
➡️लखनऊ- अयोध्या में 9 नवंबर को होगी योगी कैबिनेट की बैठक , सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी बैठक, यूपी अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन को मिलेगी मंजूरी, अयोध्या कैबिनेट बैठक में अन्य प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, मुख्यमंत्री की पहल पर दीपोत्सव से पहले रामनगरी में बैठक, रामनगरी में कैबिनेट की बैठक का किया जा रहा आयोजन, अयोध्या से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा, सभी कैबिनेट मंत्रियों को बैठक में उपस्थित रहने का भेजा संदेश, वर्ष 2019 में प्रयागराज में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, अयोध्या स्थित अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में बैठक का आयोजन
➡️लखनऊ- रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाए जाने के बाद कर रहे मांग , सेवा विस्तार नहीं वीआरएस मांग रहे सरकारी डॉक्टर, लेवल ग्रेड 4 के डॉक्टरों ने VRSके लिए किया आवेदन, 5 से 6 माह में सेवानिवृत होने वाले डॉक्टरों ने किया आवेदन, आवेदन करने वाले 20 डॉक्टरों में से 6 लखनऊ के डॉक्टर, सेवा विस्तार पर 20 लाख की ग्रेच्युटी का भी होगा नुकसान, डॉक्टरों ने वीआरएस के लिए फाइल महानिदेशालय को भेजी, महानिदेशालय से इसे शासन को भेजा जाएगा, शासन डॉक्टरों के वीआरएस पर लगेगा फैसला
➡️लखनऊ- भाजपा ने चुनाव में पिछड़ों को साधने की कवायद तेज की, लक्ष्य पूरा करने के लिए पिछड़ों को साधने में जुटी भाजपा, दिसंबर में पिछड़ा वर्ग के जातिवार सम्मेलनों का आयोजन, प्रयागराज में जनवरी में होगा पिछड़ों का महाकुंभ, महाकुंभ में पीएम समेत भाजपा के दिग्गज होंगे शामिल.
➡️लखनऊ- महाठग अनूप चौधरी की गिरफ्तारी के बाद शासन अलर्ट, बिना जांच परखे किसी को गनर देने पर होगी वसूली, किसी को गनर देने वाले डीएम, एसपी से होगी वसूली, अयोध्या से गिरफ्तार हुआ था महाठग अनूप चौधरी , महाठग अनूप चौधरी को प्रोटोकॉल,सुरक्षाकर्मी देना पड़ा भारी.
➡️लखनऊ- पीडब्ल्यूडी में 406 नए मार्गों के लिए दिए 153 करोड़ रुपए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत मार्गों का निर्माण, संबंधित अभियंताओं को तेजी से काम करने के निर्देश, पिछले वित्त वर्ष की तरह बजट सरेंडर की न आए नौबत.
➡️लखनऊ- यूपी के दिग्गज नेताओं का मध्य प्रदेश में जमावड़ा, एमपी में चुनाव प्रचार कर रहे यूपी के दिग्गज नेता, आज मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय एमपी दौरा, चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम योगी, बसपा प्रमुख मायावती मध्य प्रदेश में हैं मौजूद , आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी पूर्व मुख्यमंत्री, दमोह और सागर जिले में जनसभा करेंगी मायावती, अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार में लगे नेता.
➡️लखनऊ- महिला कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी , एडीजी 112 के आश्वासन का कोई असर नहीं, कम वेतन और जॉइनिंग लेटर न देने का आरोप, महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के चलते काम प्रभावित, मुख्यालय के बाहर सड़क पर धरने पर बैठी कर्मचारी, कम्युनीकेशन ऑफिसर के पद पर तैनात है सभी, वी विन कंपनी के मैनेजर सहित एडिशनल एसपी पहुंचे, महीला कर्मचारियों को समझाने का करते रहे प्रयास.
➡️लखनऊ- प्रेस की क्वॉइल में छिपाया दस किलो सोना बरामद, अबूधाबी से पहुंचा तस्कर अमौसी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, डीआरआई ने अमौसी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया, पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए.
➡️लखनऊ- तेज रफ्तार कार डिवाइडर में जा घुसी , हादसे में कार क्षतिग्रस्त, दो लोग हुए घायल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को इलाकाई पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र का मामला.
➡️आगरा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को लगी गोली, बदमाश राहुल, विशाल व शिवकुमार हुए घायल, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से तमंचे, कारतूस, नकदी व बाइक बरामद, SBI ग्राहक सेवा केंद्र लूट प्रयास में शामिल थे सभी, बदमाशों पर 25 से अधिक आपराधिक मुकदमे है दर्ज, एत्मादपुर पुलिस,एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई.
➡️आगरा – एटीएम से पैसे निकालने पहुंची युवती संग टप्पेबाजी, शातिरों ने कार्ड लगाने के नाम पर बदला एटीएम , कार्ड बदलकर अकाउंट से उड़ाए 76,000 रुपए , फोन पर आए मैसेज से हुई घटना की जानकारी, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू, जनपद के थाना सदर रोहता क्षेत्र का मामला.
➡️आगरा – घर के बाहर धमाके की आवाज सुन पहुंचे परिजन, लोहे की रॉड में विस्फोटक भर दबंग कर रहे थे धमाके, लोगों के मना करने पर की मारपीट, पत्थरबाजी, हमले में महिलाओं सहित दो पुरुष हुए घायल , पीड़ित की तहरीर पर 4 नामजद लोगों पर केस दर्ज, थाना जगदीशपुरा राहुल नगर बोदला का मामला.
➡️प्रयागराज- ट्रांजिट विजिट पर प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी , आज दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी करेंगे स्वागत, मध्यप्रदेश से होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगे पीएम मोदी, प्रयागराज से आंध्र प्रदेश के लिए होंगे रवाना पीएम.
➡️फतेहपुर – नाबालिग से मालिश करवा रहा थाने का दीवान, थरियांव थाने में तैनात है मुख्य आरक्षी सुरेंद्र, हाइवे के किनारे कुर्सी डलवाकर दबवा रहा हाथ पैर, वीडियो में जेल भेजने की धमकी भी दे रहा दीवान, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, थरियांव थाना क्षेत्र के बाई पास हाइवे का मामला.
➡️रायबरेली- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में बाइक में सवार युवक की मौके पर मौत, सड़क हादसे में बाइक हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लाल ढाबा के पास की घटना.
➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मामला संदिग्ध लगने पर शव मर्चुरी में रखवाया, परिजन शव लेकर फरार, डॉक्टरों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता, शहर कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर का निवासी था रोहित.
➡️बागपत- यूपी हरियाणा सीमा विवाद मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों की 450 बीघा जमीन मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने मामले की बागपत डीएम से शिकायत अधिकारियों पर रिकार्ड गायब करने का लगाया आरोप, डीएम जेपी सिंह ने मामले की जांच के लिए दिए आदेश, एसडीएम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी की गठित , निनाना गांव की सोनीपत के बडौली में आई थी जमीन.
➡️प्रयागराज- सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत पर सुनवाई, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा जमानत अर्जी पर सुनवाई, फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद का इरफान पर आरोप, जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई.
➡️प्रयागराज- डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत का मामला, मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज करेगा सुनावाई, ब्रजेश कुमार सिंह नागवंशी ने दाखिल की है याचिका, जस्टिस सीएससी त्रिपाठी व प्रशांत कुमार की बेंच में सुनवाई.
➡️आगरा – चम्बल नदी पर विदेशी पक्षियों का आना शुरू, यूरोप देश के पक्षी पहुंचने लगे चम्बल नदी, हजारों की संख्या में चम्बल नदी पहुंचे पक्षी , जिले की बाह की चम्बल नदी का मामला
➡️देहरादून- उत्तराखंड दौरे पर आज आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट, सुबह 9:55 बजे दिल्ली से बरेली के लिए होंगी रवाना, 10.40 बजे बरेली पहुंचने पर उत्तराखंड को होगीं रवाना, एमआई 17 हेलिकॉप्टर से 11.25 बजे पंतनगर पहुंचेंगी, दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बुधवार को सुबह 10:20 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगी राष्ट्रपति, 11.40 बजे बद्रीनाथ से श्रीनगर हेलीपेड को होंगी रवाना, दोपहर 12.30 बजे श्रीनगर हेलीपेड पहुंचेंगी राष्ट्रपति, बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति विशेष विमान से होंगी रवाना, दोपहर 12:50 बजे दिल्ली पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.
➡️छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, पहले चरण में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग, दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होगा प्रथम चरण का मतदान
➡️मुंबई- सीएम पुष्कर धामी के दौरे का आज दूसरा दिन, आज फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलेंगे सीएम धामी, उत्तराखंड में फिल्म निर्माण,फिल्म सिटी पर होगी चर्चा, उत्तराखंड डीजी सूचना बंशीधर तिवारी भी हैं साथ
➡️बांदा- मरौली की खंड संख्या 5 में अवैध मौरंग खनन जारी, खनन माफिया संजीव गुप्ता के आगे अफसर नतमस्तक, NGT गाइडलाइन को दरकिनार कर रात में अवैध खनन, NGT ने कहा सूर्यास्त के बाद खनन कार्य नहीं हो सकता, बांदा के मरौली में रात में अवैध खनन किया जा रहा है, NGT गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करा पा रहे अधिकारी, 6-6 हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से रात में अवैध खनन जारी, जिला प्रशासन के अफसरों की संजीव गुप्ता पर मेहरबानी, खनन निदेशालय के अफसरों को प्रशासन गुमराह कर रहा, अवैध खनन की सही रिपोर्ट बांदा जिले से नहीं भेजी जाती, संजीव गुप्ता जैसे खनन माफियाओं को बचा रहे हैं अफसर.
➡️मेरठ- भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की जमीन कब्जाई, करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन कब्जाकर बेच दी, पिता-पुत्र, रिश्तेदार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, अमेरिकी नागरिक मुकेश अग्घी की पल्लवपुरम में जमीन, अमेरिका-भारत स्टेटजिक पार्टनरशिप के CEO है अग्घी, भारत में अमेरिकी उद्मियों का निवेश कराते है मुकेश अग्घी, मूलरूप से पल्हैड़ा चौहान निवासी अग्घी की जमीन कब्जाई, भूमाफियाओं ने जमीन कब्जाकर फर्जी बैनामा रजिस्ट्री कराई, फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी से बैनामा और फिर अवैध कॉलोनी, पल्लवपुरम थाने में भूमाफियाओं पर दर्ज किया गया मुकदमा.
➡️बस्ती- भारत समाचार की खबर का असर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किया लेटर, अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई के दिए गए निर्देश, अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होने की थी खबर, अपंजीकृत सेंटरों को सील करने के सीएमओ ने दिए निर्देश, पत्र जारी कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी.
➡️प्रयागराज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज आएंगे, आज दोपहर बमरौली एयरपोर्ट पर रहेंगे, संगमनगरी ट्रांजिट हाल्ट करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे स्वागत, मध्य प्रदेश से होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगे प्रधानमंत्री , प्रयागराज से आंध्र प्रदेश के लिए होंगे रवाना पीएम मोदी
➡️प्रयागराज- बांग्लादेशी नागरिक का फर्जी आधार कार्ड बनवाने का मामला, इलाहाबाद HC में इरफान सोलंकी के मामले में सुनवाई आज, सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत पर होगी सुनवाई, फर्जी आधार कार्ड बनवाने के आरोप में दर्ज मामले में सुनवाई, खुद को निर्दोष बताते हुए HC से जमानत की गुहार लगाई है, महराजगंज जेल में बंद है सपा विधायक इरफान सोलंकी.
➡️आगरा – जलनिगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही , दो माह में 8वीं बार धंसी सड़क, हुए बड़े गड्डे, गड्ढों में बड़े वाहन फंसने से रोज होते हैं हादसे, सेक्टर 4, सेक्टर 8 तक बिछाई गई थी सीवर लाइन, 8वीं बार सड़क धंसने पर इंजीनियरों के निलंबन की मांग, मामूली रिपेयरिंग कर हर बार सही करा दी जाती है सड़क, रात में गड्डे में गिरकर किसी की भी हो सकती है मौत, थाना जगदीशपुरा आवास विकास सेक्टर 4, 8 का मामला.
➡️नोएडा – बढ़ते पॉल्यूशन को देखकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जिले मे BS-3 BS-4 वाले वाहनों की एंट्री पर रोक, दिल्ली से नोएडा में एंट्री पूरी प्रतिबंधित, किसी और ज़िले से आने वाले भारी वाहन पर प्रतिबंध , वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के लिए कहा गया, रेड लाइट बंद होने पर गाड़ी का इंजन बंद करने के निर्देश.
➡️बागपत – बच्चे को लेकर विवाहिता ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी , ससुरालियों पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप , घर में एंट्री को लेकर गेट पर घंटो तक बैठी रही महिला, ससुरालियों ने अंदर से नहीं खोला गेट, बैठी रही महिला, तलाक को लेकर कोर्ट में दोनों पक्ष का चल रहा मुकदमा, मुजफ्फरनगर की रेशमा की आसिफ के साथ हुई थी शादी, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पठानकोट कॉलोनी का मामला.
➡️फर्रुखाबाद – सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने नया फरमान , थाना चौकिया में पोस्टिंग के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा, परीक्षा में उत्तीर्ण इंस्पेक्टर, दारोगा पा सकेंगे चार्ज, एसपी ने इंस्पेक्टर व दारोगाओं की कराई परीक्षा, दूसरी पारी में परीक्षा होने के बाद आएगा रिजल्ट, रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा चार्ज .
➡️रायबरेली- सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, अनियंत्रित लोडर ने साइकिल सवार को रौंदा, साइकिल में सवार महिला समेत 2 लोगों की मौत, लोडर चालक लोडर छोड़कर मौके से फरार, पुलिस ने लोडर को लिया कब्जे में, मिल एरिया थाना के पावर ग्रिड के पास की घटना.
➡️हापुड़- ग़ढ़ नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ फूटा गुस्सा, विकास कार्य न होने ने परेशान युवक ने बयां किया दर्द, नगरपालिका चेयरमैन का बहिष्कार कर लगाएंगे पोस्टर, व्यापारी नेता विशाल सिंघल ने लगाए आरोप, व्यापारी नेता ने वीडियो वायरल कर बयां किया दर्द, ग़ढ़ नगरपालिका से बीजेपी के चेयरमैन हैं राकेश बजरंगी.
➡️नोएडा – नोएडा NCR में प्रदूषण का लगातार खतरनाक स्तर, नोएडा में आज 463 के स्तर पर बना हुआ है AQI, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 और 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित, नोएडा के सेक्टर 62 में भी सबसे ज़्यादा प्रदूषण है, प्रदूषण नियंत्रण के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी , प्राधिकरण के 70 से ज्यादा टैंकर कर रहे पानी का छिड़काव , निमों का उल्लंघन करने वालों पर लगा रहा है जुर्माना.
➡️दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुववाई आज, बढ़ते प्रदूषण और पराली जलाने की समस्या पर SC में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से जवाब मांगा था , सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जवाब मांगा था, इन राज्यों ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कदम उठाए हैं
➡️मुंबई- सीएम पुष्कर सिंह धामी मुंबई की सड़कों पर उतरे, आज मुंबई में सुबह सड़क पर सीएम ने भ्रमण किया, सुबह भ्रणण के दौरान सूर्य नमस्कार आसन किया, नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए, इस दौरान मुंबईवासियों ने सीएम धामी से मिले, सीएम ने सभी को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया.