GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : गैर समुदाय के कुछ लड़कों की दबंगई से परेशान पुजारी ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा एवं न्याय की गुहार

परसपुर / गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौरीगंज स्थित राम जानकी मन्दिर सरयू नदी के घाट पर कुछ महिलाएं स्नान कर रही थीं तभी समीप में बने पुल पर कुछ गैर समुदाय के लड़के आए जो सिगरेट पीते हुए महिलाओं पर कंकड़ फेंकते हुये अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे । मन्दिर के पुजारी महन्त गोकरण दास जी ने बताया कि आए दिन गैर समुदाय के कुछ लड़के आकर पुल पर खड़े होते हैं।स्नान कर रही महिलाओं,लड़कियों पर सीटी बाजी करते हुए अभद्र टिप्पणियां करते हैं।हमने दो लडकों को भेजा कि जाओ समझाकर भेज दो,तो वो लड़के उस समय चले गए बाद में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शोएब आलम उर्फ सुग्गू लगभग सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम लड़कों के साथ आकर पुल पर खड़े होकर हिंदुओं को गाली देने लगा,तथा पुजारी को जान से मारने की धमकी दी । पुजारी ने कहा कि हमने थाना परसपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर प्रशासन से मांग करते हैं कि अमन चैन व शान्ति बनी रहे तथा हमारी जान-माल की सुरक्षा हो । हम उनकी तरफ़ नहीं जाते हैं तो वो लोग भी इधर आकर शान्ति भंग न करें।जिसके लिये प्रशासन से मंदिर परिसर व हिन्दू महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की जाये।

Related Articles

Back to top button