उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……19.08.2023

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया, ब्यौरा न देने वालों का सरकार रोकेगी प्रमोशन,  अधिकारियों,कर्मचारियों का रुकेगा प्रमोशन, 31 दिसम्बर तक ब्यौरा देना अनिवार्य है, मानव सम्पदा पोर्टल पर ब्यौरा देना अनिवार्य, मामले में मुख्य सचिव ने दिया निर्देश ब्यौरा न देने वाले डीपीसी में नहीं होंगे शामिल, 1 जनवरी के बाद डीपीसी में नहीं किये जायेंगे शामिल, सभी अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिवों को भेजा आदेश, राज्य सरकार पहले भी आय का ब्यौरा लेती रही है.

➡️लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग से खत्म होंगे हजारों गैरजरूरी पद, बीसीजी टेक्नीशियन,डार्क रूम सहायक पद होंगे खत्म, नान मेडिकल सहायक जैसे कई अन्य पद शामिल हैं, नए जरूरी पदों के सृजन का भेजा गया प्रस्ताव, 3244 नए जरूरी पदों के सृजन का भेजा प्रस्ताव, गैर जरूरी पदों को खत्म किये जाने का हो रहा विरोध.

➡️मेरठ- प्रयागराज में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड का मामला, माफिया अतीक अहमद की बहन के घर की होगी कुर्की, प्रयागराज पुलिस ने आयशा नूरी के घर चस्पा किया नोटिस, प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने चस्पा किये कोर्ट नोटिस, उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी है अतीक की बहन नूरी, केस में नाम आने के बाद से फरार है आरोपी आयशा नूरी, आयशा नूरी का पति डॉ. अखलाक अहमद जेल में बंद है, उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है अखलाक और नूरी, उमेश के हत्यारे गुड्डू मुस्लिम को शरण दी, साजिश की, मेरठ के भवानीनगर में आयशा की कोठी पर नोटिस चस्पा.

➡️मेरठ- सीनियर वकील के सेक्स वीडियो, गैंगरेप कांड मामला, कोर्ट में विवेचक ने पेश की मुकदमे की प्रगति रिपोर्ट, मेरठ के दो बीजेपी नेता भी केस में आरोपी पाये गये, केस में 363 हटाई गयी, IT एक्ट की धारा बढ़ी है, कोर्ट की फटकार के बाद विवेचक की रिपोर्ट आयी, BJP महानगर महामंत्री, राज्यमंत्री दर्जा आरोपी हैं, कई महीने से फरार है आरोपी नेता अरविंद मारवाड़ी,  केस का मुख्यारोपी आरसी गुप्ता जेल में है, BJP नेता अरविंद मारवाड़ी के खिलाफ NBW है, CRPC-82 में कार्रवाई के लिए पुलिस ने की प्रार्थना, कुर्की कार्रवाई को हफ्ते भर से लंबित है कोर्ट में सुनवाई, पुलिस ने अभी तक नहीं किया नेता मारवाड़ी पर इनाम, मारवाड़ी भोज के मालिक नेता की कई अवैध कॉलोनियां, मेरठ के दौराला थाने में दर्ज है नाबालिग से गैंगरेप केस.

➡️बरेली- बरेली में दो छात्रों के विवादित टिप्पणी का मामला, टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध, मुस्लिम समुदाय ने छात्र के घर,थाने का किया घेराव, सीओ,पुलिस कर्मियों से की धक्कामुक्की,गाली गलौज, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छात्र के घर पर किया पथराव, माहौल बिगड़ने पर पीलीभीत से भी बुलानी पड़ी पुलिस, मौके पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने संभाला मोर्चा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल पहुंची, जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर मौजूद, दो समुदायों के छात्रों ने की एक दूसरे पर टिप्पणी, पुलिस ने दोनों छात्रों को किया गिरफ्तार, बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- महिला पार्षदों से चूड़िया का भाव पूछता ईओईओ, किठौर के खिलाफ पार्षदों की शिकायत, कलेक्टर बनने के अफसोस में जनता का शोषण, टैक्स कलेक्शन के नाम पर जनता का उत्पीड़न, ईओ ने कलेक्शन के बहाने डेथ-बर्थ का काम रोका, एडमीशन के लिए छोटे बच्चों के बर्थ सार्टिफिकेट बंद, किठौर नगर पालिका के नये ईओ हैं जयवीर शर्मा, कलेक्ट्रेट में एडीएम से हुई किठौर ईओ की शिकायत.

➡️बरेली- बरेली में चकबंदी लेखपाल का कारनामा, 400 बीघा ग्राम समाज की जमीन को बेचा, ग्राम समाज की खेती की जमीन को बेच डाला, कागजों में हेराफेरी कर किया गड़बड़ झाला, जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी एक्शन नहीं, लेखपाल के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई, खतौनी की फर्जी नकल से बेच डाली जमीन, लोगों ने डीएम से की मामले की शिकायत, मीरगंज के मोहम्मदपुर ग्राम सभा का मामला.

➡️मेरठ- हिंदू बनकर फिरोज ने महिला को दिया धोखा, शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, अपने मकान पर ले जाकर आरोपी ने किया रेप, पीड़ित महिला को मकान में बंधक बनाकर रखा, आरोपी फिरोज के खिलाफ केस दर्ज किया गया, मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके का है मामला.

➡️ग्रेटर नोएडा- स्काई बार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में छापेमारी, आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी, बार में परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब, भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की शराब बरामद, बार मालिक,मैनेजर समेत 4 लोग गिरफ्तार, बिसरख थाना क्षेत्र में चल रहा था बार रेस्टोरेंट.

➡️बरेली- इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज , कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज , हत्या,लूट और घूसखोरी के आरोप में मुकदमा, अप्रेल 2023 में अकरम की मौत के मामले कार्रवाई, बरेली के कैंट थाने में दर्ज हुई एफआईआर.

➡️मैनपुरी-संदिग्ध हालत में छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकता मिला शव, सरकारी क्वार्टर में शव मिलने से मचा हड़कंप, पिता विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है , भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय की घटना.

➡️उन्नाव- उन्नाव में गंगा का दिख रहा रौद्र रूप, गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, खतरे के निशान से कुछ सेंटीमीटर दूर जलस्तर,गंगा के तटवर्ती इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी,नाव के सहारे लोगों का हो रहा आवागमन,डीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, 26 गांव बाढ़ से प्रभावित,राहत सामग्री पहुंचाई जा रही.

➡️हमीरपुर- ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर , गंभीर हालत में कानपुर किया गया रेफर , घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार, सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच- 34 की घटना.

➡️बरेली- नशे में धुत दबंग बबलू यादव ने की फायरिंग , फायरिंग में राहगीर और पड़ोसी को लगी गोली , आरोपी दबंग को किया गिरफ्तार,तमंचा बरामद, बारादरी क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर की घटना

➡️सीतापुर – महाविद्यालय में स्नातक छात्र की पिटाई का मामला ,पुलिस ने गार्ड,डायरेक्टर के विरुद्ध दर्ज किया केस , लखनऊ यूनिवर्सिटी के सीडीसी ने जारी की नोटिस , महोली के केदारनाथ पटेल महाविद्यालय का मामला

➡️कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पानी की टंकी से लटकता मिला युवक का शव, हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका, पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर की घटना.

➡️दिल्ली- महिला पहलवानों से यौन शोषण का मामला, बृजभूषण पर चार्ज फ्रेम करने को लेकर सुनवाई,आज राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले में सुनवाई,पिछली सुनवाई में पुलिस ने कोर्ट को बताया था, ‘बृजभूषण पर केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत’

➡️दिल्ली- 3 IPS अफसरों पर गृह मंत्रालय ने लगाया 5 साल का बैन, 3 IPS अफसरों को नहीं मिलेगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति , अभिषेक जोरवाल, ओम प्रकाश, PS सालुंखे पर बैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, फॉरेन एसाइंमेंट के लिए प्रतिबंध, हरियाणा कैडर के 2011 बैच के IPS अभिषेक जोरवाल, NIA में अभिषेक जोरवाल का डेप्युटेशन रद्द किया गया, हरियाणा कैडर के 2006 बैच के IPS ओम प्रकाश पर बैन, महाराष्ट्र कैडर के 1995 बैच के IPS पीएस सालुंखे पर बैन, BSF और ITBP में DIG और IG पद पर नियुक्त किए गए थे, तीनों आईपीएस अफसरों का डेप्युटेशन रद्द किया गया है

Related Articles

Back to top button