखनऊ- AIMPLB के सेक्रेटरी यासूब अब्बास का बयान, आशुतोष टंडन के निधन पर बोले मौलाना यासूब अब्बास, पुराने लखनऊ के डेवलपमेंट में अहम भूमिका रही है-यासूब,पुराने लखनऊ के लोगों को वह नाम से जानते थे-यासूब , गोपाल जी कभी सरकारी बंगले में एक रात नहीं सोए-यासूब, पुराने लखनऊ की समस्याओं का समाधान करते थे-यासूब,गोपाल जी धर्म से पहले इंसानियत की बात करते थे-यासूब , आशुतोष टंडन इंसानियत की बेहतरीन मिसाल थे-यासूब

➡लखनऊ- दीपावली के दिन भी मिलेंगे मेट्रो ट्रेन की सेवाएं, सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेंगी मेट्रो, दोनों टर्मिनल स्टेशनों सुबह 6 बजे शुरु होंगी मेट्रो सेवा, आखिरी ट्रेन शाम 7 बजे रवाना की जाएगी, सेवाओं के समय में परिवर्तन केवल दीपावली के दिन.

➡लखनऊ – ATS ने 2 अवैध-बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, तानिया मंडल और इब्राहिम खान को अरेस्ट किया,तानिया,इब्राहिम से फर्जी भारतीय दस्तावेज बरामद ,फर्जी भारतीय पहचान पत्र से बैंगलोर में बसा था इब्राहिम , दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रही ATS.

➡आगरा- चौथी मंजिल से कूदकर महिला की आत्महत्या का मामला, फ्लैट से गिरते महिला का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, CCTV में फ्लैट से नीचे गिरती दिख रही है महिला, पुलिस ने गोलियां, बियर की बोतल फ्लैट से की बरामद, हत्या या आत्महत्या पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच, बुलंद सिटी अपार्टमेंट में अकेली रहती थी महिला, महिला का पति से चल रहा था विवाद– डीसीपी, होटल रमाडा में रिसेप्शन पर काम करती थी महिला, थाना ताजगंज क्षेत्र के बुलंद सिटी अपार्टमेंट का मामला.

➡सुल्तानपुर- जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान, 22 जनवरी के बाद चुनाव बदल जायेगा- रामभद्राचार्य, 2024 में मोदी फिर आएंगे- जगद्गुरु रामभद्राचार्य, ‘बिजेथुआ महावीरन को पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा’, प्रसिद्ध बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे रामभद्राचार्य.

➡मऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान,अब्बास अंसारी जेल से बाहर आएंगे-ओपी राजभर,अब्बास अंसारी हमारे साथ है, चुनाव जिताएंगे-राजभर,नीतीश कुमार के बयान पर टिप्पणी नहीं करुंगा-राजभर,नीतीश कुमार,अखिलेश यादव कांग्रेस को हरवाएंगे-राजभर,ये गठबंधन नहीं ‘ठग’ बंधन है- ओमप्रकाश राजभर ,ये जनता का पैसा लूटने वाले लोग है- राजभर.

➡महराजगंज- रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर करता था ठगी ,आसपास के जिलों में लोगों को लगाया लाखों का चूना ,एसपी, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी , भिटौली थाना पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट.

➡गाजीपुर- 5 साल के नाबालिग से कुकर्म का मामला, मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा, 20 साल का कठोर कारावास, 30 हजार का अर्थदंड, अर्थदंड की 75 प्रतिशत राशि पीड़ित को देने का आदेश, मामले में कुल 7 गवाहों की गवाही के बाद हुई सजा, भांवरकोल थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी घटना.

➡जालौन- पुलिस ने जुआरियों, सट्टेबाजों के खिलाफ चलाया अभियान, पुलिस ने 9 जुआरियों, सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 15 हजार और ताश की गड्डी की बरामद, जालौन के एट थाना क्षेत्र का मामला.

➡दिल्ली-जहरीली शराब से यमुनानगर में 7 लोगों की मौत का मामला, आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार को घेरा, नकली शराब से मौत के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार-सुशील, पूरे हरियाणा में सरकार और माफिया की मिलीभगत-सुशील, लीभगत से चल रहा नकली शराब का कारोबार- सुशील, हरियाणा की युवा पीढ़ी को नशे में डूबा रही भाजपा सरकार-सुशील , अलग अलग शहरों में नकली शराब से जा रही जान- सुशील

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट को मिले 3 नए जज, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने दिलाई शपथ , सतीश शर्मा,ऑगस्टिन जॉर्ज सुप्रीम कोर्ट के जज बने, दिल्ली HC के चीफ जस्टिस हैं सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान HC के चीफ जस्टिस है ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह, संदीप मेहता भी सुप्रीम कोर्ट में जज बने, नई नियुक्तियों के साथ SC में जजों की संख्या 34 हुई.

➡गैरसैंण- गैरसैंण में धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,अमर शहीदों,राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन ,नंदासैंण, मेहलचौरी व गैरसैंण में आयोजित होगा मेला , मेलों को 2-2 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई-CM, राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई


Related Articles

Back to top button