गाजियाबाद में भाजपा के मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह की पुत्री ने गाजियाबाद में छठ पूजा के व्रतियों और श्रद्धालु श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर में बैठकर फूल बरसाए
इंदिरापुरम गाजियाबाद स्थित सीआईएस एफ कैंप से 4 सीटर हेलीकॉप्टर में बैठकर गाजियाबाद से सांसद एवं मंत्री जनरल वीके सिंह की पुत्री मृणालिनी सिंह ने छठ घाट पर छठ मनाने आए व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के ऊपर लगभग 100 किलोग्राम गेंदा एवं गुलाब की पंखुड़ी से छठ पर्व के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की है छठ घाट डीएलएफ ,वसुंधरा ,वैशाली , इंदिरापुरम शास्त्री नगर एवं हिंडोन नदी पर बने घाट पर किया गया
हिंडन नदी घाट पर जगह जगह बनाए गए छठ पूजा स्थल पर जनरल वीके सिंह की पुत्री मृणालिनी सिंह ने लगभग 100 किलो ग्राम गुलाब एवं गेंदा की पंखुड़ियों से फूल बरसा कर व्रत धारियों का एवं श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया यह 100 किलोग्राम फूल हेलीकॉप्टर से सुबह-सुबह बरसाया गया जो कि सांसद की पुत्री की सक्रियता को गाजियाबाद में दर्शाती है और यह सिद्ध करती है कि हमारे अभी पूजा और संस्कार भारतवर्ष के एकता के प्रतीक है आज छठ व्रत पूर्वांचल से होते हुए पूरे विश्व में पहुंच चुका है जो हमारे पूजा पद्धति और संघ और संस्कारों को प्रदर्शित करता है कि हमारी जड़ें सत्य सनातन की कितनी गहरे हैं इसी अनुरूप में आज बड़े धूमधाम से छठ पूजा संपन्न की जा रही है जिसमें श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों का मेला लगा रहा है