➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन निर्वाचन आयोग पहुंचा,राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय डेलीगेशन पहुंचा,घोसी उपचुनाव को लेकर शिकायत करने पहुंचा सपाई,मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र,पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही है- राजेन्द्र,लोगों को डराया धमकाया जा रहा है-राजेंद्र चौधरी,लोगों को थाने में जबरन बैठाया जा रहा है-राजेंद्र,बिजली कर्मी लाइट काटने की धमकी दे रहे-राजेंद्र,BJP के पक्ष में वोटिंग के लिए परेशान कर रहे-राजेंद्र,मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने दिया जाए-राजेंद्र,भयमुक्त मतदान निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी-राजेंद्र.
➡️लखनऊ – दारोगा को पीटने वाले 15 अज्ञात वकीलों पर केस दर्ज, CCTV की मदद से पुलिस वकीलों की पहचान में जुटी, कचहरी के पास वकीलों के प्रदर्शन के दौरान पीटा था, लखीमपुर के दरोगा की पिटाई के मामले में एफआईआर, 15 अज्ञात वकीलों पर वजीरगंज थाने में FIR दर्ज , दारोगा को बाइक से गिराकर वकीलों की थी मारपीट
➡️लखनऊ- रिवर बैंक कॉलोनी का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निरीक्षण, जर्जर भवनों में रह रहे लोगों को नोटिस देने के निर्देश, लोगों की समस्याओं को सुना,जरूरी निर्देश जारी किए
➡️लखनऊ- 50-50 हजार के 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या आरोपी अनिल,दिनेश,बेलास यादव अरेस्ट, आजमगढ़ के थाना मेहनगर में दर्ज था मुकदमा, यूपी एसटीएफ ने थाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार
➡️लखनऊ- रक्षाबंधन पर 24.44 लाख बहनों ने मिला लाभ, परिवहन निगम की बसों से बहनों ने फ्री यात्रा, 24.44 लाख महिलाओं ने फ्री, सुरक्षित यात्रा की
➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री के घर में विनय की हत्या का मामला, जेसीबी क्राइम शाम 7 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, थाना ठाकुरगंज के बेगरिया क्षेत्र में हुई थी हत्या
➡️बुलंदशहर- शिकारपुर की अनाज मंडी में व्यापारियों ने की बैठक, थोक व्यापारियों से धान का पेमेंट करने की मांग की, 2 माह से धान का पेमेंट कच्चे व्यापारियों को नहीं किया, कच्चे व्यापारियों ने कहा एक सप्ताह के अंदर , मेंट करें, ‘अन्यथा उनको माल खरीदने-बेचने नहीं दिया जाएगा’
➡️मऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, बीजेपी ईमानदारी से चुनाव लड़ रही है-दयाशंकर, किसी भी तरह का आरोप ठीक नहीं है-दयाशंकर , ‘घोसी की जनता बीजेपी को वोट देने जा रही है’ , ‘सभी वर्ग के लोगों का वोट बीजेपी को मिलेगा’, वन नेशन वन इलेक्शन देश की जरूरत-दयाशंकर , पीएम नरेंद्र मोदी का फैसला सराहनीय है-दयाशंकर
➡️एटा – गाजियाबाद में हुई वकील की हत्या मामले में आक्रोश, जलेसर तहसील पर अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, पुलिस विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, जलेसर एसडीएम रामनयन सिंह को सौंपा ज्ञापन , अधिवक्ताओं ने की 1 दिन की हड़ताल, 2-3 दिन अधिवक्ताओं की बढ़ सकती है हड़ताल- सूत्र, जलेसर के प्रमुख चौराहों पर कई थानों की फोर्स तैनात
➡️हमीरपुर- इंगोहटा चौकी इंचार्ज शिवम पांडे पर गंभीर आरोप, व्यक्ति को जबरन गांव से उठाकर किया बेइज्जत, बिना शिकायत के जबरन गांव से उठाने का आरोप, 5000 रिश्वत लेने के बाद पुलिस ने छोड़ा-पीड़ित, चौकी इंचार्ज फर्जी केस में फंसाने की दे रहे थे धमकी, पीड़ित राजेश ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
➡️उन्नाव- उन्नाव में युवक की हत्या से मचा हड़कंप, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, नशे में पड़ोसी को गाली देने के बाद विवाद, आवेश में आकर पड़ोसी में लाठी-डंडे से पीटा, युवक की मौत के बाद आरोपी पड़ोसी फरार, लिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुरवा कोतवाली के शिवदीन खेड़ा का मामला
➡️मेरठ – नेशनल हाइवे पर आत्मदाह करने पहुंचा युवक, पेट्रोल छिड़ककर दिल्ली देहरादून एनएच पहुंचा,m हाथ में लाइटर जलाकर आत्मदाह करने पहुंचा था , पुलिस ने युवक को आत्मदाह करने ने जैसे तैसे रोका, अग्निशमन यंत्र से बुझाई गई लाइटर की आग, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहा युवक पंकज, जानी थाने में फ्लाईओवर के पास का मामला
➡️शाहजहांपुर- बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की,भाई ने भाई की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी से अवैध संबंधों के चलते हत्या की चर्चा, 45 दिन पहले जेल से छुटा था आरोपी बलवीर , हत्या के बाद आरोपी भाई बलवीर फरार, थाना बंडा के लक्ष्मणपुर गौटिया गांव में हत्या
➡️अम्बेडकरनगर- ड्रग वेयरहाउस निर्माण में कार्यदायी संस्था लगा रही बट्टा,9 करोड़ की लागत से बन रहे ड्रग हाउस में अनियमितता,जुलाई महीने में निर्माण को पूरा करने का था लक्ष्य,अभी तक मात्र 40 प्रतिशत तक ही हो सका है काम,निरीक्षण करने पहुंचे अयोध्या मंडल आयुक्त गौरव दयाल,कार्यदायी संस्था के प्रति आयुक्त ने जताई नाराजगी.
➡️बाराबंकी- तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइकों की हुई भिड़ंत, टेम्पो से पास लेते में हुआ भीषण हादसा, हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, 1 महिला और 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत, फतेहपुर के बसारा पंचायत भवन के सामने हादसा
➡️अमरोहा- बच्चा चोरी के शक में युवक की जमकर धुनाई , भीड़ ने युवक को लात-घूसों से बुरी तरह से पीटा , युवक की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल , भीड़ ने युवक पर जमकर बरसाएं थप्पड़ , देहात थाना क्षेत्र के सिरसा खुमार का मामला
➡️मऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, वन नेशन वन इलेक्शन से विपक्ष बिलबिलाया-केशव, अच्छे काम से विपक्ष को तकलीफ होती है- केशव,’धारा 370 हटी,तब भी विपक्ष को तकलीफ हुई थी’,BJP के मंत्री नहीं कार्यकर्ता चुनाव मैदान में है-केशव,’8 तारीख को अखिलेश यादव का मुंह लटक जाएगा’,इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है- केशव
➡️कानपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से हुआ फरार,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती की घटना.
➡️एटा- उधारी का रुपया मांगना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया घाल, पहले कार से बाइक में मारी टक्कर फिर हमला, पुलिस ने घायल को मेडिकल में कराया भर्ती, निधौलीकला के मोहब्बतपुर गहराना का मामला
➡️अलीगढ़ -LLB छात्र के आत्मदाह करने के प्रयास का मामला,भारी तादाद में LLB छात्रों ने खून से लिखा पत्र ,राज्यपाल के नाम प्रिंसिपल को छात्रों ने सौंपा पत्र,एलएलबी के छात्रों ने इच्छामृत्यु की मांग की,आगरा विवि द्वारा रिजल्ट घोषित करने से नाराज,गांधी पार्क थाने के SV डिग्री कॉलेज का मामला
➡️उन्नाव- उन्नाव में किशोरों की गुंडई का वीडियो वायरल, एक किशोर को बेरहमी से लात-घूसों से पीटा गया, किशोर को चप्लों, बेल्ट और लातघूसों से पीटा, मारपीट का वीडियो आने के बाद जांच में जुटी पुलिस, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसीमगंज का वीडियो
➡️अयोध्या- अयोध्या में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन,गाजियाबाद-हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन, सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, वकीलों ने 4 दिन के अंदर कार्रवाई की मांग की, चोटिल वकीलों को 50-50 लाख मुआवजे की मांग
➡️सीतापुर- तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, एक महिला और एक बच्चे की हुई मौत, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, आक्रोशित लोगों ने बस में भी की तोड़फोड़, मिश्रिख कोतवाली के कर्मसेपुर के पास हादसा
➡️अयोध्या- युवती से खेत में गैंगरेप और मारपीट का आरोप, 3 भाइयों समेत 4 लोगों पर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, थाना पूराकलंदर के नरायनपुर गांव का मामला
➡️हापुड़- पुलिस ने हथियार तस्करों को दबोचा ,चेकिंग के दौरान 4 हथियार सप्लायर गिरफ्तार ,2 अवैध पिस्टल,तमंचा, 9 कारतूस बरामद,अपराधियों को करते थे हथियारों की सप्लाई , थाना सिंभावली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡️बदायूं – नाली में व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, मोहल्ला सीवाजपुर का रहने वाला था मृतक सुनील, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के पथिक चौक का है मामला
➡️रामपुर- तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 घायल, हादसे के बाद चालक फरार,बरेली डिपो की थी बस, थाना सेफनी के रामपुर शाहबाद मार्ग की घटना
➡️ललितपुर- तेज रफ्तार ने बाइक सवार दम्पति को रौंदा, हादसे में दम्पति की दर्दनाक मौत,मासूम गंभीर, मासूम को एंबुलेंस की मदद से झांसी भेजा गया, कोतवाली तालबेहट के बम्होरी पेट्रोल पंप की घटना
➡️अलीगढ़- अलीगढ़ में रफ्तार का कहर जारी,अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा,मौत ,इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,छर्रा थाना इलाके में हुआ हादसा
➡️कानपुर – कल्याणपुर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आए 2 लोग, महिला की मौके पर मौत, युवक गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को इलाज के लिए हैलट भेजा गया
➡️देवरिया- हैंडपंप में करंट आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , सलेमपुर कोतवाली के परशुराम धाम वार्ड का मामला
➡️महराजगंज- महराजगंज में किशोर का शव मिलने से सनसनी, 12 साल के किशोर का पोखरे में मिला शव, गांव से दूर खेत के बीच पोखरे में मिला शव, घुघुली थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर का मामला
➡️बहराइच- रेल पटरी किनारे मिला युवक का शव, दो धड़ों में विभाजित मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पयागपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡️बहराइच- संदिग्ध हालत में कमरे में मिला युवक का शव, पयागपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, बहराइच के इमलिया गंज इलाके का है मामला
➡️गाजियाबाद- लिंक रोड पर मिनी बस और कार की भिड़ंत, टक्कर से कार का एयर बैग खुला,परखच्चे उड़े , गाजियाबाद के कौशाम्बी थाना क्षेत्र की घटना
➡️अलीगढ़- AMU में 2 सितंबर को शिरकत करेंगे सचिव सौरभ गर्ग, सामाजिक न्याय,अधिकारिता विभाग के सचिव हैं सौरभ गर्ग, 2 सितंबर को होने वाले G-20 कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
➡️मऊ-, सपा महासचिव शिवपाल यादव डीएम ऑफिस पहुंचे, घोसी उपचुनाव में बहुत शिकायतें मिली है-शिवपाल, हमारी यही मांग पारदर्शी, निष्पक्ष चुनाव हो-शिवपाल , मतगणना स्थल को लेकर डीएम से की मुलाकात, लोगों को धमकाने का शिवपाल यादव ने लगाया आरोप
➡️गोरखपुर- 3 दिवसीय दौरे पर CM योगी पहुंचे गोरखपुर, सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन किया, महंत अवेद्यनाथ महाराज के समाधि मंदिर में पूजा की, गोरखनाथ मंदिर में CM योगी करेंगे रात्रिविश्राम
➡️मुरादाबाद- कांग्रेस नेता की युवक से दबंगई,गुंडागर्दी का मामला, खबर चलने के बाद एक्शन में पुलिस, कांग्रेस नेता अफसर अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सचिव है अफसर अंसारी
➡️कुशीनगर- नहर में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा, नहर के बाहर युवक की चप्पल,कपड़े,स्कूटी मिली, युवक की तलाश के लिए पुलिस ने SDRF बुलाई, हाटा कोतवाली के पिडरा की परसा घाट की घटना
➡️मुंबई- मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में कई फैसले,कोऑर्डिनेशन कमेटी,इलेक्शन स्ट्रैटजी कमेटी गठित,14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई,19 सदस्यीय कैम्पेन कमेटी गठित की गई,सोशल मीडिया के लिए 12 सदस्यीय टीम बनी,रिसर्च के लिए 13 सदस्यीय टीम भी बनाई गई.
➡️मुंबई- आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का बयान,लालू यादव ने अटल बिहारी बाजपेयी की तारीफ की, अटल जी जैसा नेता हमने नहीं देखा-लालू यादव
➡️बुलंदशहर- 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, नपा अध्यक्ष, व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामले , शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
➡️मुंबई- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले अखिलेश यादव, ये इंडिया मीट डिस्ट्रेक्ट करने के लिए बोला गया-अखिलेश,वन नेशन वन इलेक्शन केवल धोखा देना है- अखिलेश , हो जाए तो हमसे ज्यादा कौन खुश होगा-अखिलेश
➡️दिल्ली- हॉस्पिटल चेयरमैन डॉ.मैथ्यू सैम्युअल की जमानत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर मैथ्यू सैम्युअल को बड़ी राहत मिली, SC ने डॉक्टर मैथ्यू सैम्युअल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई, SC ने याचिका की कॉपी यूपी सरकार को देने को कहा, फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण के मामले में फरार है डॉ.मैथ्यू
➡️देहरादून- सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक,बैठक में 20 से अधिक प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर,मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रस्तावों की दी जानकारी,10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मुहर,सप्लीमेंट्री बजट को भी बिनेट ने अपनी संस्तुति दी,संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को भी चाइल्डकेयर लीव की सुविधा.
➡️कोटद्वार- अंकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी की बिगड़ी तबीयत, कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलकित आर्य की बिगड़ी तबीयत , कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलकित आर्य को आने लगी उल्टी, कड़ी सुरक्षा के बीच के बेस अस्पताल में किया गया इलाज, इलाज के बाद पुलकित को वापस भेजा गया चमोली जेल
➡️बागेश्वर- कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी चुनाव प्रचार में, आखिर दिनों में मंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतार दिया, मंत्री गणेश जोशी, मंत्री धन सिह रावत कर रहे प्रचार, बागेश्वर उपचुनाव में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे ,बागेश्वर कि जनता वोट देने को तैयार- धन सिंह रावत , उत्तराखंड में रोजगार का पिटारा खुलने वाला है- धन सिंह
➡️टिहरी गढ़वाल- हटाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, व्यापारियों ने नई टिहरी पहुंचकर हुंकार रैली निकाली, डीएम कार्यालय तक हुंकार रैली निकालकर विरोध किया, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को भेजा
➡️देहरादून- पेड़ों के अवैध कटान और अवैध अतिक्रमण का मामला, HC के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने फैसला रखा सुरक्षित, कॉर्बेट नेशनल पार्क में कटान और अतिक्रमण का मामला, मामले का हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
➡️कोटद्वार- अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला, ADJ कोर्ट में 2 गवाहों के बयान हुए दर्ज, वनकर्मी और महिला एसआई के बयान दर्ज
➡️नैनीताल- कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के अवैध कटान मामला, हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, तत्कालीन वन मंत्री,अफसरों पर मिलीभगत का था आरोप, हाईकोर्ट की खंडपीठ ने लिया था स्वतः