करनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

परसपुर गोण्डा : थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम टेंगनहा निवासिनी मीरा पुत्री श्रीराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों को दहेज में भैंस व मोटरसाइकिल न मिलने का कारण पीड़िता को प्रताड़ित करते हुये मारते पीटते है तथा उसके मां बाप को गाली गलौज देते हुये जान माल की धमकी देते है।पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश व पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सुनील,जेठ नन्दकिशोर, चचेरे ससुर राजेश,ननद भूमि व सास के खिलाफ धारा 498ए/323/504/506 तथा 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत पाँच लोंगो के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को सौंप दी गयी है।