परसपुर / गोंडा : थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मलांव की दलित महिला शान्ती पत्नी फूलचंद ने जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कराए गए शपथ पत्र में शान्ती ने स्थानीय पुलिस सुलह के लिए दबाव बना रही है और फर्जी रिपोर्ट लगा कर मामले को रफा दफा कर दिया है । वहीं आरोपी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है । पीड़ित दलित महिला ने अपने शपथपत्र में कहा है कि 27 जून 2023 की रात में अनूपकुमार पुत्र राजदत्त पांडेय ग्राम पूरे पाण्डेय अंदूपुर थाना परसपुर निवासी रात में उसके पति को मारने की नियत से घर में घुस आया था । आहट पाकर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छत के रास्ते आरोपी भाग गया । इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित जनपद स्तर के जिम्मेदार अफसरों से की गई । जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई मगर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया शान्ती ने अपने शपथपत्र में कहा है कि अगर 5 सितम्बर2023 तक मुकदमा नहीं दर्ज किया जाता है तो परिवार सहित किसी भी कार्य दिवस में मुख्यमंत्री आवास के आसपास आत्मदाह करेंगी ।
Check Also
Close
-
गोंडा : अपहरण का पुलिस ने किया मुकदमा दर्जOctober 18, 2023