उत्तरप्रदेश
Trending

♦️टमाटर के बाद प्याज ने किया कमाल,शुक्रवार को लखनऊ में 13 जगहों पर मिलेगी सस्ती प्याज

लखनऊ।टमाटर के बाद अब प्याज ने कमाल कर दिया है।बाजार में इन दिनों प्याज 150 से लेकर 200 रुपए किलो तक बिक रही है।लोगों की थाली से प्याज कोसो दूर हो गयी है।प्याज खाने के शौकीन लोगों को आजकल बिना प्याज के काम चलाना पड़ रहा है।अब प्याज खाने के शौकीनों के लिए राहत भरी खबर है।

एनसीसीएफ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 13 जगह पर प्याज वैन भेजेगा।वैन से लोग 25 रूपए किलो प्याज खरीद सकते हैं।एक व्यक्ति दो किलो ही प्याज खरीद सकता है।इससे ऊपर अधिकारियों से बात करके ही प्याज दी जाएगी।

जानें कहां-कहां मिलेगी सस्ती प्याज

बता दें कि शुक्रवार को प्याज वैन राजधानी लखनऊ में अलीगंज में आंचलिक केंद्र, महानगर गोल मार्केट पुलिस चौकी, गोमती नगर पत्रकारपुरम चौराहा, इंदिरानगर बी ब्लॉक चौराहा, कपूरथला नगर निगम ऑफिस, आशियाना बांग्ला बाजार, जवाहर भवन में भवन के गेट के सामने, विकास नगर पन्ना चौराहा लेखराज, जानकीपुरम में मुलायम तिराहा, आलमबाग में श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया सेक्टर 19 चौराहा और चौक में घंटाघर के पास प्याज वैन जायेगी।प्याज वैन सुबह 11 बजे दिए गए सभी जगहों पर पहुंच जाएगी और प्याज खत्म होने तक वहीं रहेगी। 25 रुपए किलो प्याज लोगों मिलेगी।यह आदेश भारत सरकार की ओर से दिया गया है।

Related Articles

Back to top button