उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending
गोंडा : हर्षोल्लास पूर्वक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का सरयू नदी पर हुआ विसर्जन
परसपुर / गोण्डा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की नौ दिनों तक पूजन अर्चन करने के बाद पूर्णाहुति की समाप्ति की गई।जिसके उपरांत कन्या भोज व भण्डारे का आयोजन भी किया गया। इसी क्रम में विजयादशमी की तिथि को विभिन्न जगहों से अष्टभुजी मां दुर्गा की प्रतिमा को गाजे बाजे के गगनभेदी जयकारों के साथ क्षेत्र भ्रमण के पश्चात विसर्जन हेतु सरयू नदी भौरीगंज एवं पसका में विसर्जित की गयी। इस दौरान छतौनी , मोहना , जरौली , संभालपुरवा , त्यौरासी, धनुही झलिया गाँव, लोहंगपुर रामहेत पुरवा, मलांव , प्योली पूरे दक्खिन, सुज्जापुरवा, कुड़ियाव, चरहुंआ उतरौला , गोसाईं पुरवा, मधईपुर खाण्डेराय, राजाटोला समेत अन्य कई जगहों की मां दुर्गा की प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास पूर्वक विसर्जन किया गया।