➡️: #Barabanki samachar
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज देवा पहुंचकर सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाई और देश की सलामती की कामना की, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की कांग्रेस हमेशा मुसलमानो की हितैषी रही है और कांग्रेश नेता भाईचारे की राह पर चल रहे हैं।
➡️: कौशाम्बी समाचार
➡बनियान और टॉवल में फरियाद सुन रहे चौकी इंचार्ज
➡महिलाओं के सामने बनियान टॉवल में बैठे चौकी इंचार्ज
➡चौकी इंचार्ज ने अनुशासनहीनता की सारी हदें की पार
➡वर्दी की जगह बनिया- टॉवल में बैठे चौकी इंचार्ज
➡राम नारायण बताया जा रहा चौकी इंचार्ज का नाम
➡वीडियो वायरल होते ही विभाग में मचा हड़कंप
➡कोखराज थाना इलाके के सिंघिया चौकी का मामला.
➡️: फिरोजाबाद- भारत सामाचर की खबर का दमदार असर, अवैध अस्पतालों में हो रही मौतों का मामला, लखनऊ के अधिकारियों ने CMO को लगाई फटकार, सीएमओ ने एसीएमओ को दिए ने कार्रवाई के निर्देश.
➡️: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केज़रीवाल तथा पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक आज मध्यप्रदेश की गुना में रोड शो कर जनता को करेंगे संबोधित.
➡️: दिल्ली की खबर
➡सांसद राहुल गांधी आज अंबिकापुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे
➡विमान से दोपहर 12 बजे अंबिकापुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे
➡दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर रवाना होंगे
➡दोपहर 12.45 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में पहुंचेंगे
➡जशपुर में दोपहर एक बजे आमसभा को संबोधित करेंगे.
➡️: लखीमपुर खीरी में 2 मासूम बच्चों का अपहरण, पुलिस ने गन्ने के खेत से 1 बच्चे को किया बरामद, गन्ने के खेत में प्लास्टिक के बोरे में बंद था बच्चा, अपहरण करने वालों की पुलिस कर रही तलाश, मोहम्मदी के उचौलिया थाना क्षेत्र का मामला
➡️: डायल 112 सेवा में महिला संविदा कर्मियों के बवाल के बाद एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटा दिया गया है। आपको बता दें कि उनकी जगह पर अब आईपीएस नीरा रावत को लाया गया है, इससे पहले नीरा रावत को 1090 का संचालन करने का जिम्मा सौंपा गया था, वहां पर भी कॉल सेंटर द्वारा कॉलिंग की जाती है। राजनीतिक रूप से इस मुद्दे के बढ़ने पर सरकार ने यह कदम उठाया है।
➡️: दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, केंद्र सरकार के सामने रखेंगे मांग, आंदोलन के लिए बनाई रणनीति
संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अगले तीन महीनों में देशभर में महापंचायतें आयोजित की जाएंगी और उसके बाद फरवरी में किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. संगठन ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई.
संगठन ने एक बयान में कहा, बैठक में सरकार की किसान विरोधी नीतियों और किसानों की मांगों के बारे में जागरूक करने के लिए अगले तीन महीनों में देश भर में 20 महापंचायतें आयोजित करने का निर्णय लिया गया. उसके बाद 26 फरवरी, 2024 को दिल्ली कूच करने का फैसला लिया गया है.
किसानों की आठ मुख्य मांगें हैं, जिनमें एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी पर कानून, कर्जमाफी, बिजली का निजीकरण रोकना और 60 साल से अधिक की उम्र के किसानों को पेंशन देना शामिल है.
बयान के अनुसार, बैठक में सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के लिए “जानबूझकर” किसानों को जिम्मेदार ठहराने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. ➡️: मेरठ
➡मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे पर आज से टोल
➡130 रूपये के टोल टैक्स से होगी शुरूआत
➡राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए की लंबाई 105 किमी
➡चौड़ीकरण के बाद आज से टोल टैक्स लगेगा.
➡️: मुजफ्फरनगर में रिश्वतखोर लेखपाल गिरफ्तार, 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, लेखपाल ने किसान से 20 हजार की रिश्वत ली, बिजनौर तहसील में तैनात था लेखपाल अहसान, जमीन की पैमाइश के लिए मांगी गई थी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को अरेस्ट किया, भोपा के मजलिसपुर तौफीर का मामला.
➡️: पीलीभीत- ARTO वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में परिवहन विभाग की कार्रवाई, अक्टूबर में 4 करोड़ 12 लाख परिवहन विभाग ने रेवेन्यू वसूला, 38 वाहन सीज, सैकड़ों चालान से 16 लाख जुर्माना वसूला, ओवरलोड, बिना परमिट के दौड़ रहे वाहनों पर हुई कार्रवाई, ट्रक, बस,मैजिक सहित कई वाहनों से रेवेन्यू वसूली की कार्रवाई.
➡️: लखनऊ समाचार
➡बाइक बोट घोटाले के आरोपियों से रिश्वत लेने का मामला
➡फेसटाइम,स्काइप एप से हुई थी आरोपियों से रिश्वत की डील
➡आरोपियों से केस रफादफा के लिए रिश्वत लेने का मामला
➡ईडी मुख्यालय ने शुरू की अफसर की गोपनीय जांच
➡रिश्वत मांगने वाले अफसर की जांच शुरू की गई
➡ईडी के जोनल कार्यालय के अफसर की जांच शुरू हुई
➡7 करोड़ रुपये की रकम के लेनदेन की डील हुई थी. ➡️: लखनऊ
➡पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने लापरवाही पर की कार्रवाई
➡पावर कॉरपोरेशन ने मुख्य अभियंता के निलंबन के आदेश दिये
➡मुख्य अभियंता, 5 अधिशासी अभियंताओं के निलंबन का आदेश
➡दो अधीक्षण अभियंताओं को भी निलंबित करने के आदेश
➡पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने लापरवाही पर की कार्रवाई
➡25 से ज्यादा अन्य अभियंताओं को चेतावनी,स्पष्टीकरण
➡अभियंताओं को चेतावनी देने के साथ मांगा स्पष्टीकरण. … ➡️: VPN मास्किंग, फर्जी नाम और फेक IP… मुकेश अंबानी को धमकाने के लिए राजवीर ने ऐसे रची थी साजिश
मुकेश अंबानी को धमकी देकर 400 करोड़ मांगने वाले शख्स का सच सामने आ गया है. मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला कोई माफिया, गैंगस्टर या डॉन नहीं बल्कि 20 साल का एक छात्र है. एक ऐसा छात्र जिसे कम्प्यूटर से बेहद प्यार है.
कमाल की बात ये है कि उसने मुकेश अंबानी को सिर्फ इसलिए धमकी दे डाली, क्योंकि वो ये देखना चाहता था कि उसकी इस धमकी से मुकेश या पुलिस डरेंगे या नहीं. और सबसे बड़ी बात ये कि धमकी देने वाले उस छात्र का पिता खुद एक पुलिसवाला है.